ETV Bharat / state

संजीत यादव हत्याकांड: सीएम ने एएसपी अपर्णा समेत 4 को सस्पेंड किया - आईपीएस अफसर अपर्णा गुप्ता

कानपुर के लैब टेक्नीशियन संजीत यादव की अपहरण के बाद हत्या मामले में एएसपी अपर्णा गुप्ता और सीओ मनोज कुमार को भी सीएम योगी ने निलंबित कर दिया गया है.

crime in kanpu
कानपुर किडनैपिंग-मर्डर केस में 4 अफसर सस्पेंड.
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 1:46 PM IST

लखनऊ: कानपुर के लैब टेक्नीशियन संजीत यादव की अपहरण के बाद हत्या मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर अपहरण कांड में आईपीएस अफसर अपर्णा गुप्ता समेत चार लोगों को निलंबित कर दिया है. इस प्रकरण को लेकर थाना अध्यक्ष रणजीत राय, चौकी इंचार्ज राजेश कुमार को विवेचना करने में लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया है. शासन ने एसपी अपर्णा गुप्ता और सीओ मनोज कुमार को भी निलंबित किया है. पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच के लिए डीजीपी मुख्यालय से अपर पुलिस महानिदेशक बीपी जोगदंड को कानपुर भेजने के निर्देश दिए गए हैं.

कानपुर अपहरण कांड को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह ही अधिकारियों पर कार्रवाई करने के संकेत दिए थे. उन्होंने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कड़ी फटकार लगाई थी. गृह विभाग से इस पूरे प्रकरण पर रिपोर्ट भी तलब की थी और कहा था कि इसमें जिस भी स्तर पर लापरवाही की गई हो, जो भी अधिकारी दोषी हों, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. कुछ ही घंटे बाद एसपी अपर्णा गुप्ता समेत चार लोगों को निलंबित कर दिया गया है.

लखनऊ: कानपुर के लैब टेक्नीशियन संजीत यादव की अपहरण के बाद हत्या मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर अपहरण कांड में आईपीएस अफसर अपर्णा गुप्ता समेत चार लोगों को निलंबित कर दिया है. इस प्रकरण को लेकर थाना अध्यक्ष रणजीत राय, चौकी इंचार्ज राजेश कुमार को विवेचना करने में लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया है. शासन ने एसपी अपर्णा गुप्ता और सीओ मनोज कुमार को भी निलंबित किया है. पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच के लिए डीजीपी मुख्यालय से अपर पुलिस महानिदेशक बीपी जोगदंड को कानपुर भेजने के निर्देश दिए गए हैं.

कानपुर अपहरण कांड को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह ही अधिकारियों पर कार्रवाई करने के संकेत दिए थे. उन्होंने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कड़ी फटकार लगाई थी. गृह विभाग से इस पूरे प्रकरण पर रिपोर्ट भी तलब की थी और कहा था कि इसमें जिस भी स्तर पर लापरवाही की गई हो, जो भी अधिकारी दोषी हों, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. कुछ ही घंटे बाद एसपी अपर्णा गुप्ता समेत चार लोगों को निलंबित कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.