लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट को नई गति देने के लिए गति शक्ति अभियान की शुरुआत की है. पीएम मोदी की मंशा के अनुरूप उनके मार्गदर्शन में निवेश के लिए प्रदेश में कई कार्य किए गए हैं. इज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश पहले 14 स्थान पर था, जो आज दूसरे स्थान पर आ चुका है. उक्त बातें मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित गति शक्ति अभियान कार्यक्रम के दौरान कही.
वहीं, इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने को देश भर से प्रतिनिधि आए हैं. मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने भी कांफ्रेंस में भाग ले रहे लोगों को संबोधित किया. उत्तर प्रदेश आज देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ रहा है. 2017 में जब हमारी सरकार आई थी तो प्रदेश का वार्षिक बजट केवल दो लाख करोड़ था.
हमने प्रदेश के रिसोर्सेस को बढ़ाया और प्रदेश के अन्य कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया है. प्रदेश की बेहतर कानून-व्यवस्था ने इसमें एक बड़ा योगदान दिया है. साढ़े 4 साल में एक भी दंगा नही हुआ. उत्तर प्रदेश में चली आ रही विसंगतियों को जो उत्तर प्रदेश के विकास में बाधा को दूर करने का प्रयास किया गया. प्रदेश में निवेश के लिए सिंगल विंडो प्लेटफार्म बनाया गया है। जिसके माध्यम से हम 340 सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले खास तौर पर राज्यों में देखने को मिलता था कि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को लेकर कोई स्कीम बनी तो उसकी स्पीड केचुए के चाल सी होती थी. मगर अब ऐसा नहीं है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल को एक नई अर्थव्यवस्था देने में अहम भूमिका निभाएगा.
उत्तर प्रदेश सरकार दूसरे एक्सप्रेस-वे को दिसंबर तक पूरा करने जा रही है, जो बुंदेलखंड क्षेत्र को देने जा रही है. खैर, बुंदेलखंड को उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे पिछड़ा क्षेत्र माना जाता था. आज दिल्ली से मेरठ तक जाने के लिए महज 45 मिनट लगते हैं. पहले दिल्ली से मेरठ तक जाने के लिए 3 से 4 घंटे लगते थे.
इसे भी पढ़ें -अब नहीं टूटेगा यूपी का ये सियासी रिकॉर्ड! नहीं जानते होंगे आप
गंगा एक्सप्रेस-वे की शुरुआत होने जा रही है और इसी महीने प्रधानमंत्री जी से इसकी शुरुआत कर सकते हैं. 2017 से लेकर 2021 तक हम एक्सप्रेस-वे पर काम कर रहे हैं. जिसमें से एक कंप्लीट हो चुका है और दूसरा कंप्लीट होने जा रहा है. बाकी एक्सप्रेस-वे पर युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है.
2017 से पहले उत्तर प्रदेश में केवल दो एयरपोर्ट थे. आज उत्तर प्रदेश में 9 एयरपोर्ट काम कर रहे हैं. 11 एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश में काम चल रहा है. सोनभद्र, सहारनपुर, मुरादाबाद में भी तैयारी है. जल्द ही उत्तर प्रदेश के पास 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होंगे.कानपुर में मेट्रो शुरू होने जा रही है. आगरा में मेट्रो का काम चल रहा है। और गोरखपुर में भी मेट्रो के अनुमति मिल चुकी है. हमारे सरकार बनने के 1 साल के अंदर इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप