लखनऊः बीते शनिवार को सपा की ओर से जारी की गई प्रत्याशियों की सूची को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सपा ने दंगाइयों को टिकट बांट दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सबका साथ, सबका विकास अभियान के तहत सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए प्रत्याशी घोषित किए हैं.
उन्होंने कहा कि बीजेपी की ओर से कल जो सूची जारी की गई थी वह एक सामाजिक समरसता की प्रतीक थी. इस सूची में विभिन्न तबकों को प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया गया. बीजेपी प्रत्याशियों की सूची सबका साथ, सबका विकास के नारे को सार्थक करती हुई दिखाई देती है.
ये भी पढ़ेंः सपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान, कहा- सूबे में बनाएंगे पूर्ण बहुमत से सपा सरकार
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी की गई सूची में सभी ने देखा है कि कैराना में हिंदू व्यापारियों के पलायन के जिम्मेदारों को टिकट दिया गया. मुजफ्फरनगर के दंगाइयों को टिकट दिया गया. पहली सूची में बुलंदशहर व अन्य शहरों के हिस्ट्रीशीटर को टिकट देना समाजवादी पार्टी का सामाजिक न्याय नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप