ETV Bharat / state

अस्पतालों में बढ़ाए जाएं आईसीयू बेड, दवाई और ऑक्सीजन की हो उपलब्धता: सीएम योगी - सीएम योगी आदित्यनाथ

राजधानी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर रविवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम ने अस्पतालों में कोविड-19 के लिए आईसीयू के बेड्स बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं.

lucknow news
सीएम योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 6:59 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अस्पतालों में कोविड-19 के लिए आईसीयू के बेड्स बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में दवाई और ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनपद प्रयागराज, कानपुर नगर, लखनऊ और गोरखपुर में विशेष सतर्कता अपनाए जाने की आवश्यकता है. इन जनपदों में काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया जाए. सीएम ने कहा कि इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर की कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने और इससे बचाव व उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका है. सभी जनपदों में इनकी सेवाओं को और बेहतर बनाते हुए संचालित किया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से कोविड-19 और यातायात के नियमों के सम्बन्ध में लोगों को व्यापक रूप से जागरूक किया जाय. उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सतर्कता, बचाव और जागरूकता जरूरी है. इसके लिए प्रमुख स्थानों और चौराहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम निरन्तर एक्टिव रहें.

धान खरीद की तैयारियां सुनिश्चित करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि धान की खरीद एक अक्टूबर से होनी है, इसके दृष्टिगत सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं. धान क्रय केन्द्र सुचारू रूप से संचालित किए जाएं. सीएम ने निर्देश दिए हैं कि यह देखा जाए कि किसानों को कोई परेशानी न हो. सीएम ने धान क्रय के सम्बन्ध में राइस मिलर्स के साथ बैठक किए जाने के निर्देश कृषि उत्पादन आयुक्त को दिए.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अस्पतालों में कोविड-19 के लिए आईसीयू के बेड्स बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में दवाई और ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनपद प्रयागराज, कानपुर नगर, लखनऊ और गोरखपुर में विशेष सतर्कता अपनाए जाने की आवश्यकता है. इन जनपदों में काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया जाए. सीएम ने कहा कि इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर की कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने और इससे बचाव व उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका है. सभी जनपदों में इनकी सेवाओं को और बेहतर बनाते हुए संचालित किया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से कोविड-19 और यातायात के नियमों के सम्बन्ध में लोगों को व्यापक रूप से जागरूक किया जाय. उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सतर्कता, बचाव और जागरूकता जरूरी है. इसके लिए प्रमुख स्थानों और चौराहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम निरन्तर एक्टिव रहें.

धान खरीद की तैयारियां सुनिश्चित करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि धान की खरीद एक अक्टूबर से होनी है, इसके दृष्टिगत सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं. धान क्रय केन्द्र सुचारू रूप से संचालित किए जाएं. सीएम ने निर्देश दिए हैं कि यह देखा जाए कि किसानों को कोई परेशानी न हो. सीएम ने धान क्रय के सम्बन्ध में राइस मिलर्स के साथ बैठक किए जाने के निर्देश कृषि उत्पादन आयुक्त को दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.