ETV Bharat / state

सीएम ने दिए लखनऊ, कानपुर व प्रयागराज में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के निर्देश - सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ, कानपुर नगर व प्रयागराज में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

cm yogi adityanath
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 4:56 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ, कानपुर नगर और प्रयागराज में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में वृद्धि किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने में इस कार्य की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसलिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की कार्रवाई सुव्यवस्थित एवं प्रभावी ढंग से संचालित की जाए.

'लोगों को किया जाए जागरूक'
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार जनता को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने और कोविड-19 की बेहतर उपचार व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है. इस उद्देश्य के साथ प्रदेश सरकार रणनीति बनाकर कार्य कर रही है. सीएम ने कहा कि कोरोना के प्रति लोगों को सतत् जागरूक किया जाए. सीएम ने निर्देश दिया कि एल-2 और एल-3 कोविड चिकित्सालय में बेड्स की संख्या में वृद्धि की कार्रवाई लगातार की जाए.

'सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से किया जाय संवाद'
मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को कोविड के दृष्टिगत प्रशिक्षण देकर कोविड अस्पतालों में मैन पावर बढ़ाने की कार्रवाई में तेजी लाई जाए. चिकित्सा कर्मियों को मेडिकल संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए उन्हें पीपीई किट, ग्लब्स, मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाए. होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों से सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से भी संवाद किया जाए. नियमित रूप से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाए, कोई कमी होने पर सम्बंधित को सूचित भी किया जाए.

सीएम ने उद्यमियों तथा निवेशकों के प्रकरणों के समय बद्ध निस्तारण पर बल देते हुए उन्होंने उद्योग बंधु की बैठक को शीघ्र बुलाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वह इस बैठक में उद्यमियों से संवाद स्थापित करते हुए उनका फीडबैक प्राप्त करेंगे.

'टीकाकरण के लिए चलाएं अभियान'
सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश पुलिस फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी के निर्माण के संबंध में सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने पशुओं के टीकाकरण के लिए अभियान चलाने के लिए भी कहा है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जीएसटी के माध्यम से राजस्व वृद्धि के निर्देश भी दिए हैं. सीएम ने कहा कि इसके लिए ठोस कार्य योजना तैयार कर कार्य किया जाए.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ, कानपुर नगर और प्रयागराज में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में वृद्धि किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने में इस कार्य की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसलिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की कार्रवाई सुव्यवस्थित एवं प्रभावी ढंग से संचालित की जाए.

'लोगों को किया जाए जागरूक'
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार जनता को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने और कोविड-19 की बेहतर उपचार व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है. इस उद्देश्य के साथ प्रदेश सरकार रणनीति बनाकर कार्य कर रही है. सीएम ने कहा कि कोरोना के प्रति लोगों को सतत् जागरूक किया जाए. सीएम ने निर्देश दिया कि एल-2 और एल-3 कोविड चिकित्सालय में बेड्स की संख्या में वृद्धि की कार्रवाई लगातार की जाए.

'सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से किया जाय संवाद'
मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को कोविड के दृष्टिगत प्रशिक्षण देकर कोविड अस्पतालों में मैन पावर बढ़ाने की कार्रवाई में तेजी लाई जाए. चिकित्सा कर्मियों को मेडिकल संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए उन्हें पीपीई किट, ग्लब्स, मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाए. होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों से सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से भी संवाद किया जाए. नियमित रूप से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाए, कोई कमी होने पर सम्बंधित को सूचित भी किया जाए.

सीएम ने उद्यमियों तथा निवेशकों के प्रकरणों के समय बद्ध निस्तारण पर बल देते हुए उन्होंने उद्योग बंधु की बैठक को शीघ्र बुलाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वह इस बैठक में उद्यमियों से संवाद स्थापित करते हुए उनका फीडबैक प्राप्त करेंगे.

'टीकाकरण के लिए चलाएं अभियान'
सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश पुलिस फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी के निर्माण के संबंध में सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने पशुओं के टीकाकरण के लिए अभियान चलाने के लिए भी कहा है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जीएसटी के माध्यम से राजस्व वृद्धि के निर्देश भी दिए हैं. सीएम ने कहा कि इसके लिए ठोस कार्य योजना तैयार कर कार्य किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.