लखनऊ : देश में बुधवार को कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित किया. कार्यक्रम से पहले शहीद स्मारक स्थल में सीएम योगी, मंत्री एके शर्मा, सुरेश खन्ना सहित अन्य लोगों ने शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि भारत माता के वीर सपूतों को नमन करता हूं. जिन्होंने कारगिल युद्ध में अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि विषम परिस्थितियों में मई 1999 में युद्ध लड़ा गया और 26 जुलाई को समाप्त करके भारत की धरती से खदेड़ने का काम किया था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज नए भारत के रूप में पीएम मोदी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं. आज नक्सलवाद और घुसपैठ की कोई जगह नहीं है. देश के विकास के केंद्र और राज्य सरकार के साथ ही प्रत्येक नागरिक प्रयासरत है. देश की आंतरिक या बाह्य सुरक्षा के लिए जो भी जवान बलिदान देते हैं उसका कोई मूल्य नहीं है. उन्होंने कहा कि आज कोई भी जवान शहीद होता है तो राज्य सरकार उस परिवार को 50 लाख व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी के साथ एक जगह को उस शहीद के नाम से रखा जाता है. सीएम ने कहा कि मैं सभी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. इस मौके पर मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, मेयर सुषमा खर्कवाल सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे. इस अवसर पर शहीद कैप्टन मनोज पांडेय के पिता गोपीचंद पांडेय, शहीद मेजर रितेश शर्मा के पिता सत्य प्रकाश शर्मा समेत कई शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया.