ETV Bharat / state

अखंड भारत के समर्थक थे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जीः योगी

जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज जयंती हैं. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अखंड भारत के समर्थक थे.

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और सीएम योगी.
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और सीएम योगी.
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 10:43 AM IST

Updated : Jul 6, 2021, 12:03 PM IST

लखनऊः बीजेपी आज अपने नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120वीं जयंती मना रही है. हजरतगंज स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में मंगलवार पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. श्यामा प्रसाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी. पुष्पांजलि कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ सिंह, मंत्री स्वाति सिंह, महापौर संयुक्ता भाटिया शामिल रही.

पुष्पांजलि कार्यक्रम के मौके पर सीएम योगी ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अखंड भारत के समर्थक थे. वह भारत माता के महान सपूत थे. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी तुष्टीकरण के खिलाफ थे. उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने परिकल्पना थी कि एक देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान नहीं रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने उनके सपने को साकार रूप दिया है. उन्होंने कहा, देश के विकास, भारत की अखंडता के लिए, शिक्षा जगत में श्यामा प्रसाद मुखर्जी योगदान के लिए हम प्रदेशवासियों की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मां भारती के अमर सपूत, भारत की एकता, अस्मिता और अखंडता हेतु अपने प्राणों का बलिदान देने वाले प्रखर राष्ट्रवादी राजनेता और विचारक थे. सीएम ने कहा कि महान शिक्षाविद्, जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष तथा हमारे पथ प्रदर्शक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनकी पावन स्मृतियों को कोटिशः नमन. बता दें कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1951 में जनसंघ की स्थापना की थी. जो आगे चलकर वर्ष 1980 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बनी.

इसे भी पढ़ें- ब्लॉक प्रमुख चुनाव 2021ः भाजपा की तैयारी पूरी, ज्यादा से ज्यादा सीट जीतने की कोशिश

सीएम योगी ने कहा कि भारत की अखंडता को लेकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना बलिदान दिया. डॉ. श्यामा प्रसाद जी की एक भारत के बारे में जो संकल्पना थी वो साकार हो रही है. डॉ. मुखर्जी के सपनों का भारत प्रधानमंत्री नेतृत्व में एक मिसाल पेश कर रहा है. सीएम ने कहा कि मुखर्जी जी के सपने को पूरा किया गया. जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाई गई.

लखनऊः बीजेपी आज अपने नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120वीं जयंती मना रही है. हजरतगंज स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में मंगलवार पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. श्यामा प्रसाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी. पुष्पांजलि कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ सिंह, मंत्री स्वाति सिंह, महापौर संयुक्ता भाटिया शामिल रही.

पुष्पांजलि कार्यक्रम के मौके पर सीएम योगी ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अखंड भारत के समर्थक थे. वह भारत माता के महान सपूत थे. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी तुष्टीकरण के खिलाफ थे. उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने परिकल्पना थी कि एक देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान नहीं रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने उनके सपने को साकार रूप दिया है. उन्होंने कहा, देश के विकास, भारत की अखंडता के लिए, शिक्षा जगत में श्यामा प्रसाद मुखर्जी योगदान के लिए हम प्रदेशवासियों की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मां भारती के अमर सपूत, भारत की एकता, अस्मिता और अखंडता हेतु अपने प्राणों का बलिदान देने वाले प्रखर राष्ट्रवादी राजनेता और विचारक थे. सीएम ने कहा कि महान शिक्षाविद्, जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष तथा हमारे पथ प्रदर्शक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनकी पावन स्मृतियों को कोटिशः नमन. बता दें कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1951 में जनसंघ की स्थापना की थी. जो आगे चलकर वर्ष 1980 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बनी.

इसे भी पढ़ें- ब्लॉक प्रमुख चुनाव 2021ः भाजपा की तैयारी पूरी, ज्यादा से ज्यादा सीट जीतने की कोशिश

सीएम योगी ने कहा कि भारत की अखंडता को लेकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना बलिदान दिया. डॉ. श्यामा प्रसाद जी की एक भारत के बारे में जो संकल्पना थी वो साकार हो रही है. डॉ. मुखर्जी के सपनों का भारत प्रधानमंत्री नेतृत्व में एक मिसाल पेश कर रहा है. सीएम ने कहा कि मुखर्जी जी के सपने को पूरा किया गया. जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाई गई.

Last Updated : Jul 6, 2021, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.