ETV Bharat / state

सीएम योगी ने धनतेरस के दिन प्रदेश भर में की कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत - kanya sumangla yojna

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धनतेरस के अवसर पर शुक्रवार के दिन पूरे प्रदेश में कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत कर दी है. इस योजना के तहत बालिकाओं के जन्म से लेकर स्नातक स्तर तक की पढ़ाई के दौरान तक में छह चरणों में कुल 15000 रुपये देने का प्रावधान किया गया है.

सीएम योगी ने की कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत.
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 11:43 PM IST

मऊ में हुई कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत
मऊः जिले के नगर पालिका कम्युनिटी हॉल में कार्यक्रम आयोजित कर कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की गई. नवनिर्वाचित घोसी विधानसभा के बीजेपी विधायक विजय राजभर ने कन्या सुंमगला योजना पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्क है. इस योजना का मुख्य मकसद भ्रूण हत्या को रोकना, बाल विवाह को रोकना और लिंगानुपात को बराबर रखना है. जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि कन्या सुमंगला योजना के माध्यम से सरकार आर्थिक मदद देने का काम कर रही है. जिससे समाज में बढ़ रहे लिंगानुपात को रोका जा सके. इसके अलावा जो भ्रूण हत्याएं हो रही हैं उसको रोकने का काम हो साथ ही बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोका जा सके.

मऊ में हुई कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत.
जन्म से स्नातक तक के लिए योजनागोरखपुरः जिले के एनेक्सी भवन में कन्या सुमंगला योजना की औपचारिक शुरुआत की गई. इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित करने के साथ प्रमाण पत्र दिया गया. जिले में इस योजना के लिए अभी तक 8 हजार 5 सौ लोगों द्वारा आवेदन किया जा चुका है. जल्द ही सभी के खातों में ऑनलाइन प्रोत्साहन राशि डाल दी जाएगी. प्रदेश सरकार में महिला समाज कल्याण अनुसूचित जाति व जन कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि कन्या सुमंगला योजना को बेटी के जन्म होने से लेकर उसके स्नातक तक की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुरुआत की है.
जन्म से स्नातक तक के लिए योजना.
भ्रूण हत्या को खत्म करने के लिए कन्या सुमंगलाललितपुरः जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में राज्य मंत्री,सदर विधायक और जिलाधिकारी समेत जिले के सभी आलाधिकारी मौजूद रहे. वहीं इस योजना के अंतर्गत आवेदनकर्ताओं को रजिस्ट्रेशन पत्र और मेधावी छात्राओं को पुरुस्कार वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.वही प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा को समाप्त करने और परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई है.
भ्रूण हत्या को खत्म करने के लिए कन्या सुमंगला.

छात्राओं को पांच हजार रुपये का पुरस्कार
हरदोईः
योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं हरदोई जिले के प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने भाजपा सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का जिले में शुभारम्भ किया. सतीश महना ने कई बेटियों को प्रमाण पत्र देकर तथा इंटर और हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में उच्च स्थान पाने वाली कई छात्राओ को पांच हजार रुपये का पुरस्कार भी देकर सम्मानित किया. उन्होंने बताया कि योगी सरकार बेटियों के विकास के लिए कटिबद्ध है.

हरदोई में कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत.
500 बालिकाओं को दिया गया स्वीकृति पत्रसोनभद्रः बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी दो दिवसीय दौरे पर सोनभद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की जिले में शुरुआत की. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 500 बालिकाओं को स्वीकृत पत्र प्रदान किया गया. इस दौरान सोनभद्र के तीन विधायक और सांसद सहित भाजपा के कार्यकर्ता और अन्य लोग उपस्थित रहे. डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि इस योजना से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में पंख लगेगा और लोग बेटियों को बेटों की तरह देखेंगे. यह योजना उत्तर प्रदेश शासन की ड्रीम प्रोजेक्ट योजना है जो बेटियों के उत्थान में और उनको आगे बढ़ाने में मदद करेगी.
500 बालिकाओं को दिया गया स्वीकृत पत्र.
सीएम की प्राथमिकता वाली योजना की शुरुआतमुजफ्फरनगरः प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने जिले में कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ करते हुए पात्र बालिकाओं को चेक देकर प्रोत्साहित किया. इस दौरान वे 31 पात्र बालिकाओं को योजना के तहत चेक दिये. इस मौके पर डीएम शैल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. चेतन चौहान ने कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाली योजनाओं में शामिल है. इस महत्वाकांक्षी योजना से प्रदेश में बालिकाओं के विकास को बल मिलेगा. मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत बालिकाओं को ग्रेजुएशन तक की पढ़ायी के ​लिए छह चरणों में 15 हजार रूपये दिये जाएंगे.
सीएम की प्राथमिकता वाली योजना की शुरुआत.

मिर्जापुरः जिले में कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत आज कैबिनेट मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने की. इस योजना का लाभ जन्म से लेकर स्नातक तक के बेटियों को मिलेगा. जिलेभर से आए पंजीकृत लाभार्थियों को मंत्री ने प्रमाण पत्र भी सौंपा.

मिर्जापुर में कन्या सुमंगला योजना.
जानें कब कितना मिलेगी राशिपहली राशि बालिका के जन्म के समय 2000 रुपए. दूसरी बालिका के 1 वर्ष तक पूर्ण टीकाकरण के बाद 1000 रुपये. तीसरी कक्षा 1 में दाखिले के बाद 2000 रुपये. चौथी छठवीं में प्रवेश के बाद 2000 रुपये. पाचवीं कक्षा 9 में दाखिले के बाद 3000 रुपये. छठवें चरण में ऐसी बालिकाएं जिन्होंने इंटर करने के बाद स्नातक या फिर 2 वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो तो एकमुश्त 5000 रुपये सरकार देगी.

मऊ में हुई कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत
मऊः जिले के नगर पालिका कम्युनिटी हॉल में कार्यक्रम आयोजित कर कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की गई. नवनिर्वाचित घोसी विधानसभा के बीजेपी विधायक विजय राजभर ने कन्या सुंमगला योजना पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्क है. इस योजना का मुख्य मकसद भ्रूण हत्या को रोकना, बाल विवाह को रोकना और लिंगानुपात को बराबर रखना है. जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि कन्या सुमंगला योजना के माध्यम से सरकार आर्थिक मदद देने का काम कर रही है. जिससे समाज में बढ़ रहे लिंगानुपात को रोका जा सके. इसके अलावा जो भ्रूण हत्याएं हो रही हैं उसको रोकने का काम हो साथ ही बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोका जा सके.

मऊ में हुई कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत.
जन्म से स्नातक तक के लिए योजनागोरखपुरः जिले के एनेक्सी भवन में कन्या सुमंगला योजना की औपचारिक शुरुआत की गई. इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित करने के साथ प्रमाण पत्र दिया गया. जिले में इस योजना के लिए अभी तक 8 हजार 5 सौ लोगों द्वारा आवेदन किया जा चुका है. जल्द ही सभी के खातों में ऑनलाइन प्रोत्साहन राशि डाल दी जाएगी. प्रदेश सरकार में महिला समाज कल्याण अनुसूचित जाति व जन कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि कन्या सुमंगला योजना को बेटी के जन्म होने से लेकर उसके स्नातक तक की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुरुआत की है.
जन्म से स्नातक तक के लिए योजना.
भ्रूण हत्या को खत्म करने के लिए कन्या सुमंगलाललितपुरः जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में राज्य मंत्री,सदर विधायक और जिलाधिकारी समेत जिले के सभी आलाधिकारी मौजूद रहे. वहीं इस योजना के अंतर्गत आवेदनकर्ताओं को रजिस्ट्रेशन पत्र और मेधावी छात्राओं को पुरुस्कार वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.वही प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा को समाप्त करने और परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई है.
भ्रूण हत्या को खत्म करने के लिए कन्या सुमंगला.

छात्राओं को पांच हजार रुपये का पुरस्कार
हरदोईः
योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं हरदोई जिले के प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने भाजपा सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का जिले में शुभारम्भ किया. सतीश महना ने कई बेटियों को प्रमाण पत्र देकर तथा इंटर और हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में उच्च स्थान पाने वाली कई छात्राओ को पांच हजार रुपये का पुरस्कार भी देकर सम्मानित किया. उन्होंने बताया कि योगी सरकार बेटियों के विकास के लिए कटिबद्ध है.

हरदोई में कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत.
500 बालिकाओं को दिया गया स्वीकृति पत्रसोनभद्रः बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी दो दिवसीय दौरे पर सोनभद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की जिले में शुरुआत की. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 500 बालिकाओं को स्वीकृत पत्र प्रदान किया गया. इस दौरान सोनभद्र के तीन विधायक और सांसद सहित भाजपा के कार्यकर्ता और अन्य लोग उपस्थित रहे. डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि इस योजना से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में पंख लगेगा और लोग बेटियों को बेटों की तरह देखेंगे. यह योजना उत्तर प्रदेश शासन की ड्रीम प्रोजेक्ट योजना है जो बेटियों के उत्थान में और उनको आगे बढ़ाने में मदद करेगी.
500 बालिकाओं को दिया गया स्वीकृत पत्र.
सीएम की प्राथमिकता वाली योजना की शुरुआतमुजफ्फरनगरः प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने जिले में कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ करते हुए पात्र बालिकाओं को चेक देकर प्रोत्साहित किया. इस दौरान वे 31 पात्र बालिकाओं को योजना के तहत चेक दिये. इस मौके पर डीएम शैल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. चेतन चौहान ने कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाली योजनाओं में शामिल है. इस महत्वाकांक्षी योजना से प्रदेश में बालिकाओं के विकास को बल मिलेगा. मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत बालिकाओं को ग्रेजुएशन तक की पढ़ायी के ​लिए छह चरणों में 15 हजार रूपये दिये जाएंगे.
सीएम की प्राथमिकता वाली योजना की शुरुआत.

मिर्जापुरः जिले में कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत आज कैबिनेट मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने की. इस योजना का लाभ जन्म से लेकर स्नातक तक के बेटियों को मिलेगा. जिलेभर से आए पंजीकृत लाभार्थियों को मंत्री ने प्रमाण पत्र भी सौंपा.

मिर्जापुर में कन्या सुमंगला योजना.
जानें कब कितना मिलेगी राशिपहली राशि बालिका के जन्म के समय 2000 रुपए. दूसरी बालिका के 1 वर्ष तक पूर्ण टीकाकरण के बाद 1000 रुपये. तीसरी कक्षा 1 में दाखिले के बाद 2000 रुपये. चौथी छठवीं में प्रवेश के बाद 2000 रुपये. पाचवीं कक्षा 9 में दाखिले के बाद 3000 रुपये. छठवें चरण में ऐसी बालिकाएं जिन्होंने इंटर करने के बाद स्नातक या फिर 2 वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो तो एकमुश्त 5000 रुपये सरकार देगी.
Intro:एंकर-- यूपी के हरदोई में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं हरदोई जिले के प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने भाजपा सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारम्भ किया साथ ही कई बेटियों को प्रमाण पत्र देकर किया तथा इंटर व हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में उच्च स्थान पाने वाली कई छात्राओ को पाँच हजार रुपये का पुरस्कार भी मुख्यमंत्री की योजना के तहत देकर छात्राओं का सम्मान किया गया।Body:Vo-- हरदोई में कस्बा मल्लावां में आयोजित कन्या सुमंगला योजना के तहत किए गए कार्यक्रम के दौरान कस्बे के एक गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना मंत्री औद्योगिक विकास ने की इस मौके पर शुरुआत करते हुए रूबी, इफरा नाज, महक, रक्षा, खुशबू, इशिता, मानवी देबी, अनुराधा,सहित 20 बालिकाओ को प्रथम क़िस्त के रूप में दो हजार रुपये के प्रमाण पत्र दिए। इसके साथ ही इंटर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान पाने वाली छात्रा , शीतल वर्मा, लुबना खातून, प्रतिभा पांडेय, नसरीन खातून, शिवांगी मिश्रा, निष्ठा पटेल, महक गुप्ता, समेत 11 छात्रा व हाई स्कूल में उत्कृष्ट स्थान पाने वाली मुश्कान पटेल, अंजलि मिश्रा, आक्रति सिंह, मुश्कान त्रिवेदी, गरिमा पटेल, शालू पटेल समेत 12 छात्राओ को पाँच पाँच हजार रुपये के प्रमाण पत्र वितरित किये इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने में महिलाओं का विशेष योगदान रहा है।आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़कर देश का नाम रोशन कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी जी मंशा के अनुरूप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर हम सभी को ध्यान देना चाहिए। यही बेटियां आगे चलकर देश व समाज को एक नई दिशा देने का काम करेगी । हमारे समाज मे बच्चियों को देबी का स्वरूप माना जाता है। भ्रूण हत्या करने वालो पर सरकार तो कार्यवाही करती ही है। ऐसे लोगो को भगवान भी सजा देते है।
स्पीच-- सतीश महाना कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकारConclusion:Voc--इस योजना के तहत गरीब बेटियां पढ़ लिखकर आगे बढ़ सकेगी। योजना के तहत स्नातक की पढ़ाई तक प्रत्येक छात्रा को 16 हजार रुपये का लाभ दिया जाएगा इस योजना में अब तक 17000 रजिस्ट्रेशन किए जाने से हरदोई जनपद का प्रदेश में तीसरा स्थान है। योजना के शुभारंभ होने के पूर्व प्रभारी मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर मिश्रिख लोकसभा सांसद अशोक रावत, जयप्रकाश रावत, विधायक नितिन अग्रवाल, रजनी तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अलका गुप्ता, सीडीओ निधि गुप्ता ,वत्स, सीएमओ ऐ के रावत, अशोक सिंह, के वी सिंह, एसडीएम रामविलास यादव तथा क्षेत्राधिकारी यस आर कुशवाहा आदि कई लोग मौजूद रहे।
आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.