लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीर बीमारियों से ग्रसित विभिन्न जिलों के 701 व्यक्तियों को 10 करोड़ 83 लाख 52 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है. यह आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दी गई है. राज्य सरकार के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 1 नवंबर से 7 नवंबर के बीच 392 लाभार्थियों को 6 करोड़ 11 लाख 17 हजार और 8 नवंबर से 14 नवंबर के दौरान 309 लाभार्थियों को चार करोड़ 72 लाख 35 हजार रुपये दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: एलडीए में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर केशव मौर्य ने सीएम योगी को लिखा पत्र
इस प्रकार 1 से 14 नवंबर के बीच कुल 10 करोड़ 83 लाख 52 हजार रुपये की 701 व्यक्तियों को आर्थिक सहायता दी गई है. लाभार्थियों में आजमगढ़ के मास्टर अब्दुल अलीम, अंबेडकर नगर के रामनयन, रायबरेली के अखिलेश प्रताप सिंह और कानपुर नगर के अपूर्व सचान आदि शामिल हैं. लाभार्थियों में अधिकतर कैंसर, हृदय, किडनी और लीवर से संबंधित बीमारियों से ग्रसित हैं.