ETV Bharat / state

CM योगी की प्राथमिकता में 'स्कूल चलो अभियान', टीम 9 को दिए खास निर्देश - स्कूल चलो अभियान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना प्रबंधन व अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर टीम 9 के साथ बैठक की. सीएम ने कहा कि सरकार का प्रयास होगा कि प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय को सभी बुनियादी सुविधाओं से लैस किया जाए.

etv bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 2:14 PM IST

लखनऊः सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गुरुवार को टीम 9 के अफसरों संग कोविड प्रबंधन और अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर बैठक की. बैठक में उन्होंने महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 4 अप्रैल से श्रावस्ती से 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत होगी. ऐसे में विभाग पूरी तैयारी कर लें. हर बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती हो, बेसिक शिक्षा से जुड़े हर विद्यालय में पेयजल, टॉयलेट, स्मार्ट क्लास और फर्नीचर की व्यवस्था सुनिश्चित करें.

इसके साथ ही उन्होंने बच्चों की यूनिफॉर्म और जूते मोजे की व्यवस्था करने का आदेश दिया. ऑपरेशन कायाकल्प से बेसिक शिक्षा परिषद के सारे विद्यालयों को आच्छादित किया जाए. सभी अध्यापक उन बच्चों के घर जाकर उन बच्चों के परिजनों से मिलकर उन्हें स्कूल आने के लिए प्रेरित करें. स्कूल चलो अभियान में सभी जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाए और सभी विधायकगण एक-एक विद्यालय को जरूर गोद लें.

सीएम ने कहा कि सरकार का प्रयास होगा कि प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय को सभी बुनियादी सुविधाओं से लैस किया जाए. इसके लिए निजी संस्थाओं, स्कूल के पुराने विद्यार्थियों को अभियान चलाकर जोड़ा जाए और सभी जनपदों में जहां साक्षरता की दर कम है, वहां के विद्यालयों में वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाए. शिक्षकों की तैनाती से लेकर बुनियादी सुविधाओं का समयबद्ध अभियान चलाया जाए.

यह भी पढ़ें- मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जलसंकट से दिलाएंगे निजात, बुंदेलखंड और विंध्याचल का खुद करेंगे निरीक्षण


उन्होंने ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 2 अप्रैल को सिद्धार्थ नगर से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की जा रही है. इसको लेकर विभाग सभी प्रकार की तैयारियों को समय से पूरा कर लें. प्रदेश में आमजन के बेहतर स्वास्थ के लिए इस अभियान के माध्यम से जागरूकता, इलाज और सुविधाओं के उच्चीकरण के साथ-साथ स्टाफ की तैनाती को एक अभियान चलाकर गति दी जाए.

सीएम ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में मरीजों को किसी प्रकार की कोई समस्या न आए इस बात को चिकित्सा विभाग सुनिश्चित करें. कोई भी मरीज इलाज के बिना अस्पताल से वापस ना जाए इसके लिए अस्पतालों में फुल ओपीडी की व्यवस्था सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में लाभार्थियों को स्मार्टफोन और लैपटॉप वितरण की तैयारियों को तेज किया जाए. यह सुनिश्चित करें कि सभी जिलों में माननीय सांसदगण और विधायकगणों की मौजूदगी में छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और स्मार्टफोन वितरित किया जाएगा.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गेहूं खरीद की प्रक्रिया 01 अप्रैल से प्रारंभ हो रही है. यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी क्रय केंद्र पर किसानों को समस्या न हो, भंडारण गोदाम हो या क्रय केंद्र, हर जगह गेहूं की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं. प्रत्येक दशा में किसानों को एमएसपी का लाभ मिलना ही चाहिए. सभी क्रय केन्द्रों पर पूरी पारदर्शिता के साथ गेहूं खरीद कराई जाए. किसान को अपनी उपज बेचने में कोई असुविधा न हो. किसानों की उपज का समयबद्ध ढंग से भुगतान कर दिया जाए.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गर्मी का समय शुरू हो गया है, सभी 75 जिलों में जलापूर्ति की सुविधा का परीक्षण कर लिया जाए, सभी हैंडपंप क्रियाशील रहें. इसके लिए संबंधित विभाग व संस्थाओं द्वारा तत्काल कार्य किया जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश कर रहीं औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा इंसेंटिव प्रदान किया जा रहा है. 100 दिन के एजेंडे में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी जीबीसी -3 का आयोजन भी रखा जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गुरुवार को टीम 9 के अफसरों संग कोविड प्रबंधन और अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर बैठक की. बैठक में उन्होंने महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 4 अप्रैल से श्रावस्ती से 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत होगी. ऐसे में विभाग पूरी तैयारी कर लें. हर बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती हो, बेसिक शिक्षा से जुड़े हर विद्यालय में पेयजल, टॉयलेट, स्मार्ट क्लास और फर्नीचर की व्यवस्था सुनिश्चित करें.

इसके साथ ही उन्होंने बच्चों की यूनिफॉर्म और जूते मोजे की व्यवस्था करने का आदेश दिया. ऑपरेशन कायाकल्प से बेसिक शिक्षा परिषद के सारे विद्यालयों को आच्छादित किया जाए. सभी अध्यापक उन बच्चों के घर जाकर उन बच्चों के परिजनों से मिलकर उन्हें स्कूल आने के लिए प्रेरित करें. स्कूल चलो अभियान में सभी जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाए और सभी विधायकगण एक-एक विद्यालय को जरूर गोद लें.

सीएम ने कहा कि सरकार का प्रयास होगा कि प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय को सभी बुनियादी सुविधाओं से लैस किया जाए. इसके लिए निजी संस्थाओं, स्कूल के पुराने विद्यार्थियों को अभियान चलाकर जोड़ा जाए और सभी जनपदों में जहां साक्षरता की दर कम है, वहां के विद्यालयों में वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाए. शिक्षकों की तैनाती से लेकर बुनियादी सुविधाओं का समयबद्ध अभियान चलाया जाए.

यह भी पढ़ें- मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जलसंकट से दिलाएंगे निजात, बुंदेलखंड और विंध्याचल का खुद करेंगे निरीक्षण


उन्होंने ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 2 अप्रैल को सिद्धार्थ नगर से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की जा रही है. इसको लेकर विभाग सभी प्रकार की तैयारियों को समय से पूरा कर लें. प्रदेश में आमजन के बेहतर स्वास्थ के लिए इस अभियान के माध्यम से जागरूकता, इलाज और सुविधाओं के उच्चीकरण के साथ-साथ स्टाफ की तैनाती को एक अभियान चलाकर गति दी जाए.

सीएम ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में मरीजों को किसी प्रकार की कोई समस्या न आए इस बात को चिकित्सा विभाग सुनिश्चित करें. कोई भी मरीज इलाज के बिना अस्पताल से वापस ना जाए इसके लिए अस्पतालों में फुल ओपीडी की व्यवस्था सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में लाभार्थियों को स्मार्टफोन और लैपटॉप वितरण की तैयारियों को तेज किया जाए. यह सुनिश्चित करें कि सभी जिलों में माननीय सांसदगण और विधायकगणों की मौजूदगी में छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और स्मार्टफोन वितरित किया जाएगा.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गेहूं खरीद की प्रक्रिया 01 अप्रैल से प्रारंभ हो रही है. यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी क्रय केंद्र पर किसानों को समस्या न हो, भंडारण गोदाम हो या क्रय केंद्र, हर जगह गेहूं की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं. प्रत्येक दशा में किसानों को एमएसपी का लाभ मिलना ही चाहिए. सभी क्रय केन्द्रों पर पूरी पारदर्शिता के साथ गेहूं खरीद कराई जाए. किसान को अपनी उपज बेचने में कोई असुविधा न हो. किसानों की उपज का समयबद्ध ढंग से भुगतान कर दिया जाए.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गर्मी का समय शुरू हो गया है, सभी 75 जिलों में जलापूर्ति की सुविधा का परीक्षण कर लिया जाए, सभी हैंडपंप क्रियाशील रहें. इसके लिए संबंधित विभाग व संस्थाओं द्वारा तत्काल कार्य किया जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश कर रहीं औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा इंसेंटिव प्रदान किया जा रहा है. 100 दिन के एजेंडे में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी जीबीसी -3 का आयोजन भी रखा जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.