लखनऊः कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम 9 के अफसरों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि प्रदेश की सीमा से लगे कुछ राज्यों में कोविड के केस में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. एनसीआर के जिलों में भी इसका प्रभाव है. बीते कुछ दिनों से यहां केस बढ़ रहे हैं. विगत 24 घंटे में नोएडा में 65, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में 10 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इन क्षेत्रों में विशोष नजर रखी जाए.
सीएम योगी ने कहा कि एनसीआर के जनपदों (नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और लखनऊ) के सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाया जाना अनिवार्य किया जाए. इन जनपदों में टीकाकरण से छूटे लोगों को चिन्हित कर वैक्सीनेट किया जाए. उन्होंने कहा कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाए. इसके साथ ही लक्षणयुक्त लोगों की टेस्टिंग कराई जाए.
यह भी पढ़ें- सत्य समाचार जनता तक पहुंचाना ही लोकतंत्र की वास्तविक सेवा: योगी आदित्यनाथ
सीएम ने अफसरों से कहा कि एनसीआर में कोविड पॉजिटिव पाए गए मरीजों के सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग के दौरान कोविड के ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है. विशेषज्ञों के अनुसार संभव है कि केस की संख्या में बढ़ोत्तरी हो. लेकिन, अस्पताल में भर्ती होने या मरीज के अति गंभीर होने की स्थिति नहीं होगी. ऐसे में लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन के लिए जागरूक किया जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप