ETV Bharat / state

अधिक कोरोना वाले जिलों पर दिया जाए विशेष ध्यान: सीएम योगी - cm yogi unlock-5 review meeting

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अनलॉक-5 व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम ने आला अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. सीएम ने लखनऊ और कानपुर नगर पर विशेष ध्यान देने को कहा है.

etv bharat
सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक.
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 3:49 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक की. इस दौरान सीएम ने अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिन जनपदों में कोविड-19 के 50 से 100 मामले प्रतिदिन मिल रहे हैं. ऐसे जनपदों में विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए बचाव और उपचार कार्य पूरी सक्रियता से जारी रखने के निर्देश दिए हैं.

सीएम ने जनपद लखनऊ और कानपुर नगर पर विशेष ध्यान देते हुए रिकवरी दर को बेहतर किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव द्वारा जनपद लखनऊ और कानपुर नगर की स्थिति की गहनता से माॅनिटरिंग की जाए. इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए.

'इंट्रीग्रेटेड कमांड सेंटर को बनाएं और मजबूत'
मुख्यमंत्री ने इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर को और बेहतर व मजबूत बनाए रखने और इसका संचालन पूरी सक्रियता से करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम पूरी गति से संचालित किया जाए. उन्होंने स्वच्छता व सैनिटाइजेशन का कार्य सतत जारी रखने के निर्देश दिए. साथ ही एंटी लार्वा रसायनों के नियमित छिड़काव के भी निर्देश दिए.

'जीरो बजट खेती को दिया जाए बढ़ावा'
मुख्यमंत्री ने कहा कि जीरो बजट खेती, जिसे अब भारतीय प्राकृतिक खेती कहते हैं, उसको बढ़ावा दिया जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि धान क्रय केन्द्रों पर किसानों को कोई असुविधा न हो और किसानों की उपज का भुगतान 72 घंटे में उनके बैंक खाते में अन्तरित कर दिया जाए.

'पराली न जलाने को लेकर लोगों को करें जागरूक'
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को पराली न जलाने को लेकर जागरूक करते हुए बताया जाए कि पराली जलाने से प्रदूषण फैलता है. उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत तेजी से कार्य किए जाने के निर्देश दिए. राजस्व वृद्धि के लिए पूरी सक्रियता से प्रयास किए जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जीएसटी के अन्तर्गत ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराया जाए.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक की. इस दौरान सीएम ने अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिन जनपदों में कोविड-19 के 50 से 100 मामले प्रतिदिन मिल रहे हैं. ऐसे जनपदों में विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए बचाव और उपचार कार्य पूरी सक्रियता से जारी रखने के निर्देश दिए हैं.

सीएम ने जनपद लखनऊ और कानपुर नगर पर विशेष ध्यान देते हुए रिकवरी दर को बेहतर किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव द्वारा जनपद लखनऊ और कानपुर नगर की स्थिति की गहनता से माॅनिटरिंग की जाए. इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए.

'इंट्रीग्रेटेड कमांड सेंटर को बनाएं और मजबूत'
मुख्यमंत्री ने इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर को और बेहतर व मजबूत बनाए रखने और इसका संचालन पूरी सक्रियता से करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम पूरी गति से संचालित किया जाए. उन्होंने स्वच्छता व सैनिटाइजेशन का कार्य सतत जारी रखने के निर्देश दिए. साथ ही एंटी लार्वा रसायनों के नियमित छिड़काव के भी निर्देश दिए.

'जीरो बजट खेती को दिया जाए बढ़ावा'
मुख्यमंत्री ने कहा कि जीरो बजट खेती, जिसे अब भारतीय प्राकृतिक खेती कहते हैं, उसको बढ़ावा दिया जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि धान क्रय केन्द्रों पर किसानों को कोई असुविधा न हो और किसानों की उपज का भुगतान 72 घंटे में उनके बैंक खाते में अन्तरित कर दिया जाए.

'पराली न जलाने को लेकर लोगों को करें जागरूक'
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को पराली न जलाने को लेकर जागरूक करते हुए बताया जाए कि पराली जलाने से प्रदूषण फैलता है. उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत तेजी से कार्य किए जाने के निर्देश दिए. राजस्व वृद्धि के लिए पूरी सक्रियता से प्रयास किए जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जीएसटी के अन्तर्गत ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.