लखनऊ: सीएम योगी ने लोक भवन में उच्च स्तरीय बैठक कर अनलॉक 1 व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि जनसंख्या की दृष्टि से देश के सबसे विशाल राज्य उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में टीम वर्क का यह परिणाम सामने आया है लेकिन हमें अभी सतर्क रहना होगा. छोटी सी लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है.
'प्रदेश बेहतर स्थिति में है'
सीएम योगी ने मंगलवार को लोक भवन में उच्चस्तरीय बैठक कर अनलॉक 1 व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रकोप को नियंत्रित करने, इसके उपचार के लिए चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को राहत पहुंचाने के लिए किए गए प्रबंधों के बेहतर नतीजे मिल रहे हैं. पिछले 2 दिनों के दौरान चार मंडलों बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़ और वाराणसी के अपने भ्रमण का उल्लेख करते हुए बताया कि राज्य के सभी क्षेत्रों में कार्य किया गया है. इसके फलस्वरूप प्रदेश बेहतर स्थिति में है.
लोगों को रोजगार देने के लिए पीएम आर्थिक पैकेज का सहयोग लिया जाए
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को रोजगार देने के लिए प्रधानमंत्री के विशेष आर्थिक पैकेज का पूर्ण लाभ लिया जाए. इस पैकेज के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा पटरी दुकानदारों को ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है. इसमें समय से ऋण का भुगतान करने पर सब्सिडी की व्यवस्था भी है. डिजिटल पेमेंट पर प्रोत्साहन की व्यवस्था है. सीएम ने कारपेंटर, सैलून आदि सभी श्रेणी के लोगों को ऋण दिलाने के संबंध में कार्ययोजना बनाकर इसे लागू करने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें-बाबरी विध्वंस केस: राम विलास वेदांती बोले, मैंने मंदिर का खंडहर तुड़वाया
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न विभागों में श्रमिकों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने, स्ट्रीट वेंडरों को कार्य उपलब्ध कराने तथा एमएसएमई और बड़े उद्योगों में रोजगार सुलभ कराने के संबंध में एक वृहद और व्यापक कार्यक्रम तैयार किया जाए.
रोजगार के संबंध में कराया जाए सर्वे
उत्तर प्रदेश में कृषि व संबंधित क्षेत्रों के साथ ही एमएसएमई सेक्टर और बड़े उद्योगों में रोजगार के संबंध में एक सर्वे कराया जाए. इस सर्वेक्षण में यह भी पता लगाया जाए कि लगातार छह माह तथा अधिक समय तक कितने लोगों को रोजगार प्रदान किया जा सकता है. इस संबंध में एक ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित किया जाए, जिसके माध्यम से यह जानकारी मिल सके कि कितने व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध हुआ. कितने और लोगों को रोजगार दिया जा सकता है.
कोविड-19 अस्पतालों में मरीजों का विशेष ध्यान रखा जाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 अस्पतालों में डॉक्टरों द्वारा मरीजों के परिजनों को रोगियों के स्वास्थ्य और रिकवरी की स्थिति की नियमित जानकारी दी जानी चाहिए. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि डॉक्टरों तथा नर्सिंग स्टाफ द्वारा नियमित निरीक्षण किया जाए. ऑक्सीजन वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखे गए मरीजों का विशेष ध्यान रखा जाए. सभी जिलों में वेंटिलेटर को कार्यशील रखा जाए. जिलों को उपलब्ध कराई गई ट्रूनेट मशीनों को क्रियाशील कराया जाए. आवश्यकता का आकलन करते हुए और ट्रूनेट मशीनों को मंगाया जाए.
यूपी में कोरोना के अबतक 11 हजार 335 पॉजिटिव केस
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अबतक कोरोना के 11 हजार 335 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसमे से 4365 ऐक्टिव केस हैं. वहीं अब तक 6669 उपचारित होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. 301 की मौत हुई है. आइसोलेशन वार्ड में 4482 लोगों का इलाज किया जा रहा है. फैसिलिटी क्वारंटाइन में 7736 लोगों को रखा गया है. जिनके सैंपल लेकर के परीक्षण कराया जा रहा है. आइसोलेशन वार्ड में जो मरीज हैं, उनमें से 115 लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. नौ मरीज वेंटिलेटर पर हैं. कल प्रदेश में 12666 सैंपल की जांच की गई है. आशा वर्कर प्रवासी कामगारों को ट्रैक कर रही हैं. अब तक 14 लाख 28 हजार 209 प्रवासी कामगारों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. ज्ञात हो कि प्रदेश में 30 लाख से अधिक दूसरे राज्यों से श्रमिक कामगार आए हुए हैं.