ETV Bharat / state

यूपी में खेल को बढ़ावा, बनेंगे 37 नए स्टेडियम - सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की योजना है कि प्रदेश में खेल का आधारभूत ढांचा मजबूत किया जाये. सरकार की योजना है कि राज्य में 37 नए स्टेडियम बनाये जायें, ताकि खिलाड़ियों को अभ्यास में कोई दिक्कत न हो.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 6:55 AM IST

लखनऊ : योगी सरकार उत्तर प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने लिए गंभीरता से काम कर रही है. सीएम योगी सरकार की योजना है कि राज्य में 37 नए स्टेडियम बनाएं जायें ताकि खिलाड़ियों को अभ्यास में कोई दिक्कत न हो. वहीं 35 नए स्टेडियम पर काम भी शुरू हो चुका है.

प्रदेश में बनेंगे 37 स्टेडियम, 35 पर चल रहा काम

राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, सीएम की मंशा के अनुसार राज्य में अयोध्या, हरदोई, कानपूर देहात, गोरखपुर, कौशाम्बी, आगरा, बांदा, प्रतापगढ़, बिजनौर, हाथरस, प्रयागराज, कुशीनगर, गोंडा, बदायूं और मिर्जापुर में एक-एक स्टेडियम बनेगा. इसके साथ उन्नाव व हमीरपुर में दो-दो स्टेडियम बनेंगे. इसके साथ 'खेलो इंडिया' स्कीम के तहत सोनभद्र, मेरठ, लखनऊ, महराजगंज, फर्रुखाबाद, एटा, मुरादाबाद, मैनपुरी, बस्ती, कानपुर नगर, मिर्जापुर, बाराबंकी, कन्नौज, पीलीभीत और अलीगढ़ में स्टेडियम बन रहे हैं. इसके साथ तीन स्टेडियम प्रतापगढ़ में बनाये जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार 'खेलो इंडिया' स्कीम में 37 में से 18 स्टेडियम युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षा दल विभाग के अंतर्गत बनाये जा रहे हैं. इसके साथ पूरे राज्य में बहुउद्देशीय हाल और खेल मैदान भी बनाये जाने की योजना है, जिसके साथ ट्रैक और खेल की सुविधाओं का भी विकास होगा. इसमें बहुउद्देशीय हाल सभी तरह के इंडोर गेम्स जैसे बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कुश्ती, कबड्डी और वेटलिफ्टिंग का भी अभ्यास हो सकेगा.

खेल निदेशक डॉ आरपी सिंह से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 39 स्विमिंग पूल, 68 बहुउद्देश्यीय हाल, 69 स्टेडियम हैं. वहीं दो वर्ल्ड क्लास हॉकी स्टेडियम भी है. इसके साथ लगभग सभी 18 मंडलों में आधुनिक जिम भी है. सीएम योगी आदित्यनाथ जी की योजना है कि विभिन्न खेलों की अलग-अलग सुविधाओं का विकास हो.

खेल निदेशक डॉ आरपी सिंह.
खेल निदेशक डॉ आरपी सिंह.

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार खेल व खिलाड़ियों के लिए कई नयी-नयी योजनाओं पर काम कर रही है. राज्य सरकार ने पहल करते हुए शासनादेश जारी किया है, जिसके चलते अब राज्य के दिव्यांग खिलाड़ियों को भी अब सामान्य खिलाड़ियों की तरह सभी सुविधाएं, नकद पुरस्कार के साथ राज्य के सर्वोच्च खेल सम्मान लक्ष्मण अवार्ड व रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा.

लखनऊ : योगी सरकार उत्तर प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने लिए गंभीरता से काम कर रही है. सीएम योगी सरकार की योजना है कि राज्य में 37 नए स्टेडियम बनाएं जायें ताकि खिलाड़ियों को अभ्यास में कोई दिक्कत न हो. वहीं 35 नए स्टेडियम पर काम भी शुरू हो चुका है.

प्रदेश में बनेंगे 37 स्टेडियम, 35 पर चल रहा काम

राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, सीएम की मंशा के अनुसार राज्य में अयोध्या, हरदोई, कानपूर देहात, गोरखपुर, कौशाम्बी, आगरा, बांदा, प्रतापगढ़, बिजनौर, हाथरस, प्रयागराज, कुशीनगर, गोंडा, बदायूं और मिर्जापुर में एक-एक स्टेडियम बनेगा. इसके साथ उन्नाव व हमीरपुर में दो-दो स्टेडियम बनेंगे. इसके साथ 'खेलो इंडिया' स्कीम के तहत सोनभद्र, मेरठ, लखनऊ, महराजगंज, फर्रुखाबाद, एटा, मुरादाबाद, मैनपुरी, बस्ती, कानपुर नगर, मिर्जापुर, बाराबंकी, कन्नौज, पीलीभीत और अलीगढ़ में स्टेडियम बन रहे हैं. इसके साथ तीन स्टेडियम प्रतापगढ़ में बनाये जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार 'खेलो इंडिया' स्कीम में 37 में से 18 स्टेडियम युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षा दल विभाग के अंतर्गत बनाये जा रहे हैं. इसके साथ पूरे राज्य में बहुउद्देशीय हाल और खेल मैदान भी बनाये जाने की योजना है, जिसके साथ ट्रैक और खेल की सुविधाओं का भी विकास होगा. इसमें बहुउद्देशीय हाल सभी तरह के इंडोर गेम्स जैसे बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कुश्ती, कबड्डी और वेटलिफ्टिंग का भी अभ्यास हो सकेगा.

खेल निदेशक डॉ आरपी सिंह से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 39 स्विमिंग पूल, 68 बहुउद्देश्यीय हाल, 69 स्टेडियम हैं. वहीं दो वर्ल्ड क्लास हॉकी स्टेडियम भी है. इसके साथ लगभग सभी 18 मंडलों में आधुनिक जिम भी है. सीएम योगी आदित्यनाथ जी की योजना है कि विभिन्न खेलों की अलग-अलग सुविधाओं का विकास हो.

खेल निदेशक डॉ आरपी सिंह.
खेल निदेशक डॉ आरपी सिंह.

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार खेल व खिलाड़ियों के लिए कई नयी-नयी योजनाओं पर काम कर रही है. राज्य सरकार ने पहल करते हुए शासनादेश जारी किया है, जिसके चलते अब राज्य के दिव्यांग खिलाड़ियों को भी अब सामान्य खिलाड़ियों की तरह सभी सुविधाएं, नकद पुरस्कार के साथ राज्य के सर्वोच्च खेल सम्मान लक्ष्मण अवार्ड व रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.