लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्वाें और त्योहारों में पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि दिवालीसे लेकर छठ पर्व तक व्यापक सावधानी बरतने की आवश्यकता है, क्योंकि इन पर्वाें में लोग आपस में भेंट करते हैं. छठ पर्व सामूहिक रूप से सम्पन्न किया जाता है. उन्होंने जिला स्तर पर समीक्षा करते हुए कोविड संक्रमण के नियंत्रण के प्रभावी उपाय करने के निर्देश दिए हैं.
कोविड-19 से बचाव को लेकर जागरूकता
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार अपने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में जागरूकता प्रसार के लिए विशेष प्रयास किए जाएं. इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों के साथ-साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम का भी उपयोग किया जाए.
लखनऊ, कानपुर, वाराणसी पर विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी तथा मेरठ में कोविड-19 की रिकवरी दर को बेहतर करने के लिए उपचार व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाया जाए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की मेडिकल टेस्टिंग का कार्य पूरी गति से संचालित किया जाए. उन्होंने सर्विलान्स व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू रखने के निर्देश भी दिए हैं.
इमरजेंसी व्यवस्था को सक्रिय रखें
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग त्योहारों के मद्देनजर पूरी सतर्कता बरते. मेडिकल काॅलेजों, जिला अस्पतालों, पीएचसी तथा सीएचसी स्तर पर इमरजेंसी व्यवस्था को सक्रिय और प्रभावी बनाकर रखा जाए.
सर्दी से पहले स्वेटर वितरित किया जाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली के बाद प्रत्येक जिले में लोन मेले आयोजित किये जाएं. इन कार्यक्रमों से जनप्रतिनिधियों को जोड़ा जाए. उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को सर्दी बढ़ने से पूर्व स्वेटर वितरित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि स्वेटर की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए. समय से सभी छात्र-छात्राओं को स्वेटर उपलब्ध करा दिए जाएं. इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों की जवाबदेही तय की जाए.
दुरुस्त होगी पानी टंकियों की सुरक्षा
मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी की टंकियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. इस सम्बन्ध में एक सप्ताह के दौरान सभी आवश्यक प्रबन्ध कर लिए जाएं. उन्होंने खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग एवं कृषि विभाग को धान क्रय केन्द्रों की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को एमएसपी का लाभ सुनिश्चित कराया जाए.
रोजगार सृजन के भी निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार सृजन और सेवायोजन के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं. इस सम्बन्ध में एक कार्ययोजना तैयार कर उसे लागू किया जाए. उन्होंने दिवाली एवं छठ पर्व के बाद मनरेगा के तहत तालाबों के पुनरुद्धार कार्य को प्रारम्भ किए जाने के निर्देश भी दिए हैं.
एक्सप्रेस-वे के किनारे स्थापित होंगे उद्योग
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अनेक एक्सप्रेेस-वे निर्माणाधीन हैं. इन एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक तथा व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की कार्रवाई प्राथमिकता से की जाए. इससे यह एक्सप्रेस-वे राज्य को देश का सबसे प्रोग्रेसिव स्टेट बनाने में महत्वपूर्ण योगदान करेंगे. उन्होंने विंध्य क्षेत्र में 'हर घर नल योजना' के तहत पेयजल स्कीम के शुभारम्भ के लिए तेजी से सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए.
इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना श्री नवनीत सहगल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.