ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ लड़ाई के हर मोर्चे पर डटे सीएम योगी - उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए हर मोर्चे पर डटे हुए हैं. सीएम योगी प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के साथ-साथ अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करा रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 9:46 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए हर मोर्चे पर डटे हुए हैं. हल्के बुखार और थोड़ी-थोड़ी देर में आने वाली खांसी के बीच मुख्यमंत्री प्रतिदिन अपने आवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करीब 5 घंटे प्रदेश के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमित हुए लोगों के इलाज को लेकर निर्देश दे रहें हैं. सीएम योगी सूबे में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करा रहे हैं. कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए योजनाएं बनवाकर न सिर्फ उन्हें लागू करवा रहें है बल्कि उनके अनुपालन की रिपोर्ट भी देख रहे हैं.

मिशन वैक्सीन पर जुटे सीएम योगी
सीएम योगी 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को 1 मई से वैक्सीन लगाने संबंधी योजना तैयार कराने में लगे हैं. वैक्सीन कोरोना महामारी से लोगों को बचाने में मददगार साबित हो रही है. इसलिए इस बार सीएम वैक्सीन को लेकर खासा जोर दे रहे हैं. बीते साल भी जब इसी महीने लाखों लोग अचानक ही लॉकडाउन की परवाह किए बिना ही अन्य राज्यों से प्रदेश में आने लगे थे. तब भी मुख्यमंत्री ने इस तरह से मोर्चे पर डटकर उन्हें उनके घरों तक पहुंचने की व्यवस्था की थी.

हर दिन बैठक कर बनाते हैं रणनीति
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यूपी रोगी न बने. इसके लिए ऐसे तमाम फैसलों के साथ सीएम योगी खुद मोर्चे पर जुटे हैं. शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि सबसे बड़ी जनसंख्या वाला प्रदेश होने के चलते कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी का खतरा यूपी में सबसे ज्यादा है. ऐसे में मुख्यमंत्री रोज टीम-11 के साथ बैठक कर त्वरित फैसले की रणनीति अपना रहे हैं. चाहे मेडिकल ऑक्सीजन खरीदने का मसला हो यह सरकारी प्लेन भेजकर रेमडेसिवीर मंगवाने का. सीएम ने कोरोना को आपदा घोषित कर स्वास्थ्य व अन्य जरूरी खरीदों के लिए तकनीकी दिक्कतें दूर की. किसानों को राहत देने के लिए सीएम न गेहूं बेचने में भी कई रियायतें इसी सोच के तहत दी है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतिदिन कोरोना से संबंधित समस्याओं के नोट्स के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग में अफसरों के साथ बात कर रहे हैं. वे अफसरों के दावे एंव आंकड़ों को क्रॉस चेक करते हैं. सीएम ने बीते दिनों संपादकों से बात की. आज उन्होंने डॉक्टरों और दवा निर्माताओं से वार्ता की. बुधवार को मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए बनाई गई निगरानी समितियों के लोगों से वार्ता करेंगे.

इसे भी पढे़ं- कोरोना का कहर: CM योगी की अपील, 'दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी'

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए हर मोर्चे पर डटे हुए हैं. हल्के बुखार और थोड़ी-थोड़ी देर में आने वाली खांसी के बीच मुख्यमंत्री प्रतिदिन अपने आवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करीब 5 घंटे प्रदेश के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमित हुए लोगों के इलाज को लेकर निर्देश दे रहें हैं. सीएम योगी सूबे में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करा रहे हैं. कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए योजनाएं बनवाकर न सिर्फ उन्हें लागू करवा रहें है बल्कि उनके अनुपालन की रिपोर्ट भी देख रहे हैं.

मिशन वैक्सीन पर जुटे सीएम योगी
सीएम योगी 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को 1 मई से वैक्सीन लगाने संबंधी योजना तैयार कराने में लगे हैं. वैक्सीन कोरोना महामारी से लोगों को बचाने में मददगार साबित हो रही है. इसलिए इस बार सीएम वैक्सीन को लेकर खासा जोर दे रहे हैं. बीते साल भी जब इसी महीने लाखों लोग अचानक ही लॉकडाउन की परवाह किए बिना ही अन्य राज्यों से प्रदेश में आने लगे थे. तब भी मुख्यमंत्री ने इस तरह से मोर्चे पर डटकर उन्हें उनके घरों तक पहुंचने की व्यवस्था की थी.

हर दिन बैठक कर बनाते हैं रणनीति
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यूपी रोगी न बने. इसके लिए ऐसे तमाम फैसलों के साथ सीएम योगी खुद मोर्चे पर जुटे हैं. शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि सबसे बड़ी जनसंख्या वाला प्रदेश होने के चलते कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी का खतरा यूपी में सबसे ज्यादा है. ऐसे में मुख्यमंत्री रोज टीम-11 के साथ बैठक कर त्वरित फैसले की रणनीति अपना रहे हैं. चाहे मेडिकल ऑक्सीजन खरीदने का मसला हो यह सरकारी प्लेन भेजकर रेमडेसिवीर मंगवाने का. सीएम ने कोरोना को आपदा घोषित कर स्वास्थ्य व अन्य जरूरी खरीदों के लिए तकनीकी दिक्कतें दूर की. किसानों को राहत देने के लिए सीएम न गेहूं बेचने में भी कई रियायतें इसी सोच के तहत दी है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतिदिन कोरोना से संबंधित समस्याओं के नोट्स के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग में अफसरों के साथ बात कर रहे हैं. वे अफसरों के दावे एंव आंकड़ों को क्रॉस चेक करते हैं. सीएम ने बीते दिनों संपादकों से बात की. आज उन्होंने डॉक्टरों और दवा निर्माताओं से वार्ता की. बुधवार को मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए बनाई गई निगरानी समितियों के लोगों से वार्ता करेंगे.

इसे भी पढे़ं- कोरोना का कहर: CM योगी की अपील, 'दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.