ETV Bharat / state

CM योगी ने कोविड में दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 5.30 करोड़ की सहायता राशि बांटी

कोविड के समय दिवंगत हुए पत्रकारों के परिजनों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने 5.30 करोड़ की सहायता राशि वितरित की. (CM Yogi distributed aid amount to late journalists)

author img

By

Published : Dec 25, 2022, 8:06 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कोविड काल के दौरान दिवंगत हुए 53 पत्रकारों के परिजनों को 5.30 करोड़ की सहायता राशि प्रदान की. इससे पहेल भी प्रदेश सरकार की तरफ से दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को सहायता राशित वितरित की गई थी.

रविवार को सीएम योगी ने अपने आवास पर दिवंगत हुए 53 पत्रकारों के परिजनों को करीब 5.30 करोड़ की सहायत राशित (CM Yogi Adityanath distributed aid amount) वितरित की. सीएम ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए भावुक क्षण है और उन सभी मानवीयों को संवेदना व्यक्त करने का समय है. दुनिया भर के लोग पिछले तीन सालों से कोरोना महामारी की चपेट में रहे. इस दौरान दुनिया में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. इस महामारी की दुनिया में कहीं 5वीं, चौथी, तो कहीं तीसरी लहर आ चुकी है. उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत ने इस महामारी से निपटने के लिए कई निर्णायक तैयारियां की थी. भारत के कोरोनो प्रबंधन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने, यूएनओ ने दुनिया के कई विकसित देशों ने स्वीकार किया है, जिनके पास स्वास्थ्य के दुनिया में प्रसिद्ध संस्थान थे.

कोरोना महामारी की चपेट में आकर 103 पत्रकारों को अपनी जान गवानी पड़ी. उसके बाद प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया कि उनके परिवारों को 10 लाख रुपये की सहायता देनी चाहिए. विगत वर्ष हमने 50 ऐसे परिवारों को यह सहायता राशि उपलब्ध कराई थी. रविवार को 51 अन्य परिवारों को यह राशि उपलब्ध कराई गई है.

सीएम योगी ने कहा कि सहायता राशि वितरित करने के लिए आज का दिन इसलिए चयनित किया गया है. क्योंकि, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 98वीं जयंती (Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary) है. उन्होंने कहा कि अटल जी देश के लोकप्रिय नेता थे. पीएम रहते हुए उन्होंने भारत एक बड़ी ताकत के रूप में आगे बढ़ाने का काम किया था. इतना ही नहीं उनके पास अनेक पत्र-पत्रिकाओं के संपादन का अनुभव था. मीडिया से उनके संवाद और संबंध भी उतने ही मधुर थे. इसलिए, आज अटल जी के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि व्यक्त करता हूं. अटल जी की स्मृतियों को ताजा करने के लिए सभी पत्रकार बंधुओं के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया गया है. सीएम ने सभी पत्रकारों के परिवारों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उनके परिवार के साथ है. सीएम योगी ने कहा कि सरकार पत्रकारों को सस्ता घर उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास कर रही है. गोरखपुर में इस मॉडल पर काम चल रहा है. वह मॉडल अगर गोरखपुर में सफल हो जाता है तो हर महानगर में यह योजना लाना चाहते हैं.

पढ़ें- आरोग्य मेले में सीएम योगी बोले, स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम गढ़ रहे नए मानक

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कोविड काल के दौरान दिवंगत हुए 53 पत्रकारों के परिजनों को 5.30 करोड़ की सहायता राशि प्रदान की. इससे पहेल भी प्रदेश सरकार की तरफ से दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को सहायता राशित वितरित की गई थी.

रविवार को सीएम योगी ने अपने आवास पर दिवंगत हुए 53 पत्रकारों के परिजनों को करीब 5.30 करोड़ की सहायत राशित (CM Yogi Adityanath distributed aid amount) वितरित की. सीएम ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए भावुक क्षण है और उन सभी मानवीयों को संवेदना व्यक्त करने का समय है. दुनिया भर के लोग पिछले तीन सालों से कोरोना महामारी की चपेट में रहे. इस दौरान दुनिया में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. इस महामारी की दुनिया में कहीं 5वीं, चौथी, तो कहीं तीसरी लहर आ चुकी है. उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत ने इस महामारी से निपटने के लिए कई निर्णायक तैयारियां की थी. भारत के कोरोनो प्रबंधन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने, यूएनओ ने दुनिया के कई विकसित देशों ने स्वीकार किया है, जिनके पास स्वास्थ्य के दुनिया में प्रसिद्ध संस्थान थे.

कोरोना महामारी की चपेट में आकर 103 पत्रकारों को अपनी जान गवानी पड़ी. उसके बाद प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया कि उनके परिवारों को 10 लाख रुपये की सहायता देनी चाहिए. विगत वर्ष हमने 50 ऐसे परिवारों को यह सहायता राशि उपलब्ध कराई थी. रविवार को 51 अन्य परिवारों को यह राशि उपलब्ध कराई गई है.

सीएम योगी ने कहा कि सहायता राशि वितरित करने के लिए आज का दिन इसलिए चयनित किया गया है. क्योंकि, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 98वीं जयंती (Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary) है. उन्होंने कहा कि अटल जी देश के लोकप्रिय नेता थे. पीएम रहते हुए उन्होंने भारत एक बड़ी ताकत के रूप में आगे बढ़ाने का काम किया था. इतना ही नहीं उनके पास अनेक पत्र-पत्रिकाओं के संपादन का अनुभव था. मीडिया से उनके संवाद और संबंध भी उतने ही मधुर थे. इसलिए, आज अटल जी के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि व्यक्त करता हूं. अटल जी की स्मृतियों को ताजा करने के लिए सभी पत्रकार बंधुओं के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया गया है. सीएम ने सभी पत्रकारों के परिवारों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उनके परिवार के साथ है. सीएम योगी ने कहा कि सरकार पत्रकारों को सस्ता घर उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास कर रही है. गोरखपुर में इस मॉडल पर काम चल रहा है. वह मॉडल अगर गोरखपुर में सफल हो जाता है तो हर महानगर में यह योजना लाना चाहते हैं.

पढ़ें- आरोग्य मेले में सीएम योगी बोले, स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम गढ़ रहे नए मानक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.