ETV Bharat / state

यूपी में अब सिर्फ 1 दिन की होगी बंदी, योगी ने रविवार को साप्ताहिक बंदी के दिए निर्देश

author img

By

Published : Sep 1, 2020, 2:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी में बदलाव किया है. अब सिर्फ रविवार को ही बंदी रहेगी.

योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: कोरोना के चलते प्रदेश में दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी की गई थी. अब इसमें बदलाव किया गया है. अब राज्य में केवल एक दिन की बंदी रहेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साप्ताहिक बंदी केवल रविवार को लागू किए जाने के निर्देश दिए हैं. अभी तक यह बंदी शनिवार और रविवार को की जा रही थी. शुक्रवार की रात 10 बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे तक बंदी रखी जा रही थी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां अपने सरकारी आवास पर बैठक कर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान सीएम योगी ने लखनऊ, कानपुर नगर में कोरोना के बढ़ते प्रकरण को लेकर ठोस रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि कोविड के दृष्टिगत माइक्रो एनालिसिस करते हुए कार्य योजना बनाई जाए. इस कार्ययोजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ में विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम गठित की जाए. यह टीम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जनता की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को दूर करने में परामर्श प्रदान करे. उन्होंने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग तथा डोर टू डोर सर्वे कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने सभी जिला अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सुबह कोविड अस्पताल में तथा शाम को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में नियमित रूप से बैठक कर कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने आगे की रणनीति बनाने और अधिकारियों को इसे ठीक से लागू करने के निर्देष दिए. मुख्यमंत्री ने पुलिस को पेट्रोलिंग गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा प्रभावी ढंग से प्रवर्तन कार्यवाही की जाए. मुख्यमंत्री ने सूबे के बाजार सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक खोलने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में बाजारों की साप्ताहिक बंदी रविवार को निर्धारित की जाए.

लखनऊ: कोरोना के चलते प्रदेश में दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी की गई थी. अब इसमें बदलाव किया गया है. अब राज्य में केवल एक दिन की बंदी रहेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साप्ताहिक बंदी केवल रविवार को लागू किए जाने के निर्देश दिए हैं. अभी तक यह बंदी शनिवार और रविवार को की जा रही थी. शुक्रवार की रात 10 बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे तक बंदी रखी जा रही थी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां अपने सरकारी आवास पर बैठक कर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान सीएम योगी ने लखनऊ, कानपुर नगर में कोरोना के बढ़ते प्रकरण को लेकर ठोस रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि कोविड के दृष्टिगत माइक्रो एनालिसिस करते हुए कार्य योजना बनाई जाए. इस कार्ययोजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ में विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम गठित की जाए. यह टीम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जनता की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को दूर करने में परामर्श प्रदान करे. उन्होंने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग तथा डोर टू डोर सर्वे कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने सभी जिला अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सुबह कोविड अस्पताल में तथा शाम को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में नियमित रूप से बैठक कर कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने आगे की रणनीति बनाने और अधिकारियों को इसे ठीक से लागू करने के निर्देष दिए. मुख्यमंत्री ने पुलिस को पेट्रोलिंग गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा प्रभावी ढंग से प्रवर्तन कार्यवाही की जाए. मुख्यमंत्री ने सूबे के बाजार सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक खोलने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में बाजारों की साप्ताहिक बंदी रविवार को निर्धारित की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.