ETV Bharat / state

शाबाश नीरज ! सीएम योगी आदित्यनाथ ने जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को दी बधाई - नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड

जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को दी बधाई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को दी बधाई
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 5:45 PM IST

Updated : Aug 7, 2021, 7:18 PM IST

टोक्यो ओलंपिक में भारत को मिला पहला गोल्ड. जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीतकर देश का मान बढ़ाया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने नीरज की इस सफलता पर उन्हें बधाई दी है.

रक्षामंत्री राजलाथ सिंह ने कहा कि ओलंपिक में सूबेदार नीरज चोपड़ा की स्वर्णिम जीत भारतीय सेना के लिए गौरव की बात है. उन्होंने ओलंपिक में एक सच्चे सैनिक की तरह प्रदर्शन किया. यह वास्तव में भारतीय सशस्त्र बलों सहित पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक और गर्व का क्षण है! उसे बहुत-बहुत बधाई!.

  • The Golden victory of Subedar Neeraj Chopra at the Olympic brings laurels for the Indian Army. He performed like a true soldier at the Olympics. It is indeed a historic and proud moment for the entire country including the Indian Armed Forces! Many congratulations to him! pic.twitter.com/nMfwXT9Tfy

    — Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि टोक्यो में इतिहास रचा गया है! नीरज_चोपरा ने आज जो हासिल किया है उसे हमेशा याद किया जाएगा. युवा नीरज ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने उल्लेखनीय जुनून के साथ खेला और अद्वितीय धैर्य दिखाया. गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बधाई.

  • History has been scripted at Tokyo! What @Neeraj_chopra1 has achieved today will be remembered forever. The young Neeraj has done exceptionally well. He played with remarkable passion and showed unparalleled grit. Congratulations to him for winning the Gold. #Tokyo2020 https://t.co/2NcGgJvfMS

    — Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जैवलिन थ्रो में शानदार जीत हासिल कर भारत को प्रथम स्वर्ण पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा को इस ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई.

बसपा मुखिया मायावती ने एथलीट नीरज चोपड़ा को टोक्यो ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीतने की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि नीरज ने 87.58 मीटर भाला फेंक कर करीब 100 वर्ष बाद ओलम्पिक की एथलेटिक्स स्पर्धा में गोल्ड जीत कर जो इतिहास बनाया वह हमेशा यादगार रहेगा. पूरा देश आज निश्चय ही खुशी व गौरव महसूस कर रहा है.

  • एथलीट नीरज चोपड़ा को टोक्यो ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीतने की हार्दिक बधाई। उन्होंने 87.58 मीटर भाला फेंक कर करीब 100 वर्ष बाद ओलम्पिक की एथलेटिक्स स्पर्धा में गोल्ड जीत कर जो इतिहास बनाया वह हमेशा यादगार रहेगा। पूरा देश आज निश्चय ही खुशी व गौरव महसूस कर रहा है।

    — Mayawati (@Mayawati) August 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टोक्यो में ओलंपिक में यह भारत का पहला गोल्ड मेडल है. इससे पहले अभिनव विंद्रा ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में एकल प्रतिस्पर्धा शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता था. ट्रैक एंड फील्ड कैटिगरी में यह भारत का पहला स्वर्ण पदक है. अभी तक ओलंपिक आयोजन में भारत को 9 गोल्ड मेडल मिले हैं. इनमें से 8 ग्रुप इवेंट हॉकी में मिले हैं.

नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत के रहने वाले हैं. उनका जन्म 24 दिसंबर 1997 को एक किसान परिवार में हुआ था. चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज के पासआउट नीरज ने एथलेटिक्स को ज्वॉइन करने का मकसद दिलचस्प है. वह अपना वजन कम करने के लिए इस फील्ड में उतरे थे. नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक के लिए जर्मनी के बायो मैकेनिक्स एक्सपर्ट क्लाउस बार्तोनित्ज से ट्रेनिंग ली है

नीरज की कामयाबी का सफर

2016 : पोलैंड में हुए आईएएएफ चैंपियनशिप में 86.48 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड जीता

2017 : नीरज ने 85.23 मीटर थ्रो कर एशियन एथलेक्टिस चैंपियनशिप में गोल्ड पर कब्जा किया

2018 : एशियाड में 88.06 मीटर दूर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता था

2021: इंडियन ग्रांड प्रिक्स में रज ने 88.07 मीटर का थ्रो कर अपने रेकॉर्ड को तोड़ा था

2021 : टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली थी. आपको बता दें कि नीरज चौपड़ा हरियाणा के पानीपत जिले के खंड़रा गांव के रहने वाले हैं. ओलंपिक मुकाबले से पहले ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने नीरज चौपड़ा के परिजनों से बात की थी. नीरज चोपड़ा के परिजन शुरू से ही अपने बेटे के प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त थे, उस समय नीरज के चाचा भीम चोपड़ा का कहना था कि नीरज चोपड़ा हमेशा से ही अपने खेल को लेकर गंभीर रहा है.

वहीं नीरज की छोटी बहन नैनसी को भरोसा था कि उसका भाई इस बार ओलंपिक में गोल्ड पर कब्जा करेगा और पूरे देश को गर्व महसूस करवाएगा और वे अपने परिवार वालों की उम्मीद पर खरे उतरे हैं.

टोक्यो ओलंपिक में भारत को मिला पहला गोल्ड. जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीतकर देश का मान बढ़ाया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने नीरज की इस सफलता पर उन्हें बधाई दी है.

रक्षामंत्री राजलाथ सिंह ने कहा कि ओलंपिक में सूबेदार नीरज चोपड़ा की स्वर्णिम जीत भारतीय सेना के लिए गौरव की बात है. उन्होंने ओलंपिक में एक सच्चे सैनिक की तरह प्रदर्शन किया. यह वास्तव में भारतीय सशस्त्र बलों सहित पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक और गर्व का क्षण है! उसे बहुत-बहुत बधाई!.

  • The Golden victory of Subedar Neeraj Chopra at the Olympic brings laurels for the Indian Army. He performed like a true soldier at the Olympics. It is indeed a historic and proud moment for the entire country including the Indian Armed Forces! Many congratulations to him! pic.twitter.com/nMfwXT9Tfy

    — Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि टोक्यो में इतिहास रचा गया है! नीरज_चोपरा ने आज जो हासिल किया है उसे हमेशा याद किया जाएगा. युवा नीरज ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने उल्लेखनीय जुनून के साथ खेला और अद्वितीय धैर्य दिखाया. गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बधाई.

  • History has been scripted at Tokyo! What @Neeraj_chopra1 has achieved today will be remembered forever. The young Neeraj has done exceptionally well. He played with remarkable passion and showed unparalleled grit. Congratulations to him for winning the Gold. #Tokyo2020 https://t.co/2NcGgJvfMS

    — Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जैवलिन थ्रो में शानदार जीत हासिल कर भारत को प्रथम स्वर्ण पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा को इस ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई.

बसपा मुखिया मायावती ने एथलीट नीरज चोपड़ा को टोक्यो ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीतने की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि नीरज ने 87.58 मीटर भाला फेंक कर करीब 100 वर्ष बाद ओलम्पिक की एथलेटिक्स स्पर्धा में गोल्ड जीत कर जो इतिहास बनाया वह हमेशा यादगार रहेगा. पूरा देश आज निश्चय ही खुशी व गौरव महसूस कर रहा है.

  • एथलीट नीरज चोपड़ा को टोक्यो ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीतने की हार्दिक बधाई। उन्होंने 87.58 मीटर भाला फेंक कर करीब 100 वर्ष बाद ओलम्पिक की एथलेटिक्स स्पर्धा में गोल्ड जीत कर जो इतिहास बनाया वह हमेशा यादगार रहेगा। पूरा देश आज निश्चय ही खुशी व गौरव महसूस कर रहा है।

    — Mayawati (@Mayawati) August 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टोक्यो में ओलंपिक में यह भारत का पहला गोल्ड मेडल है. इससे पहले अभिनव विंद्रा ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में एकल प्रतिस्पर्धा शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता था. ट्रैक एंड फील्ड कैटिगरी में यह भारत का पहला स्वर्ण पदक है. अभी तक ओलंपिक आयोजन में भारत को 9 गोल्ड मेडल मिले हैं. इनमें से 8 ग्रुप इवेंट हॉकी में मिले हैं.

नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत के रहने वाले हैं. उनका जन्म 24 दिसंबर 1997 को एक किसान परिवार में हुआ था. चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज के पासआउट नीरज ने एथलेटिक्स को ज्वॉइन करने का मकसद दिलचस्प है. वह अपना वजन कम करने के लिए इस फील्ड में उतरे थे. नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक के लिए जर्मनी के बायो मैकेनिक्स एक्सपर्ट क्लाउस बार्तोनित्ज से ट्रेनिंग ली है

नीरज की कामयाबी का सफर

2016 : पोलैंड में हुए आईएएएफ चैंपियनशिप में 86.48 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड जीता

2017 : नीरज ने 85.23 मीटर थ्रो कर एशियन एथलेक्टिस चैंपियनशिप में गोल्ड पर कब्जा किया

2018 : एशियाड में 88.06 मीटर दूर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता था

2021: इंडियन ग्रांड प्रिक्स में रज ने 88.07 मीटर का थ्रो कर अपने रेकॉर्ड को तोड़ा था

2021 : टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली थी. आपको बता दें कि नीरज चौपड़ा हरियाणा के पानीपत जिले के खंड़रा गांव के रहने वाले हैं. ओलंपिक मुकाबले से पहले ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने नीरज चौपड़ा के परिजनों से बात की थी. नीरज चोपड़ा के परिजन शुरू से ही अपने बेटे के प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त थे, उस समय नीरज के चाचा भीम चोपड़ा का कहना था कि नीरज चोपड़ा हमेशा से ही अपने खेल को लेकर गंभीर रहा है.

वहीं नीरज की छोटी बहन नैनसी को भरोसा था कि उसका भाई इस बार ओलंपिक में गोल्ड पर कब्जा करेगा और पूरे देश को गर्व महसूस करवाएगा और वे अपने परिवार वालों की उम्मीद पर खरे उतरे हैं.

Last Updated : Aug 7, 2021, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.