लखनऊ : सीएम योगी आज राजधानी के बलरामपुर अस्पताल पहुंचे. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था. सीएम योगी ने लाभार्थियों से बातचीत की और टीकाकरण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नया इतिहास रचा जा रहा है.
आज यानी 16 जनवरी 2021 से पूरी दुनिया में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन के बाद देश के सभी राज्यों में टीकाकरण किया जा रहा है. राजधानी के गोलागंज स्थित बलरामपुर हॉस्पिटल में टीकाकरण को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अस्पातल में टीकाकरण के लिए सुबह से ही स्वास्थ्य कर्मचारी पहुंचे हैं. टीकाकरण कराने वाले चिह्नित लाभार्थी सेंटरों पर पहुंच चुके हैं.
इस मौके पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सीएम योगी भी अस्पताल पहुंचे. सीएम योगी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. टीकाकरण के पहले चरण में आज स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया जा रहा है.
दूसरे चरण में अन्य लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा. टीकाकरण के तीसरे चरण में 50 वर्ष के बुजुर्गों को टीका लगाना सुनिश्चित किया गया है. उन्होंने बताया कि ब्लड और शुगर के मरीज, गर्भवती महिलाओं व अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों को टीका नहीं लगाया जाएगा.
इस दौरान सीएम योगी ने लाभार्थियों से बातचीत की और उनका हाल जाना. उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही टीकाकरण होगा. वहीं मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि महामारी की शुरुआत के दौरान से वे लोग स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं. टीका आ जाने से देश को बड़ी राहत मिली है.