लखनऊ: ब्राह्मण परिवार के 16वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी शामिल हुए. इस दौरान राजनाथ सिंह ने सबसे पहले सबको 16वें स्थापना दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस परिवार के कार्यक्रम में मैं पहले भी आता रहा हूं. अध्यक्ष शिवशंकर अवस्थी ने समाज के लोगों को जोड़ने का काम किया है. जब देश में ब्राह्मण समाज की बात आती है तो ऋषि परम्परा की बात आती है. इसी परंपरा से वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश दिया गया है. हमारी भारतीय संस्कृति यही संदेश देती है और हम सबको साथ लेकर चलते हैं. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ जनता को अपनी सेवा दे रहे हैं.
सरदार पटेल राष्ट्रनायक, जिन्ना राष्ट्रद्रोही
कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब हम ब्राह्मण की बात करते हैं तो वह संकल्पना सबके सामने आ जाती है. ब्राह्मण का मतलब संस्कार संस्कृति और विचार से है. ब्राह्मण वो है संकट के समय भी जिसने अपना ब्राह्मण धर्म नहीं छोड़ा है. योगी ने का कि 2019 में प्रयागराज में कुंभ हुआ तो दुनिया की सबसे प्राचीन गुरुकुल महर्षि भारद्वाज ने बनाई थी, हमने महर्षि भरद्वाज की प्रतिमा प्रयागराज में लगाई थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरदार पटेल राष्ट्रनायक हैं, जिन्ना राष्ट्रद्रोही हैं. जो लोग जिन्ना का समर्थन कर रहे हैं, वो तालिबान के समर्थक हैं. यह सिर्फ वोट बैंक की पॉलिटिक्स है. उन्होंने कहा एक राष्ट्रनायक की तुलना खलनायक से होती है, यह हम कब तक बर्दाश्त करेंगे. इसे हमें समझने की जरूरत है. योगी ने कहा भारत में कश्मीर के पंडितों की पीड़ा को किसी ने नहीं समझा. पीएम मोदी के नेतृत्व में उनकी पीड़ा को दूर करने का काम किया गया है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले राम के अस्तित्व को नकारा जाता था, आज राम की बात करते थे. पहले जब उन्हें मौका मिला तो रामभक्तों पर गोली चलवाई थीं, लेकिन हमें मौका मिला तो भव्य दीपोत्सव किया और आज भव्य मंदिर का निर्माण शुरु हो गया है. योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने कश्मीर में धारा 370 हटाने का काम किया है.
इसे भी पढ़ें- जिन्ना राष्ट्रद्रोही, समर्थन करने वाले तालिबान समर्थक : सीएम योगी
सबकी आत्मा संस्कृत और संस्कृति में बसती है
सीएम ने कहा कि भारत जब महान बना था तब चाणक्य ने देश को नई दिशा दी. आज अपने पूर्वजों के आदर्शों पर चलिए और राष्ट्र निर्माण में सहयोग कीजिए. सीएम ने कहा कि अगर भारत की एकता और अखंडता से कोई खिलवाड़ करेगा तो हम धनुष बाण भी लेकर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सबकी आत्मा संस्कृत और संस्कृति में बसती है और जब तक ब्रह्मतत्व जीवित है, तब तक भारत का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता.
ब्राह्मण एक जाति नहीं, विचारधारा है
इससे पहले ब्राह्मण परिवार कार्यक्रम में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि देवों के गुणों का समावेश होने से ब्राह्मण कहा जाता है. अगर अहिंसा का पालन करेंगे, शाकाहारी रहेंगे तो यही ब्राह्मण का समावेश है. उन्होंने कहा कि लोग ब्राह्मण के सामने सबकुछ न्योछावर करते थे. राजनीतिक रूप में तिलक तराजू और तलवार का नारा लगाया जाता था. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण एक जाति नहीं, विचारधारा है. भाजपा सबके साथ सबके विकास की बात करती है. आज हमारे सामने अपनी संस्कृति को बचाने का संकट है और हमें इसे बचाना है. पाश्चात्य संस्कृति को रोकने और भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने मजबूत करने की जरूरत है. आज के बच्चों को संस्कार सिखाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जगह-जगह घूमने वाले लोग जब चुनाव नजदीक आया तो मौसमी रामभक्त हो गए हैं, क्योंकि इन्हें देश की शक्ति पता चल गई है. इस कार्यक्रम के माध्यम से ब्राह्मण समाज को जोड़ने में और मजबूती मिलेगी.
संगठित रहिए एक दूसरे का सम्मान करिए
ब्राह्मण परिवार कार्यक्रम के अध्यक्ष शिव शंकर अवस्थी ने कहा कि संगठित रहिए एक दूसरे का सम्मान करिए, इससे हमारे रास्ते अपने आप ठीक होंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के द्वारा गरीब सर्वणों के लिए 10 फीसद आरक्षण की व्यवस्था की गई है, जिसमें आयु की बाध्यता रखी गई है उसे अन्य वर्ग की तरह छूट मिले.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप