लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए एक तरफ जहां जनप्रतिनिधियों को काम करने का मूल मंत्र दिया तो वहीं दूसरी तरफ पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला भी बोला. उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने प्रदेश में अराजकता फैला रखी थी, वह लोग नहीं चाहते थे कि प्रदेश में पंचायत चुनाव संपन्न हों, लेकिन हम लोगों ने पंचायत चुनाव संपन्न कराए और कोविड-19 को भी कंट्रोल कर के रखा.
बता दें कि राजधानी लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जिन परिस्थितियों में कराया गया, आप सभी जानते हैं. कोरोना की दूसरी लहर कितनी भयावह थी, लेकिन हमने कोरोना पर भी काबू पाया और सफलतापूर्वक पंचायत चुनाव भी संपन्न कराया. कोरोना महामारी इस सदी की सबसे बड़ी महामारी है. ऐसे में कई राजनीतिक दलों के बड़े-बड़े संगठन सेल्फ क्वारंटाइन में थे. कोई घरों से बाहर नहीं निकला.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पंचायत चुनाव में चुने गए लोगों का मुख्य विषय स्वास्थ्य होना चाहिए. कोरोना जैसी महामारी को चित करना है तो उसमें आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है. कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. सैनिटाइजेशन का कार्यक्रम शहर से लेकर गांव तक चलाया जाना आप कार्यकर्ताओं का दायित्व है. आपके सेवा कार्य से आने वाले समय में बेहतर परिणाम आएंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार अपने हिसाब से कम कर रही है. देश-प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है. 2017 के 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' के साथ राज्य सरकार भी काम कर रही है. सरकार के कामकाज में आप सब का सहयोग होना चाहिए. आप लोगों को जो सम्मान मिला है, यह और बढ़ेगा जब आप अपने दायित्व का ठीक से निर्वहन करेंगे. ग्राम प्रधानों से समन्वय बनाकर उनको पार्टी से जोड़िए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि क्षेत्र पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के बीच में बेहतर समन्वय बनाकर काम किया जाए. जिला पंचायत, ग्राम पंचायत के बीच सामंजस्य बनाकर सब लोग मिलकर काम करें. 'सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास' के मूल मंत्र के आधार पर काम करना होगा. आप सबको इस मूल मंत्र को अपनाकर बढ़ना होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जो मूल मंत्र बताएं हैं, उन मूल मंत्रों को आप लोग नोट करें और उस पर अमल करें. प्रदेश में आप लोग आदर्श गांव बना सकते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों का प्रदेश के विकास में साथ देने के लिए आह्वान किया.
इसे भी पढ़ें:- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंचायत प्रतिनिधियों से किया संवाद, कहा- छोटा चुनाव जीतना ज्यादा कठिन
बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय यूपी दौरे पर हैं. लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहुंचने पर सीएम योगी समेत सरकार के कई मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद जेपी नड्डा ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद किया. नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों और जिला पंचायत अध्यक्षों को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि योगी सरकार ने लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया है. जिस तरीके से इस महामारी के दौर में भी उनकी सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव कराए, ये सब आपको भारत में ही मिलेगा. यहां के लोकतंत्र की यही खूबसूरती है. इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष ने सम्मेलन में मौजूद सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को नसीहत देते हुए कहा कि जनता ने आपको चुनकर भेजा है, आप जनता के नेता नहीं, उसके विशवास के कस्टोडियन हैं. उसके विश्वास को संभाल कर रखना चाहिए.