ETV Bharat / state

सीएम योगी ने कहा, किसानों के हित में घड़ियाली आंसू बहा रही कांग्रेस - सीएम योगी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किसान संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन की रिपोर्ट को दबाने वाली कांग्रेस पार्टी ने कभी किसानों का हित नहीं चाहा.

किसान संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी.
किसान संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी.
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 8:30 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विकास भवन में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम में सीएम योगी ने किसानों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि किसानों के हित में कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहा रही है. उन्होंने कहा कि अपने समय में कांग्रेस किसानों के हित वाली स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने के बजाए उस पर आठ साल तक कुंडली मारकर बैठी रही. केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद पीएम मोदी ने इसे लागू किया.

किसान हित सरकार की पहली प्राथमिकता
किसानों से संवाद के दौरान सीएम योगी ने कहा कि आज जिन लोगों को देश की प्रगति और किसानों की तरक्की अच्छी नहीं लगती. वह षड्यंत्र करने में लगें हैं. यूपी में किसानों के साथ धोखेबाजी करने वालों के लिए जेल ही परमानेंट ठिकाना है. किसानों के हितों की रक्षा करना प्रदेश सरकार की पहली और सर्वोच्च प्राथमिकता है.


मोदी किसान और युवा हितैषी
सीएम ने पीएम मोदी को किसानों और युवाओं का सच्चा हितैषी बताया. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा किसानों, युवाओं के हितों में शुरू किए गए कार्यक्रमों को पीएम मोदी नए सुधारों के साथ आगे बढ़ा रहें हैं. इस मौके पर सीएम योगी ने पांच किसानों को ट्रैक्टर की चाबी, तीन को राइस पोर्टेबल मिलर मशीन और एक किसानों को स्माल आयल एक्सट्रेक्शन मशीन भेंट की.


नौकरी के लिए होती थी वसूली

किसानों संवाद कार्यक्रम में आसपास के किसान और युवा बड़ी संख्या में सीएम योगी को सुनने पहुंचे. सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों में जब नौकरी निकलती थी, तो परिवार के लोग अलग-अलग जगहों पर वसूली के लिए झोला ले कर निकल पड़ते थे. तब चौथ वसूली होती थी, लेकिन पिछले भाजपा सरकार में जो भी नौकरी निकली उसमें योग्यता को वरीयता दी गई. आज कोई नौकरी के नाम पर वसूली नहीं कर सकता. वलूसी करने वालों को पता है कि अगर ऐसा किया, तो जेल जाना पड़ेगा.


माफिया की छाती पर बुलडोजर
अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि आज माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाने का काम हम कर रहे हैं. किसानो की जमीन मुक्त कब्जे से मुक्त कराई जा रही है. ऐसे में जिनको देश की प्रगति और किसानों तरक्की अच्छी नहीं लगती. वह षड्यंत्र करने में लगें हैं. इन्हीं लोगों ने जातिगत हिंसा फैलाने का काम किया था. उसमें सफल नहीं हो पाए तो नया षड्यंत्र रच रहे हैं. किसानों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहें हैं. ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है.

अटल के कार्यकाल में किसानों के लिए शुरू हुईं योजनाएं
सीएम योगी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाना सर्वथा उपयुक्त है. किसानों की समृद्धि के लिए कार्यक्रम बनाने का कार्य आजादी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल के कार्यकाल 1998 में ही शुरू हुआ था. आज पीडीएस की जो व्यवस्था देखने को मिल रही है, अंत्योदय, अन्नपूर्णा योजना सहित कई अन्य योजनाएं पूर्व प्रधानमंत्री अटल की ही देन है. इन योजनाओं की वजह से आज गरीबों को निशुल्क और सस्ते में खाद्यान्न देने का काम हो रहा है.

ग्रामीण अर्थ व्यवस्था पर पूर्व प्रधानमंत्री ने दिया था जोर
सीएम ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर जोर देने का काम अटल सरकार में शुरू हुआ था. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना प्रारम्भ होने से गांव पक्के मार्गो से जुड़ने शुरू हुए थे. आज हर गांव में अच्छे पक्के मार्ग हैं. किसान अपनी उपज को मंडियों और बाजार तक आसानी से ले जा सकता है. देश में अच्छे अंतरराष्ट्रीय मानकों पर जो हाईवे बने हैं. इसकी परिकल्पना पूर्व प्रधानमंत्री अटल ने ही की थी. अटल के काम को अब पीएम मोदी आगे बढ़ा रहे हैं.

20 नए कृषि विज्ञान केंद्र हुए शुरू
सीएम योगी ने कहा कि साढ़े तीन वर्षों में किसानों के हित में कर्ज माफी से लेकर प्रदेश में 20 नए कृषि विज्ञान केंद्र तक बनाए गए हैं. पांच किसानों को ट्रैक्टर की चाबी देते हुए कहा कि किसान जब अपने ट्रैक्टर पर बैठ के जा रहा होता है, तो ऐसा लगता है कि भारत का किसान दुनिया का सबसे समृद्ध किसान है.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विकास भवन में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम में सीएम योगी ने किसानों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि किसानों के हित में कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहा रही है. उन्होंने कहा कि अपने समय में कांग्रेस किसानों के हित वाली स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने के बजाए उस पर आठ साल तक कुंडली मारकर बैठी रही. केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद पीएम मोदी ने इसे लागू किया.

किसान हित सरकार की पहली प्राथमिकता
किसानों से संवाद के दौरान सीएम योगी ने कहा कि आज जिन लोगों को देश की प्रगति और किसानों की तरक्की अच्छी नहीं लगती. वह षड्यंत्र करने में लगें हैं. यूपी में किसानों के साथ धोखेबाजी करने वालों के लिए जेल ही परमानेंट ठिकाना है. किसानों के हितों की रक्षा करना प्रदेश सरकार की पहली और सर्वोच्च प्राथमिकता है.


मोदी किसान और युवा हितैषी
सीएम ने पीएम मोदी को किसानों और युवाओं का सच्चा हितैषी बताया. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा किसानों, युवाओं के हितों में शुरू किए गए कार्यक्रमों को पीएम मोदी नए सुधारों के साथ आगे बढ़ा रहें हैं. इस मौके पर सीएम योगी ने पांच किसानों को ट्रैक्टर की चाबी, तीन को राइस पोर्टेबल मिलर मशीन और एक किसानों को स्माल आयल एक्सट्रेक्शन मशीन भेंट की.


नौकरी के लिए होती थी वसूली

किसानों संवाद कार्यक्रम में आसपास के किसान और युवा बड़ी संख्या में सीएम योगी को सुनने पहुंचे. सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों में जब नौकरी निकलती थी, तो परिवार के लोग अलग-अलग जगहों पर वसूली के लिए झोला ले कर निकल पड़ते थे. तब चौथ वसूली होती थी, लेकिन पिछले भाजपा सरकार में जो भी नौकरी निकली उसमें योग्यता को वरीयता दी गई. आज कोई नौकरी के नाम पर वसूली नहीं कर सकता. वलूसी करने वालों को पता है कि अगर ऐसा किया, तो जेल जाना पड़ेगा.


माफिया की छाती पर बुलडोजर
अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि आज माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाने का काम हम कर रहे हैं. किसानो की जमीन मुक्त कब्जे से मुक्त कराई जा रही है. ऐसे में जिनको देश की प्रगति और किसानों तरक्की अच्छी नहीं लगती. वह षड्यंत्र करने में लगें हैं. इन्हीं लोगों ने जातिगत हिंसा फैलाने का काम किया था. उसमें सफल नहीं हो पाए तो नया षड्यंत्र रच रहे हैं. किसानों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहें हैं. ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है.

अटल के कार्यकाल में किसानों के लिए शुरू हुईं योजनाएं
सीएम योगी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाना सर्वथा उपयुक्त है. किसानों की समृद्धि के लिए कार्यक्रम बनाने का कार्य आजादी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल के कार्यकाल 1998 में ही शुरू हुआ था. आज पीडीएस की जो व्यवस्था देखने को मिल रही है, अंत्योदय, अन्नपूर्णा योजना सहित कई अन्य योजनाएं पूर्व प्रधानमंत्री अटल की ही देन है. इन योजनाओं की वजह से आज गरीबों को निशुल्क और सस्ते में खाद्यान्न देने का काम हो रहा है.

ग्रामीण अर्थ व्यवस्था पर पूर्व प्रधानमंत्री ने दिया था जोर
सीएम ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर जोर देने का काम अटल सरकार में शुरू हुआ था. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना प्रारम्भ होने से गांव पक्के मार्गो से जुड़ने शुरू हुए थे. आज हर गांव में अच्छे पक्के मार्ग हैं. किसान अपनी उपज को मंडियों और बाजार तक आसानी से ले जा सकता है. देश में अच्छे अंतरराष्ट्रीय मानकों पर जो हाईवे बने हैं. इसकी परिकल्पना पूर्व प्रधानमंत्री अटल ने ही की थी. अटल के काम को अब पीएम मोदी आगे बढ़ा रहे हैं.

20 नए कृषि विज्ञान केंद्र हुए शुरू
सीएम योगी ने कहा कि साढ़े तीन वर्षों में किसानों के हित में कर्ज माफी से लेकर प्रदेश में 20 नए कृषि विज्ञान केंद्र तक बनाए गए हैं. पांच किसानों को ट्रैक्टर की चाबी देते हुए कहा कि किसान जब अपने ट्रैक्टर पर बैठ के जा रहा होता है, तो ऐसा लगता है कि भारत का किसान दुनिया का सबसे समृद्ध किसान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.