लखनऊ/देहरादून: खराब मौसम और भारी बर्फबारी के चलते केदारनाथ में फंसे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गौचर पहुंच गए हैं. मौसम खुलने के बाद दोनों मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से गौचर आए, जहां दोनों आईटीबीपी के गेस्ट हाइस में रात्रि विश्राम करेंगे और मंगलवार सुबह बदरीनाथ धाम जाएंगे.
इससे पहले प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं, जिसके बाद बाबा की पंचमुखी चल-विग्रह डोली बर्फबारी के बीच शीतकालीन प्रवास के लिए रवाना हुई. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी इस पल के साक्षी बने.
ये भी पढ़ें: बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद, योगी और त्रिवेंद्र बने साक्षी
बाबा केदार के बाद दोनों मुख्यमंत्री बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे. बदरी विशाल के दर्शन के बाद योगी आदित्यनाथ वहां बनने जा रहे उत्तर प्रदेश के पर्यटक आवास का शिलान्यास करेंगे. बदरीनाथ धाम में बनने वाले उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह में गढ़वाली शैली के आर्किटेक्चर में ऊर्जा दक्ष भवन का भी निर्माण कराया जाएगा. यह पर्यटक आवास गृह कुल 11.09 करोड़ की लागत से बनेगा. इसमें 40 कमरे बनाए जाएंगे. उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: बदरीनाथ में 11 करोड़ की लागत से बनेगा यूपी पर्यटक आवास गृह, योगी करेंगे शिलान्यास
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की तरफ से चमोली जिले के तहसील जोशीमठ में स्थित बदरीनाथ धाम में एक एकड़ भूमि पर 40 कमरों के पर्यटक आवास गृह का निर्माण कराया जा रहा है. इस पर्यटक आवास गृह का निर्माण उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को उच्च स्तरीय आवासीय और खानपान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए किया जा रहा है.