लखनऊ: चीन से जन्मा कोरोना वायरस अब विश्व भर के 150 से अधिक देशों में फैल चुका है. इससे अछूता भारत भी नहीं रह सका. देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं यूपी में सिंगर कनिका कपूर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है. इन सबके बीच यूपी सरकार ने कई एडवाइजरी जारी की है.
-
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने निर्देश दिए हैं कि तहसील दिवस, समाधान दिवस, आरोग्य मेला तथा जनता दर्शन का आयोजन 02 अप्रैल, 2020 तक स्थगित रहेगा।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने निर्देश दिए हैं कि तहसील दिवस, समाधान दिवस, आरोग्य मेला तथा जनता दर्शन का आयोजन 02 अप्रैल, 2020 तक स्थगित रहेगा।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 20, 2020मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने निर्देश दिए हैं कि तहसील दिवस, समाधान दिवस, आरोग्य मेला तथा जनता दर्शन का आयोजन 02 अप्रैल, 2020 तक स्थगित रहेगा।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 20, 2020
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि तहसील दिवस, समाधान दिवस, आरोग्य मेला और जनता दर्शन का आयोजन 2 अप्रैल 2020 तक स्थगित रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में केवल आकस्मिक सेवाएं प्रदान की जाएं. गैर जरूरी ओपीडी और जांचें 31 मार्च तक स्थगित रखी जाएं, जिससे अस्पतालों में अनावश्यक भीड़ न हो.
-
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने कहा है कि निजी क्षेत्र के संस्थानों एवं नियोक्ताओं को इस हेतु प्रेरित किया जाए कि जहां तक सम्भव हो कर्मचारियों को घर से कार्य करने की अनुमति दी जाए। इस व्यवस्था को सरकारी विभागों एवं संस्थानों में भी आवश्यकतानुसार लागू कराया जाए।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने कहा है कि निजी क्षेत्र के संस्थानों एवं नियोक्ताओं को इस हेतु प्रेरित किया जाए कि जहां तक सम्भव हो कर्मचारियों को घर से कार्य करने की अनुमति दी जाए। इस व्यवस्था को सरकारी विभागों एवं संस्थानों में भी आवश्यकतानुसार लागू कराया जाए।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 20, 2020मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने कहा है कि निजी क्षेत्र के संस्थानों एवं नियोक्ताओं को इस हेतु प्रेरित किया जाए कि जहां तक सम्भव हो कर्मचारियों को घर से कार्य करने की अनुमति दी जाए। इस व्यवस्था को सरकारी विभागों एवं संस्थानों में भी आवश्यकतानुसार लागू कराया जाए।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 20, 2020
मुख्यमंत्री ने कहा है कि निजी क्षेत्र के संस्थानों एवं नियोक्ताओं को इस हेतु प्रेरित किया जाए कि जहां तक सम्भव हो कर्मचारियों को घर से कार्य करने की अनुमति दी जाए. इस व्यवस्था को सरकारी विभागों एवं संस्थानों में भी आवश्यकतानुसार लागू कराया जाए. स्कूलों व कॉलेजों के प्रिंसिपल तथा प्रबंधन यह सुनिश्चित करें कि दो अप्रैल तक शिक्षकगण एवं नॉन-टीचिंग स्टाफ भी विद्यालय नहीं आएंगे.
-
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने निर्देश दिए हैं कि स्कूलों तथा कॉलेजों के प्रिंसिपल तथा प्रबंधन यह सुनिश्चित करें कि 02 अप्रैल तक शिक्षकगण एवं नॉन-टीचिंग स्टाफ भी विद्यालय नहीं आएंगे।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने निर्देश दिए हैं कि स्कूलों तथा कॉलेजों के प्रिंसिपल तथा प्रबंधन यह सुनिश्चित करें कि 02 अप्रैल तक शिक्षकगण एवं नॉन-टीचिंग स्टाफ भी विद्यालय नहीं आएंगे।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 20, 2020मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने निर्देश दिए हैं कि स्कूलों तथा कॉलेजों के प्रिंसिपल तथा प्रबंधन यह सुनिश्चित करें कि 02 अप्रैल तक शिक्षकगण एवं नॉन-टीचिंग स्टाफ भी विद्यालय नहीं आएंगे।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 20, 2020
ये भी पढ़ें- नेताओं के बीच पहुंचा कोरोना, वसुंधरा राजे व यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने खुद को किया आइसोलेट
प्रदेश स्थित हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों व बस अड्डों सहित राज्य की सीमा पर सघन चेकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. सभी प्रकार के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं मांगलिक कार्यक्रमों को स्थगित करने तथा मॉल्स को बन्द करने के भी निर्देश हैं. वहीं वैवाहिक कार्यक्रमों में आमंत्रितों की संख्या 10 तक सीमित रखने का प्रयास हो.
-
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने कहा कि वैवाहिक कार्यक्रमों में आमंत्रितों की संख्या, 10 तक सीमित रखने का प्रयास हो।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने कहा कि वैवाहिक कार्यक्रमों में आमंत्रितों की संख्या, 10 तक सीमित रखने का प्रयास हो।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 20, 2020मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने कहा कि वैवाहिक कार्यक्रमों में आमंत्रितों की संख्या, 10 तक सीमित रखने का प्रयास हो।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 20, 2020
सीएम ने कहा है कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि खरीदारी के दौरान लाइनें न लगें. कोरोना से बचाव के लिए ग्लब्स व मास्क का इस्तेमाल किया जाए. पुलिस को पूरे प्रदेश में व्यापक पेट्रोलिंग करने के निर्देश देते हुए कहा है कि 5 से 7 लोग से अधिक कहीं इकट्ठा न हों.
मुख्यमंत्री ने धर्माचार्यों एवं धर्मगुरुओं से कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए समाज में जागरूकता फैलाने व सभी धार्मिक, आध्यात्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं मांगलिक गतिविधियों/कार्यक्रमों को दो अप्रैल तक स्थगित करने की अपील की है.