लखनऊः राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'कन्या सुमंगला योजना' का शुभारंभ किया. इस अवसर पर योजना से लाभान्वित होने वाली कुछ बेटियों को चेक भेंट किया गया. यह कार्यक्रम लखनऊ के अलावा प्रदेश के सभी जिलों में प्रभारी मंत्रियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया. इस अवसर पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, बाल एवं महिला कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह, मुख्य सचिव आर के तिवारी समेत कई लोग उपस्थित रहे.
'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान को मिलेगा बल
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने इस बात को दुखद बताते हुए कहा कि आज भी बहुत से लोग बेटियों को भ्रूण में ही समाप्त कर देते हैं. बिना बेटियों के समाज का निर्माण संभव नहीं है. भारत में महिलाओं की पूजा होती रही है और बेटियां ही भविष्य की महिलाएं हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि इस योजना से 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान को बल मिलेगा.
सीएम ने की बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना
सीएम योगी ने कहा कि आज मैं यह कह सकता हूं, कि बेटियां बिना डरे स्कूल, कालेज या कार्य क्षेत्र में जा सकती हैं. सुरक्षा काे बेहतर प्रयास के अब अच्छे परिणाम आ रहे हैं. पहले सुनने को मिलता था कि बालकों के लिए अच्छी व्यवस्था बालिकाएं बिना जूता, चप्पल के ही स्कूल जाती थीं. इसे देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में सुविधाएं मुहैया कराई गईं. आज धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की जयंती मनाई जाती है. इस अवसर पर शुरू की गई इस योजना के तहत अब तक 4 लाख बच्चियों का पंजीकरण हो चुका है.
स्मृति ईरानी ने योगी सरकार की सराहना की
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि धनतेरस का त्योहार शायद ही किसी राज्य ने इतना बेहतर तरीके से मनाया हो. धनतेरस के अवसर पर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ किया जा रहा है. बेटी के आगमन पर बैंक खाते में लक्ष्मी का आगमन होगा. सरकार ने इस योजना के माध्यम से बेटी के जन्म से लेकर स्नातक तक की शिक्षा व्यवस्था की है. पीएम मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने हमेशा से बेटियों की चिंता की है.
6 चरणों में 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता
इस योजना के अंतर्गत छह चरणों मे 15 हजार रुपये दिए जाएंगे. कन्या सुमंगला योजना के तहत बालिका के जन्म होने पर 2000, एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण पर 1,000, कक्षा 1 में प्रवेश पर 2,000, कक्षा 6 में प्रवेश पर 2,000, कक्षा 9 में प्रवेश पर 3,000, 10वीं/ 12वीं उत्तीर्ण कर के स्नातक/ 2 वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश पर 5,000 रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी.