ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने की 'कन्या सुमंगला योजना' की शुरुआत, बेटियों को मिलेंगे 15 हजार रुपये - लखनऊ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सभी जिलों के लिए 'कन्या सुमंगला योजना' की शुरुआत की. इस योजना के तहत बेटियों के जन्म से लेकर स्नातक की शिक्षा शुरू करने के लिए 6 चरणों में 15 हजार रुपये दिए जाएंगे.

चेक भेंट करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 3:11 PM IST

लखनऊः राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'कन्या सुमंगला योजना' का शुभारंभ किया. इस अवसर पर योजना से लाभान्वित होने वाली कुछ बेटियों को चेक भेंट किया गया. यह कार्यक्रम लखनऊ के अलावा प्रदेश के सभी जिलों में प्रभारी मंत्रियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया. इस अवसर पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, बाल एवं महिला कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह, मुख्य सचिव आर के तिवारी समेत कई लोग उपस्थित रहे.

देखें स्पेशल रिपोर्ट.

'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान को मिलेगा बल
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने इस बात को दुखद बताते हुए कहा कि आज भी बहुत से लोग बेटियों को भ्रूण में ही समाप्त कर देते हैं. बिना बेटियों के समाज का निर्माण संभव नहीं है. भारत में महिलाओं की पूजा होती रही है और बेटियां ही भविष्य की महिलाएं हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि इस योजना से 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान को बल मिलेगा.

सीएम ने की बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना
सीएम योगी ने कहा कि आज मैं यह कह सकता हूं, कि बेटियां बिना डरे स्कूल, कालेज या कार्य क्षेत्र में जा सकती हैं. सुरक्षा काे बेहतर प्रयास के अब अच्छे परिणाम आ रहे हैं. पहले सुनने को मिलता था कि बालकों के लिए अच्छी व्यवस्था बालिकाएं बिना जूता, चप्पल के ही स्कूल जाती थीं. इसे देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में सुविधाएं मुहैया कराई गईं. आज धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की जयंती मनाई जाती है. इस अवसर पर शुरू की गई इस योजना के तहत अब तक 4 लाख बच्चियों का पंजीकरण हो चुका है.

स्मृति ईरानी ने योगी सरकार की सराहना की
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि धनतेरस का त्योहार शायद ही किसी राज्य ने इतना बेहतर तरीके से मनाया हो. धनतेरस के अवसर पर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ किया जा रहा है. बेटी के आगमन पर बैंक खाते में लक्ष्मी का आगमन होगा. सरकार ने इस योजना के माध्यम से बेटी के जन्म से लेकर स्नातक तक की शिक्षा व्यवस्था की है. पीएम मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने हमेशा से बेटियों की चिंता की है.

6 चरणों में 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता
इस योजना के अंतर्गत छह चरणों मे 15 हजार रुपये दिए जाएंगे. कन्या सुमंगला योजना के तहत बालिका के जन्म होने पर 2000, एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण पर 1,000, कक्षा 1 में प्रवेश पर 2,000, कक्षा 6 में प्रवेश पर 2,000, कक्षा 9 में प्रवेश पर 3,000, 10वीं/ 12वीं उत्तीर्ण कर के स्नातक/ 2 वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश पर 5,000 रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी.

लखनऊः राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'कन्या सुमंगला योजना' का शुभारंभ किया. इस अवसर पर योजना से लाभान्वित होने वाली कुछ बेटियों को चेक भेंट किया गया. यह कार्यक्रम लखनऊ के अलावा प्रदेश के सभी जिलों में प्रभारी मंत्रियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया. इस अवसर पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, बाल एवं महिला कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह, मुख्य सचिव आर के तिवारी समेत कई लोग उपस्थित रहे.

देखें स्पेशल रिपोर्ट.

'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान को मिलेगा बल
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने इस बात को दुखद बताते हुए कहा कि आज भी बहुत से लोग बेटियों को भ्रूण में ही समाप्त कर देते हैं. बिना बेटियों के समाज का निर्माण संभव नहीं है. भारत में महिलाओं की पूजा होती रही है और बेटियां ही भविष्य की महिलाएं हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि इस योजना से 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान को बल मिलेगा.

सीएम ने की बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना
सीएम योगी ने कहा कि आज मैं यह कह सकता हूं, कि बेटियां बिना डरे स्कूल, कालेज या कार्य क्षेत्र में जा सकती हैं. सुरक्षा काे बेहतर प्रयास के अब अच्छे परिणाम आ रहे हैं. पहले सुनने को मिलता था कि बालकों के लिए अच्छी व्यवस्था बालिकाएं बिना जूता, चप्पल के ही स्कूल जाती थीं. इसे देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में सुविधाएं मुहैया कराई गईं. आज धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की जयंती मनाई जाती है. इस अवसर पर शुरू की गई इस योजना के तहत अब तक 4 लाख बच्चियों का पंजीकरण हो चुका है.

स्मृति ईरानी ने योगी सरकार की सराहना की
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि धनतेरस का त्योहार शायद ही किसी राज्य ने इतना बेहतर तरीके से मनाया हो. धनतेरस के अवसर पर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ किया जा रहा है. बेटी के आगमन पर बैंक खाते में लक्ष्मी का आगमन होगा. सरकार ने इस योजना के माध्यम से बेटी के जन्म से लेकर स्नातक तक की शिक्षा व्यवस्था की है. पीएम मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने हमेशा से बेटियों की चिंता की है.

6 चरणों में 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता
इस योजना के अंतर्गत छह चरणों मे 15 हजार रुपये दिए जाएंगे. कन्या सुमंगला योजना के तहत बालिका के जन्म होने पर 2000, एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण पर 1,000, कक्षा 1 में प्रवेश पर 2,000, कक्षा 6 में प्रवेश पर 2,000, कक्षा 9 में प्रवेश पर 3,000, 10वीं/ 12वीं उत्तीर्ण कर के स्नातक/ 2 वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश पर 5,000 रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी.

Intro:लखनऊ: यूपी में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना को हुई शुरुआत

लखनऊ। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर योजना से लाभान्वित होने वाली कुछ बच्चियों को चेक भेंट किया। यह कार्यक्रम लखनऊ के अलावा प्रदेश के सभी जिलों में प्रभारी मंत्रियों की उपस्थिति में आयोजित हुआ है। सरकार ने इस योजना के तहत जन्म से लेकर स्नातक की शुक्षा शुरू करने तक छह चरणों में 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। सरकार ने बेटियों के जीवन खुशहाली लाने के लिए इस योजना की शुरुआत की है।


Body:राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि दुखद है कि आज भी बहुत से लोग बेटियों को भ्रूण में ही समाप्त कर देते हैं। बिना बेटियों के समाज का निर्माण सम्भव नहीं है। भारत मे महिलाओं की पूजा होती रही है। बेटियां भविष्य की महिलाएं हैं। महिलाओं को विशेष चिंतन करना चाहिए। सती सावित्री अपने पति को स्वर्ग लोक से वापस ले आती है। तो महिलाएं क्या नहीं कर सकती। मुझे विश्वास है कि इस योजना से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को बल मिलेगा।


सीएम योगी ने बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की

सीएम योगी ने कहा आज मै यह कह सकता हूँ कि बेटियां बिना डरे स्कूल कालेज या कार्य क्षेत्र में जा सकती है। सुरक्षा का बेहतर प्रयास का अब अच्छे परिणाम आ रहे हैं। पहले सुनने को मिलता था कि बालकों के लिए अच्छी व्यवस्था बालिकाएं बिना जूता, चप्पल के ही स्कूल जाती थीं। इसे देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में सुविधाएं मुहैया कराई गई। सभी को स्कूल ड्रेस, जूता, बैग और किताबें दी गयी। बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा में किये गए परिवर्तन का परिणाम धीरे धीरे दिखाई देने लगा है।

केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं को मूर्त रूप दिया गया। दो करोड़ शौचालय, 25 लाख मकान प्रदेश में दिया गया। नारी गरिमा की रक्षा के लिए केंद्र सरकार ने तीन तलाक से बहनों को मुक्ति दिलाई। आज धनतेरस का दिन है। सुख समृद्धि का यह पर्व है। सुख तभी आएगा जब स्वस्थ रहेंगे। इस दिन भगवान धन्वंतरि की जयंती भी मनाई जाती है। इस अवसर शुरू की गई इस योजना के तहत अबतक चार लाख बच्चियों का पंजीकरण हो चुका है। सभी योजनाओं को एक साथ जोड़ जाएगा।


स्मृति ईरानी ने योजना के लिए योगी सरकार की सराहना की

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा धनतेरस का त्योहार शायद ही किसी स्टेट ने इतना बेहतर तरीके से मनाया हो। धनतेरस के अवसर पर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का सुभारम्भ किया जा रहा है। बेटी के आगमन पर बैंक खाते में लक्ष्मी का आगमन होगा। सरकार ने इस योजना के माध्यम से बेटी के जन्म से लेकर स्नातक की शिक्षा तक कि व्यवस्था की है। पीएम मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने हमेशा बेटियों की चिंता की। ईरानी ने इस योजना के लिए सीएम योगी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, बाल एवं महिला कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी समेत अन्य महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे।

छह चरणों में 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता

इस योजना के अंतर्गत अलग अलग छह चरणों मे 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत बालिका के जन्म होने पर 2000, एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण पर 1000, कक्षा एक में प्रवेश पर 2000, कक्षा छह में प्रवेश पर 2000, कक्षा नौ में प्रवेश पर 3000, 10वीं/ 12वीं उत्तीर्ण कर के स्नातक/ दो वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश पर 5000 रुपये की धनराशि दी जाएगी।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.