ETV Bharat / state

सीएम ने पुलिस और फोरेंसिंक साइंस विश्वविद्यालय को 50 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने के दिए निर्देश - उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप्र पुलिस एवं फोरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय की स्थापना शीघ्र करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. सीएम ने पुलिस प्रशिक्षण संस्थान के नाम दर्ज 57.549 हेक्टेयर भूमि में से विश्वविद्यालय के लिए 50 एकड़ जमीन देने का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 2:00 AM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर उप्र पुलिस एवं फोरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय के संबंध में प्रस्तुतीकरण देखा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि फाेरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय की स्थापना शीघ्र की जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित करते हुए अपराध पर नियंत्रण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है.

पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाना उद्देश्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध है. न्यायालयों में दायर विभिन्न प्रकार के वादों के निस्तारण में फोरेंसिक रिपोर्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. प्रदेश में विधि विज्ञान के क्षेत्र में दक्ष लोगों की उपलब्धता तथा फाॅरेंसिक साइंस में उच्चस्तरीय शोध के उद्देश्य से राज्य सरकार उप्र पुलिस एवं फाॅरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय की स्थापना कर रही है.

विवि से जुड़े विषय पर हुई चर्चा
प्रस्तुतीकरण के दौरान मुख्यमंत्री को पुलिस एवं फोरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय के गठन, भूमि के आवंटन, बजट, विश्वविद्यालय के संचालन के लिए पदों के सृजन, प्रस्तावित विभागों, कुल प्रस्तावित पदों की जानकारी अधिकारियों ने दी. उप्र पुलिस एवं फाॅरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय और डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के बीच एमओयू जैसे विषय में विस्तार से चर्चा की गई.

विश्वविद्यालय की शीघ्र स्थापना करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने लखनऊ की सरोजनीनगर तहसील में पुलिस प्रशिक्षण संस्थान के नाम दर्ज 57.549 हेक्टेयर भूमि में से विश्वविद्यालय के लिए 50 एकड़ भूमि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारम्भ कर संचालित करने के निर्देश दिए हैं. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास एस. राधा चैहान, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर उप्र पुलिस एवं फोरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय के संबंध में प्रस्तुतीकरण देखा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि फाेरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय की स्थापना शीघ्र की जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित करते हुए अपराध पर नियंत्रण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है.

पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाना उद्देश्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध है. न्यायालयों में दायर विभिन्न प्रकार के वादों के निस्तारण में फोरेंसिक रिपोर्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. प्रदेश में विधि विज्ञान के क्षेत्र में दक्ष लोगों की उपलब्धता तथा फाॅरेंसिक साइंस में उच्चस्तरीय शोध के उद्देश्य से राज्य सरकार उप्र पुलिस एवं फाॅरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय की स्थापना कर रही है.

विवि से जुड़े विषय पर हुई चर्चा
प्रस्तुतीकरण के दौरान मुख्यमंत्री को पुलिस एवं फोरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय के गठन, भूमि के आवंटन, बजट, विश्वविद्यालय के संचालन के लिए पदों के सृजन, प्रस्तावित विभागों, कुल प्रस्तावित पदों की जानकारी अधिकारियों ने दी. उप्र पुलिस एवं फाॅरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय और डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के बीच एमओयू जैसे विषय में विस्तार से चर्चा की गई.

विश्वविद्यालय की शीघ्र स्थापना करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने लखनऊ की सरोजनीनगर तहसील में पुलिस प्रशिक्षण संस्थान के नाम दर्ज 57.549 हेक्टेयर भूमि में से विश्वविद्यालय के लिए 50 एकड़ भूमि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारम्भ कर संचालित करने के निर्देश दिए हैं. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास एस. राधा चैहान, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.