लखनऊ: जिले में बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह-2020 का समापन ब्रास और पाइप बैंडों की संगीतमय धुनों के बीच परंपरागत बीटिंग द रिट्रीट के साथ होगा. इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगी. समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मार्च पास्ट टोलियों के साथ ड्रिल, नृत्य और झांकियों को ट्राफी और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा.
क्या है बीटिंग द रिट्रीट
बीटिंग द रिट्रीट का आयोजन सेना में 1789 से परंपरागत तौर पर किया जा रहा है. रिट्रीट के समय सेनाओं के झंडे और निशान उतारकर रख दिए जाते थे.
ध्वज को उतारकर राज्यपाल को सौंपा जाएगा
स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में आयोजित होने वाले इस समारोह में बैंड धुनों की आकर्षक प्रस्तुति के बीच पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को उतारकर राज्यपाल को सौंपा जाएगा. इसी के साथ गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न समारोह का विधिवत समापन होगा.
इसे भी पढ़ें- जौनपुर: हिंदू युवा वाहिनी ने गणतंत्र दिवस पर मिशनरी स्कूल बंद होने का लगाया आरोप, सौंपा ज्ञापन