ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: गन्ना तौलने में अवैध वसूली पर लिपिक बर्खास्त, लाइसेंस निरस्त - लखनऊ की खबर

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में गन्ना किसानों से अवैध वसूली करते पाए जाने पर नियुक्त गन्ना तौल लिपिक को बर्खास्त कर दिया गया है. साथ ही लिपिक का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है.

lucknow news
गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 6:15 AM IST

लखनऊ: प्रदेश में एक बार फिर गन्ना किसानों से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है. जनपद लखीमपुर खीरी स्थित गुलरिया चीनी मिल के क्रय केंद्र अदलाबाद बी पर नियुक्त गन्ना तौल लिपिक राजेंद्र यादव को गन्ना तौल में अनियमितता व अवैध वसूली के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है. मामले की कार्रवाई गन्ना आयुक्त संजय आर भुसरेड्डी द्वारा की गई.

दरअसल, चीनी मिल पर तैनात तौल लिपिक द्वारा अवैध वसूली और अनियमितता वाला गन्ने की आपूर्ति कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद गन्ना आयुक्त संजय आर भुसरेड्डी ने जांच के निर्देश दिए थे. जांच में मामला सही पाए जाने के बाद, राजेंद्र यादव को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है. साथ ही जिलाधिकारी के स्तर से आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा भविष्य में तौल लिपिक का लाइसेंस नहीं बनाए जाने को लेकर भी शासन द्वारा नोटिस जारी किया गया है.

वहीं, गन्ना आयुक्त संजय आर भुसरेड्डी ने अधिकारियों से कहा कि गन्ना क्रय केंद्रों पर किसानों से गन्ना खरीद-तौल के नाम पर अवैध वसूली ना हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसा होने पर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: प्रदेश में एक बार फिर गन्ना किसानों से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है. जनपद लखीमपुर खीरी स्थित गुलरिया चीनी मिल के क्रय केंद्र अदलाबाद बी पर नियुक्त गन्ना तौल लिपिक राजेंद्र यादव को गन्ना तौल में अनियमितता व अवैध वसूली के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है. मामले की कार्रवाई गन्ना आयुक्त संजय आर भुसरेड्डी द्वारा की गई.

दरअसल, चीनी मिल पर तैनात तौल लिपिक द्वारा अवैध वसूली और अनियमितता वाला गन्ने की आपूर्ति कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद गन्ना आयुक्त संजय आर भुसरेड्डी ने जांच के निर्देश दिए थे. जांच में मामला सही पाए जाने के बाद, राजेंद्र यादव को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है. साथ ही जिलाधिकारी के स्तर से आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा भविष्य में तौल लिपिक का लाइसेंस नहीं बनाए जाने को लेकर भी शासन द्वारा नोटिस जारी किया गया है.

वहीं, गन्ना आयुक्त संजय आर भुसरेड्डी ने अधिकारियों से कहा कि गन्ना क्रय केंद्रों पर किसानों से गन्ना खरीद-तौल के नाम पर अवैध वसूली ना हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसा होने पर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.