ETV Bharat / state

Clean India Mission : लखनऊ और आगरा में चलेगा अनोखा अभियान, खुले में थूकने वालों को मिलेगा यह खिताब - थूकना मना है अभियान

आगरा और लखनऊ में G20 के तहत किए गए सौंदर्यीकरण (Clean India Mission) की निरन्तरता को बनाए रखने के लिए स्वच्छ भारत मिशन नगरीय द्वारा अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत थूकना, खुले में पेशाब या मल त्यागने पर 50 रुपये से 250 रुपये तक जुर्माना वसूला जाएगा. इसके अलावा खुले में थूकने वालों को मिस्टर और मिसेज पीकू का खिताब दिया जाएगा.

c
c
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 3:00 PM IST

Updated : Feb 23, 2023, 3:30 PM IST

लखनऊ : प्रदेश में जी20 के तहत किए गए सौन्दर्यीकरण की निरन्तरता को बनाए रखने के लिए 23 फरवरी से एक मार्च तक ‘थूकना मना है’ अभियान चलाया जाएगा. स्वच्छ भारत मिशन नगरीय द्वारा संचालित इस अभियान के तहत नगर निगम आगरा और लखनऊ में किए गए सौंदर्यीकरण को खराब करने वालों से जुर्माना भी वसूला जाएगा.

राज्य मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) उत्तर प्रदेश नेहा शर्मा द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि शहर की सुंदरता को खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नेहा शर्मा ने बताया कि राज्य के नगरों को Good to Great बनाने का प्रयास निरंतर चल रहा है. इसी कड़ी में उन्हें वैश्विक मापदंडों पर भी श्रेष्ठ बनाने का संकल्प लिया गया है. इस उद्देश्य से नगर निगम लखनऊ और नगर निगम आगरा में G20 का आयोजन किया गया. इसके अन्तर्गत G20 corridor का निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य किया गया था. अब उसकी निरन्तरता को बनाए रखना अति आवश्यक है. इसके लिए अब "थूकना मना है" अभियान शुरू किया जा रहा है. अभियान का प्रमुख उद्देश्य G20 के अन्तर्गत किए गए सौन्दर्यीकरण की निरन्तरता बनाए रखना है. जिसके अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन नगरीय की गाइडलाइन के मानकों के अनुसार साफ-सफाई, litter free zone, Red & yellow Spot, open urination के प्रति जीरो टॉलरेंस सुनिश्चित करना आदि है.

लखनऊ और आगरा में चलेगा अनोखा अभियान,
लखनऊ और आगरा में चलेगा अनोखा अभियान,
250 रुपये लगेगा जुर्माना : उत्तर प्रदेश दोस अपशिष्ट (प्रबंधन संचालन एवं स्वच्छता) नियमावली 2021 के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, पेशाब करने, मल त्यागने समेत अन्य गंदगी करने पर जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है. इसमें 6 लाख या इससे ज्यादा जनसंख्या वाले शहरों में 250 रुपये, छह लाख से कम जनसंख्या वाले नगर निगम में 150 रुपये, नगर पालिका क्षेत्र में 100 रुपये और नगर पंचायत क्षेत्र में 50 रुपये जुर्माना लागू है. आदेश में साफ किया गया है कि इस अभियान के दौरान मौके पर ही चालान भी काटा जाएगा. रेड एवं येलो स्पॉट पर थूकते हुए पकड़े जाने पर 250 रुपये का जुर्माना वसूल किया जाएगा. इसी तरह नो गार्बेज जोन में यदि गंदगी फैलाते पकड़े जाते हैं तो आपको 250 रुपये जुर्माना अदा करना पड़ेगा. खुले में थूकने वाले को 'Mr/Ms Pikoo (पीकू का खिताब देकर सम्मानित किया जाएगा. यह भी पढ़ें : Bus Facility in UP : बजट में रोडवेज को मिले 400 करोड़, खरीदी जाएंगी एक बजार नई बसें

लखनऊ : प्रदेश में जी20 के तहत किए गए सौन्दर्यीकरण की निरन्तरता को बनाए रखने के लिए 23 फरवरी से एक मार्च तक ‘थूकना मना है’ अभियान चलाया जाएगा. स्वच्छ भारत मिशन नगरीय द्वारा संचालित इस अभियान के तहत नगर निगम आगरा और लखनऊ में किए गए सौंदर्यीकरण को खराब करने वालों से जुर्माना भी वसूला जाएगा.

राज्य मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) उत्तर प्रदेश नेहा शर्मा द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि शहर की सुंदरता को खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नेहा शर्मा ने बताया कि राज्य के नगरों को Good to Great बनाने का प्रयास निरंतर चल रहा है. इसी कड़ी में उन्हें वैश्विक मापदंडों पर भी श्रेष्ठ बनाने का संकल्प लिया गया है. इस उद्देश्य से नगर निगम लखनऊ और नगर निगम आगरा में G20 का आयोजन किया गया. इसके अन्तर्गत G20 corridor का निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य किया गया था. अब उसकी निरन्तरता को बनाए रखना अति आवश्यक है. इसके लिए अब "थूकना मना है" अभियान शुरू किया जा रहा है. अभियान का प्रमुख उद्देश्य G20 के अन्तर्गत किए गए सौन्दर्यीकरण की निरन्तरता बनाए रखना है. जिसके अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन नगरीय की गाइडलाइन के मानकों के अनुसार साफ-सफाई, litter free zone, Red & yellow Spot, open urination के प्रति जीरो टॉलरेंस सुनिश्चित करना आदि है.

लखनऊ और आगरा में चलेगा अनोखा अभियान,
लखनऊ और आगरा में चलेगा अनोखा अभियान,
250 रुपये लगेगा जुर्माना : उत्तर प्रदेश दोस अपशिष्ट (प्रबंधन संचालन एवं स्वच्छता) नियमावली 2021 के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, पेशाब करने, मल त्यागने समेत अन्य गंदगी करने पर जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है. इसमें 6 लाख या इससे ज्यादा जनसंख्या वाले शहरों में 250 रुपये, छह लाख से कम जनसंख्या वाले नगर निगम में 150 रुपये, नगर पालिका क्षेत्र में 100 रुपये और नगर पंचायत क्षेत्र में 50 रुपये जुर्माना लागू है. आदेश में साफ किया गया है कि इस अभियान के दौरान मौके पर ही चालान भी काटा जाएगा. रेड एवं येलो स्पॉट पर थूकते हुए पकड़े जाने पर 250 रुपये का जुर्माना वसूल किया जाएगा. इसी तरह नो गार्बेज जोन में यदि गंदगी फैलाते पकड़े जाते हैं तो आपको 250 रुपये जुर्माना अदा करना पड़ेगा. खुले में थूकने वाले को 'Mr/Ms Pikoo (पीकू का खिताब देकर सम्मानित किया जाएगा. यह भी पढ़ें : Bus Facility in UP : बजट में रोडवेज को मिले 400 करोड़, खरीदी जाएंगी एक बजार नई बसें
Last Updated : Feb 23, 2023, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.