लखनऊ: राजधानी लखनऊ समेत देश के टॉप लॉ विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा 'कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट' (क्लैट) 2021 को स्थगित कर दिया गया है. यह परीक्षा आगामी 13 जून को प्रस्तावित थी. एनएलयू कंसोर्टियम की ओर से शनिवार को हुई एक अहम बैठक में यह फैसला लिया गया. ईटीवी भारत ने शुक्रवार को ही 'कोरोना संक्रमण के चलते क्लैट परीक्षा स्थगित हो सकती है' शीर्षक के साथ प्रकाशित खबर में इसका खुलासा कर दिया था. अब शनिवार को हुई बैठक में इस पर मुहर लग गई है.
आवेदन की तिथि बढ़ाई
आयोजकों की ओर से अभी परीक्षा के संबंध में नया कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है. जल्द ही इसके संबंध में घोषणा किए जाने का आश्वासन दिया गया है. परीक्षा को स्थगित करने के साथ ही प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि भी बढ़ा दी गई हैं. इसमें शामिल होने के लिए अब 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं.
बार-बार बढ़ रही थी तिथि
आयोजकों की ओर से जनवरी 2021 में इस परीक्षा के संबंध में प्रस्तावित कार्यक्रम की घोषणा की गई थी. पहले यह परीक्षा मई में कराने की तैयारी थी. लेकिन सीबीएसई ओर आईसीएसई की बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए इसे 13 जून को कराने का फैसला लिया गया था. कोरोना संक्रमण से लगातार बिगड़ रहे हालातों के चलते इस स्थिति में फिर से परिवर्तन होने के कयास बहुत पहले से लगाए जा रहे थे. इस पर शनिवार को मुहर लगाई गई.
इसे भी पढ़ें-CLAT 2021: कोरोना संक्रमण के चलते क्लैट परीक्षा भी हो सकती है स्थगित
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
क्लैट 2021 में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. वह आधिकारिक वेबसाइट https://consortiumofnlus.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यहां से पा सकते हैं मदद
आवेदन या प्रवेश परीक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की मदद के लिए अभ्यर्थी आयोजकों से दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.
ईमेल आईडी : clat@consortiumofnlus.ac.in
फोन नं : 080-47162020 ( इस नंबर पर कार्य दिवस में सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है).