लखनऊः राजधानी के सात राजकीय माध्यमिक विद्यालय में 31 अक्टूबर से 11 नवंबर तक 9 से 12वीं तक की कक्षाएं नहीं चलेंगी. इन दिनों यहां बीटीसी और डीएलएड की परीक्षाएं होनी हैं. इसके बाद दिवाली की छुट्टियां हो जाएंगी. डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सात राजकीय विद्यालयों में तीन चरणों में परीक्षाएं होनी हैं. ऐसे में स्कूलों में बच्चों की क्लास चलना मुश्किल होगा. उनकी ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था कराई जाएगी.
तीन पारियों में लगी है शिक्षकों की ड्यूटी
दरअसल राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में इन 10 दिनों में परीक्षा होने से ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरह से कक्षाएं चलाना मुश्किल होगा. प्रधानाचार्य का कहना है शिक्षकों की ड्यूटी तीन पारियों में परीक्षा केंद्र पर लगी है. वहीं परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण विद्यालय में क्लास की संख्या भी कम पड़ सकती है. अगर विद्यालय में बच्चों को बुलाया भी जाए तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा पाना मुश्किल होगा. डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि इन 7 विद्यालयों में परीक्षाएं तीन चरणों में होनी है. ऐसी स्थिति में बच्चों की कक्षाएं चल पाना मुश्किल होगी. उनकी ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था कराई जाएगी. अगर विद्यालय में क्लास की संख्या बची तो उनके बैठने की व्यवस्था वहां पर की जाएगी.
9वीं से 12वीं तक ऑनलाइन क्लासेज चल पाना भी मुश्किल
जिन सात राजकीय माध्यमिक विद्यालय में 31अक्टूबर से 11 नवंबर तक बीटीसी और डीएलएड की परीक्षाएं होनी हैं. उन स्कूलों में 9 से 12वीं तक की ऑनलाइन क्लासेज चल पाना भी मुश्किल होगा. इसका मुख्य कारण तीन चरणों में होने वाली परीक्षा में अध्यापकों की ड्यूटी है. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो सकती है. हालांकि टीचर्स का दावा है कि बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी. राजकीय जुबली इंटर कॉलेज और हुसैनाबाद इंटर कॉलेज में 580- 580, गोमती नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी), विकास नगर के जीजीआईसी, इंदिरा नगर के जीजीआईसी, शाहमीना जीजीआईसी व यूपी सैनिक स्कूल इंटर कॉलेज में 550-550 विद्यार्थियों की परीक्षा होगी.