ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड के स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत, ऑनलाइन शुरू की पढ़ाई - ऑनलाइन शुरू हुई यूपी बोर्ड के स्कूलों की पढ़ाई

राजधानी में संचालित यूपी बोर्ड के स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत कर दी गई है. फिलहाल, ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है. कुछ स्कूलों में शिक्षक वीडियो बनाकर भी ग्रुप में जानकारी साझा कर रहे हैं.

यूपी बोर्ड
यूपी बोर्ड
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 10:09 PM IST

लखनऊः कोरोना महामारी में तमाम सवालों के बीच यूपी बोर्ड की पढ़ाई तो शुरू हुई लेकिन अभी ऑनलाइन ही पढ़ाई हो रही है. राजधानी में संचालित यूपी बोर्ड के स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत कर दी गई है. फिलहाल, ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है. कुछ स्कूलों में जहां, शिक्षक वीडियो बनाकर ग्रुप में सूचना साझा कर रहे हैं. वहीं, कुछ अन्य स्कूलों में स्वयं प्रभा चैनल और माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से तैयार वीडियो को छात्रों के साथ साझा करके पढ़ाया जा रहा है.

उठ रहे थे तमाम सवाल
बता दें, शासन की ओर से 20 अप्रैल को ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने के आदेश दिए गए थे लेकिन, कैसे इनका संचालन होगा? किस तरह से पढ़ाई कराई जाएगी ? कब और कैसे शुरुआत होगी ? इस संबंध में कोई स्पष्ट आदेश जारी नहीं किए गए हैं. ऐसे में शहर के सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों से लेकर निजी स्कूलों ने भी अपने हिसाब से पढ़ाई शुरू करा दी है.

सुबह 10 बजे से शुरू होती है क्लास
राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल धीरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि सभी क्लासेज के वाट्सएप ग्रुप बना दिए गए हैं. 6 से 8वीं तक के बच्चों को प्रमोट कर दिया गया है.
14 अप्रैल के आसपास ग्रुप बनाए गए. 22 अप्रैल से टाइम टेबल के साथ नियमित कक्षाएं शुरू हो गई हैं. अब, सुबह 10 बजे से 1.20 बजे तक का नियमित कक्षाएं चल रही हैं. क्लास की शुरुआत में पहले शिक्षक टॉपिक के हिसाब से वीडियो और उसका लिंक शेयर करते हैं. उसके बाद करीब 10 मिनट शिक्षकों को साइलेंट रहने के लिए कहा गया है. फिर उनको अपने स्तर पर तैयार स्टडी मैटीरियल साझा करना होता है. उसके बाद आगे की कक्षाएं संचालित होती हैं.

वीडियो बनाकर कर रहे साझा
लखनऊ मॉन्टेसरी स्कूल के प्रिंसिपल प्रशांत मिश्रा ने बताया कि तीन से चार दिन पहले ही नए सत्र की शुरुआत कर दी गई है. शिक्षक वाट्सएप पर वीडियो भेजकर पढ़ाई करा रहे हैं. इसके अलावा, भी अगर कोई अच्छा वीडियो मिलता है तो वह साझा करते हैं. बच्चों को ऑनलाइन असाइमेंट भी दिए जा रहे हैं.

पहले से बना था नेटवर्क
अवध कॉलिजिएट के प्रबंधक सर्वजीत सिंह ने बताया कि पहले वर्ष कोविड के बाद ही ऑनलाइन क्लासेज का नेटवर्क तैयार कर लिया गया था. बच्चों का नुकसान न हो इसलिए, स्थितियां खराब होने के बाद ही ऑनलाइन क्लॉसेज शुरू कर दी गईं. सभी कक्षाएं 8 बजे से शुरू होती हैं. प्राइमरी की कक्षाएं 11 बजे कर चलती हैं. 11 बजे से 2.20 बजे तक जूनियर और सुबह 8 से दोपहर 1.20 बजे तक की सीनियर कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है. क्लासेज गूगल मीट पर चल रही हैं. वहीं, असाइमेंट पोर्टल के माध्यम से दिया जा रहा है.

प्री-प्राइमरी की कक्षाएं भी शुरू
राजधानी के कुछ प्री-प्राइमरी स्कूलों में भी पढ़ाई शुरू कर दी गई है. ऑनलाइन क्लासेस चल रही हैं. यूरो किड्स गोमतीनगर के संचालक अनूप अग्रवाल ने बताया कि छोटे बच्चों के लिए एक्टीविटी बेस्ड लर्निंग पर जोर दिया जा रहा है. ऑनलाइन क्लासेज के दौरान बच्चों के लिए छोटी-छोटी गतिविधियां कराई जा रही हैं.

शासन से दिए गए हैं यह निर्देश
माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देशों में शिक्षकों को ई-लर्निंग या दूसरे डिजिटल माध्यम जैसे व्हाट्सएप की मदद से कक्षाओं का संचालन करने को कहा है.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना के इलाज के लिए जायडस कैडिला के विराफिन को मिली मंजूरी

जिला स्तर पर यह कार्रवाई करनी होगी
( 1 ) प्रत्येक जनपद में जिला विद्यालय निरीक्षक , माध्यमिक शिक्षा परिषद , उप्र, प्रयागराज द्वारा संचालित समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाना होगा.
( 2 ) प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा समस्त अध्यापकों का व्हाटसएप ग्रुप बनाया जाएगा.
( 3 ) प्रत्येक विद्यालय के समस्त अध्यापकों एवं छात्रों के युक्तियुक्त कक्षावार एवं विषयवार व्हाट्सएप ग्रुप बनाये जाए.
( 4 ) इसके अतिरिक्त ऑनलाइन कक्षाओं के लिए स्वयंप्रभा चैनल , ई - ज्ञानगंगा व अन्य माध्यमों से भी व्यवस्था सुनिश्चित जाए व उसका निरंतर अनुश्रवण कर प्रभावी संचालन किया जाए.

लखनऊः कोरोना महामारी में तमाम सवालों के बीच यूपी बोर्ड की पढ़ाई तो शुरू हुई लेकिन अभी ऑनलाइन ही पढ़ाई हो रही है. राजधानी में संचालित यूपी बोर्ड के स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत कर दी गई है. फिलहाल, ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है. कुछ स्कूलों में जहां, शिक्षक वीडियो बनाकर ग्रुप में सूचना साझा कर रहे हैं. वहीं, कुछ अन्य स्कूलों में स्वयं प्रभा चैनल और माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से तैयार वीडियो को छात्रों के साथ साझा करके पढ़ाया जा रहा है.

उठ रहे थे तमाम सवाल
बता दें, शासन की ओर से 20 अप्रैल को ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने के आदेश दिए गए थे लेकिन, कैसे इनका संचालन होगा? किस तरह से पढ़ाई कराई जाएगी ? कब और कैसे शुरुआत होगी ? इस संबंध में कोई स्पष्ट आदेश जारी नहीं किए गए हैं. ऐसे में शहर के सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों से लेकर निजी स्कूलों ने भी अपने हिसाब से पढ़ाई शुरू करा दी है.

सुबह 10 बजे से शुरू होती है क्लास
राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल धीरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि सभी क्लासेज के वाट्सएप ग्रुप बना दिए गए हैं. 6 से 8वीं तक के बच्चों को प्रमोट कर दिया गया है.
14 अप्रैल के आसपास ग्रुप बनाए गए. 22 अप्रैल से टाइम टेबल के साथ नियमित कक्षाएं शुरू हो गई हैं. अब, सुबह 10 बजे से 1.20 बजे तक का नियमित कक्षाएं चल रही हैं. क्लास की शुरुआत में पहले शिक्षक टॉपिक के हिसाब से वीडियो और उसका लिंक शेयर करते हैं. उसके बाद करीब 10 मिनट शिक्षकों को साइलेंट रहने के लिए कहा गया है. फिर उनको अपने स्तर पर तैयार स्टडी मैटीरियल साझा करना होता है. उसके बाद आगे की कक्षाएं संचालित होती हैं.

वीडियो बनाकर कर रहे साझा
लखनऊ मॉन्टेसरी स्कूल के प्रिंसिपल प्रशांत मिश्रा ने बताया कि तीन से चार दिन पहले ही नए सत्र की शुरुआत कर दी गई है. शिक्षक वाट्सएप पर वीडियो भेजकर पढ़ाई करा रहे हैं. इसके अलावा, भी अगर कोई अच्छा वीडियो मिलता है तो वह साझा करते हैं. बच्चों को ऑनलाइन असाइमेंट भी दिए जा रहे हैं.

पहले से बना था नेटवर्क
अवध कॉलिजिएट के प्रबंधक सर्वजीत सिंह ने बताया कि पहले वर्ष कोविड के बाद ही ऑनलाइन क्लासेज का नेटवर्क तैयार कर लिया गया था. बच्चों का नुकसान न हो इसलिए, स्थितियां खराब होने के बाद ही ऑनलाइन क्लॉसेज शुरू कर दी गईं. सभी कक्षाएं 8 बजे से शुरू होती हैं. प्राइमरी की कक्षाएं 11 बजे कर चलती हैं. 11 बजे से 2.20 बजे तक जूनियर और सुबह 8 से दोपहर 1.20 बजे तक की सीनियर कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है. क्लासेज गूगल मीट पर चल रही हैं. वहीं, असाइमेंट पोर्टल के माध्यम से दिया जा रहा है.

प्री-प्राइमरी की कक्षाएं भी शुरू
राजधानी के कुछ प्री-प्राइमरी स्कूलों में भी पढ़ाई शुरू कर दी गई है. ऑनलाइन क्लासेस चल रही हैं. यूरो किड्स गोमतीनगर के संचालक अनूप अग्रवाल ने बताया कि छोटे बच्चों के लिए एक्टीविटी बेस्ड लर्निंग पर जोर दिया जा रहा है. ऑनलाइन क्लासेज के दौरान बच्चों के लिए छोटी-छोटी गतिविधियां कराई जा रही हैं.

शासन से दिए गए हैं यह निर्देश
माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देशों में शिक्षकों को ई-लर्निंग या दूसरे डिजिटल माध्यम जैसे व्हाट्सएप की मदद से कक्षाओं का संचालन करने को कहा है.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना के इलाज के लिए जायडस कैडिला के विराफिन को मिली मंजूरी

जिला स्तर पर यह कार्रवाई करनी होगी
( 1 ) प्रत्येक जनपद में जिला विद्यालय निरीक्षक , माध्यमिक शिक्षा परिषद , उप्र, प्रयागराज द्वारा संचालित समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाना होगा.
( 2 ) प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा समस्त अध्यापकों का व्हाटसएप ग्रुप बनाया जाएगा.
( 3 ) प्रत्येक विद्यालय के समस्त अध्यापकों एवं छात्रों के युक्तियुक्त कक्षावार एवं विषयवार व्हाट्सएप ग्रुप बनाये जाए.
( 4 ) इसके अतिरिक्त ऑनलाइन कक्षाओं के लिए स्वयंप्रभा चैनल , ई - ज्ञानगंगा व अन्य माध्यमों से भी व्यवस्था सुनिश्चित जाए व उसका निरंतर अनुश्रवण कर प्रभावी संचालन किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.