लखनऊः देश में कोरोना संक्रमण के सेकेंड स्ट्रेन को देखते हुए तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं. कुछ राज्यों में दोबारा लॉकडाउन की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. ऐसे में राज्य में उच्च शिक्षा विभाग ने भी जरूरी कदम उठाए हैं. उच्च शिक्षा विभाग में सभी विश्वविद्यालयों से लेकर उच्च शिक्षण संस्थानों को 25 से 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया है.
ऑनलाइन क्लासेज संभव
25 से 31 मार्च तक परिसर में कक्षाएं संचालित नहीं की जाएंगी. ऑनलाइन क्लासेज संचालित की जा सकती हैं. जिन संस्थानों में अभी परीक्षाएं चल रही हैं वहां कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाएगा. उच्च शिक्षा विभाग में इन बातों के सख्ती से पालन के निर्देश दिए गए हैं.
यह दिशा निर्देश दिए गए हैं
- परिसर में मास्क को अनिवार्य किया गया है.
- सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें.
- परीक्षा की हर पाली की शुरुआत और उसके बाद क्लासरूम को सेनिटाइज कराएं.
- बायोमेट्रिक उपस्थिति के बजाय संपर्क रहित वैकल्पिक व्यवस्था अपनाई जाए.
- क्लास रूम में बच्चों को 6 फीट की दूरी पर बैठाया जाए.
- छात्र और स्टाफ में अगर कोविड-19 दिखाई देते हैं तो तत्काल उनकी जांच कराएं.
- दूसरों के साथ भोजन और बर्तन साझा करने से बचने के लिए संस्थानों में सभी छात्र छात्राओं शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जाए.
- विश्वविद्यालय या महाविद्यालय परिसर में किसी भी बाहरी विक्रेता को प्रवेश ना दिया जाए.
इसे भी पढ़ेंः जब सीएचसी अधीक्षक ने गांवों में ले जाकर लगवा दिए कोविड के टीके
इन परीक्षाओं का कार्यक्रम भी बदला
उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी शैक्षिक कैलेंडर में प्रयोगात्मक वार्षिक परीक्षा अप्रैल माह में कराना प्रस्तावित था. अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग की ओर से जारी सूचना में यह परीक्षा अब मई माह में आयोजित किए जाने की बात कही गई है.
24 से 31 तक बंद रहेंगे स्कूल
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के न्यू स्ट्रेन के कारण संक्रमण को देखते हुए स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है. माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कक्षा 01 से कक्षा 08 तक के समस्त विद्यालय 24 से 31 मार्च तक होली के अवकाश के लिए बन्द रहेंगे. उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कक्षा 01 से कक्षा 08 तक के समस्त विद्यालय 24 से 31 मार्च तक होली के अवकाश के लिए बन्द रहेंगे. वहीं, कक्षा 9 से 12 तक के माध्यमिक विद्यालयों को 25 से 31 मार्च तक होली के अवकाश के लिए बन्द रखे जाने का निर्णय लिया गया है. इन स्कूलों में परीक्षाएं हो रही हैं वहां, निर्धारित तिथियों पर कोविड प्रोटोकॉल के हिसाब से परीक्षाएं होगी.
गाइड लाइन जारी
डॉ. शर्मा ने बताया कि परीक्षा के समय कोविड-19 से संबंधित शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा www.mhrd.gov.in पर जारी गाइड-लाइन्स तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उप्र शासन एवं शासनादेश संख्या-1549/15-7-2020-1(20)/2020 दिनांक 10.10.2020 द्वारा निर्गत एसओपी का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा.