ETV Bharat / state

कोरोना के नए वैरियंट को लेकर नगर विकास विभाग अलर्ट, जानिए क्या जारी किए दिशा निर्देश

कोरोना के नए वैरियंट की दस्तक के साथ ही उत्तर प्रदेश में इसे लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात की ओर से कोरोना संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के दृष्टिगत प्रभावी कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

c
c
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 8:46 PM IST

लखनऊ: कोरोना के नए वैरियंट की दस्तक के साथ ही उत्तर प्रदेश में इसे लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात की ओर से कोरोना संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के दृष्टिगत प्रभावी कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आमजन से मास्क लगाने की अपील के साथ ही नगरीय निकायों को साफ-सफाई एवं सैनेटाइजेशन आदि कराए जाने के निर्देश दिए हैं. यह आदेश प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी को भेजा गया है.

प्रमुख सचिव अमृत अभिजात (Principal Secretary Amrit Abhijat) ने जारी एक आदेश में कहा कि कोविड-19 के नए वैरियंट बीएफ-.7 को फैलने से रोकने के लिए संक्रमित स्थानों पर सैनेटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए. रैन बसेरों में कोविड-19 प्रोटोकाल (covid-19 protocol) का सख्ती के साथ पालन कराए जाने के साथ ही साफ-सफाई एवं सैनेटाइजेशन की व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि संक्रमण के रोकथाम के लिए निकायों में मुख्य बाजार एवं घनी बस्तियों को चिन्हित कर साफ-सफाई के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं. कचरे का निस्तारण एनजीटी के मानकों के अनुरूप किया जाए.

यह हैं दिशा निर्देश : साफ-सफाई व्यवस्था / विसंक्रमण की कार्यवाही की जाए. निकायों में मुख्य बाजार, घनी बस्ती इत्यादि को चिन्हित कर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही कराई जाए. सफाई के दौरान एकत्र किए गए कूड़े को उसी समय सेनेटरी लैंड फिल साइट पर अथवा उचित स्थान पर भिजवाया जाए. ठोस अपशिष्ट का निस्तारण एनजीटी एवं सुसंगत शासनादेशों द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार सुनिश्चित किया जाए. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि प्रयोग किए गए फेस मास्क, दस्ताने इत्यादि निकाय के सार्वजनिक स्थलों पर बिखरे हुए न पाए जाएं. सैनेटाइजेशन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए. निकाय में कोविड-19 से संक्रमित स्थानों में आवश्यकतानुसार सैनेटाईजेशन का कार्य सुनिश्चित कराया जाए. उक्त के अतिरिक्त निकायों में ब्लीचिंग पाउडर, मैलाथियान डस्ट, चूना इत्यादि का आवश्यकतानुसार नियमित छिड़काव भी सुनिश्चित कराया जाए. रैन बसेरों में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन कराते हुए सैनेटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए. कोविड जागरूकता / प्रचार-प्रसार के तहत नगरीय निकायों में गठित स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति, रेजिडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन, गैर सरकारी संगठनों, व्यापार मंडल एवं अन्य हितधारकों के सहयोग से लोगों के मध्य फेस मास्क लगाने, साबुन से हाथ धोने एवं दो गज की दूरी बनाए रखने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जाए.

लखनऊ: कोरोना के नए वैरियंट की दस्तक के साथ ही उत्तर प्रदेश में इसे लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात की ओर से कोरोना संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के दृष्टिगत प्रभावी कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आमजन से मास्क लगाने की अपील के साथ ही नगरीय निकायों को साफ-सफाई एवं सैनेटाइजेशन आदि कराए जाने के निर्देश दिए हैं. यह आदेश प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी को भेजा गया है.

प्रमुख सचिव अमृत अभिजात (Principal Secretary Amrit Abhijat) ने जारी एक आदेश में कहा कि कोविड-19 के नए वैरियंट बीएफ-.7 को फैलने से रोकने के लिए संक्रमित स्थानों पर सैनेटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए. रैन बसेरों में कोविड-19 प्रोटोकाल (covid-19 protocol) का सख्ती के साथ पालन कराए जाने के साथ ही साफ-सफाई एवं सैनेटाइजेशन की व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि संक्रमण के रोकथाम के लिए निकायों में मुख्य बाजार एवं घनी बस्तियों को चिन्हित कर साफ-सफाई के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं. कचरे का निस्तारण एनजीटी के मानकों के अनुरूप किया जाए.

यह हैं दिशा निर्देश : साफ-सफाई व्यवस्था / विसंक्रमण की कार्यवाही की जाए. निकायों में मुख्य बाजार, घनी बस्ती इत्यादि को चिन्हित कर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही कराई जाए. सफाई के दौरान एकत्र किए गए कूड़े को उसी समय सेनेटरी लैंड फिल साइट पर अथवा उचित स्थान पर भिजवाया जाए. ठोस अपशिष्ट का निस्तारण एनजीटी एवं सुसंगत शासनादेशों द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार सुनिश्चित किया जाए. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि प्रयोग किए गए फेस मास्क, दस्ताने इत्यादि निकाय के सार्वजनिक स्थलों पर बिखरे हुए न पाए जाएं. सैनेटाइजेशन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए. निकाय में कोविड-19 से संक्रमित स्थानों में आवश्यकतानुसार सैनेटाईजेशन का कार्य सुनिश्चित कराया जाए. उक्त के अतिरिक्त निकायों में ब्लीचिंग पाउडर, मैलाथियान डस्ट, चूना इत्यादि का आवश्यकतानुसार नियमित छिड़काव भी सुनिश्चित कराया जाए. रैन बसेरों में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन कराते हुए सैनेटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए. कोविड जागरूकता / प्रचार-प्रसार के तहत नगरीय निकायों में गठित स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति, रेजिडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन, गैर सरकारी संगठनों, व्यापार मंडल एवं अन्य हितधारकों के सहयोग से लोगों के मध्य फेस मास्क लगाने, साबुन से हाथ धोने एवं दो गज की दूरी बनाए रखने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जाए.

यह भी पढ़ें : 24 घंटे पढ़ने से नहीं बस इतना करने से मिल जाएगी सफलता, केजीएमयू के टॉपर्स ने साझा किए अनुभव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.