लखनऊ: राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र के कलंदी मोड़ के पास सेल्समैन की गाड़ी से करीब साढ़े चार लाख कीमत का गुटखा और सिगरेट चोरी हो गया. कालिंदी मोड़ के पास सेल्समैन पान की दुकान पर सिगरेट और मसाला दे रहा था तभी सड़क की दूसरी तरफ खड़ी गाड़ी में रखा गुटखा और सिगरेट चोरी हो गया. सेल्समैन के मुताबिक वह जब गाड़ी के पास वापस आया तो देखा कि उसका थैला गायब है, जिसमें कि महंगी ब्रांड की सिगरेट और पान मसाले के डिब्बे मौजूद थे.
दरअसल दुर्गा मंदिर थाना पीजीआई क्षेत्र के रहने वाले मुकेश कुमार राय ने बताया कि वह पान मसाले और सिगरेट सेल करता है. मुकेश के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 10:00 बजे अपनी गाड़ी से नंदी मोड़ के पास पान मसाले की दुकान पर सामान देने के लिए आया. इस दौरान उसकी गाड़ी दूसरी पटरी पर खड़ी थी. सेल्समैन मुकेश कुमार राय सामान देकर जब अपनी गाड़ी के पास पहुंचा तो देखा कि गाड़ी में रखा सिगरेट व पान मसाले के डिब्बों से भरा थैला गायब था. मुकेश ने आसपास पूछताछ की, लेकिन कुछ नहीं पता चल सका. मुकेश का कहना है कि थैले में करीब साढ़े चार लाख रुपये का गुटखा और सिगरेट रखा था. सेल्समैन मुकेश कुमार राय ने बताया कि हमारी गाड़ी के पास एक कार से तीन लोग उतरे थे और गाड़ी के पास खड़े थे. मुकेश के मुताबिक वह जब अपनी गाड़ी के पास वापस पहुंचा तो वे लोग अपनी कार से वहां से जा चुके थे. पुलिस तहरीर मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता लगाने में जुटी है.