लखनऊ: राजधानी की कैथेड्रल चर्च में क्रिसमस पर्व के मौके पर सुबह 8:30 बजे आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन शुरू हुआ. आध्यात्मिक कार्यक्रम में पवित्र ग्रंथ बाइबल के विभिन्न अध्याय का पाठ करते हुए शांति और भाईचारे का संदेश दिया गया. कैथेड्रल चर्च के प्रवक्ता फादर डोनाल्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रिसमस के मौके पर हम हर साल उत्साह मनाते हैं. इस साल भी हम उत्साहित हैं, लेकिन कोविड-19 के चलते सिर्फ आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
सुबह 8:30 बजे शुरू हुई आराधना
सुबह 8:30 बजे बाइबल के विभिन्न अध्यायों का पाठ किया गया. वहीं 10:00 बजे बाइबल के अन्य अध्याय का पाठ किया गया और यीशु मसीह को क्रिसमस के मौके पर याद किया गया. आध्यात्मिक कार्यक्रमों में बाइबल के विभिन्न अध्यायों पाठ करते हुए लोगों ने यीशु मसीह को याद किया.
11:00 बजे बंद हो जाएगा चर्च का आध्यात्मिक हिस्सा
चर्च के प्रवक्ता फादर डोनाल्ड ने बताया कि 10 बजे बाइबल के अध्याय का पाठ किया जाएगा, जिसके बाद 11 बजे चर्च के मुख्य हिस्से को बंद कर दिया जाएगा. चर्च के मुख्य आध्यात्मिक हिस्से के अंदर किसी को भी आने नहीं दिया जाएगा. हालांकि मुख्य चर्च के बाहर के हिस्से को आम जनता के लिए खोला जाएगा जहां पर लोग सेलिब्रेट करने के लिए पहुंच सकते हैं. यहां पर लोगों के लिए झांकियां लगाई गई हैं.
कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते बरती जा रही सतर्कता
कोविड-19 संक्रमण के चलते इस बार क्रिसमस के मौके पर भी चर्च खास सतर्कता बरत रहा है. कोविड-19 के चलते इस बार आध्यात्मिक कार्यक्रमों का ही आयोजन किया गया है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन नहीं किए गए हैं. कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चर्च में एक बार में सिर्फ 200 लोगों को ही अनुमति दी गई है.