लखनऊ: आम आदमी पार्टी की महिला शाखा द्वारा आयोजित महिला शक्ति सम्मेलन में शनिवार को पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर बच्चों के लिए मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं सिविल सर्विसेज की फ्री कोचिंग का वादा किया. उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनने के बाद यदि महिलाओं से छेड़खानी हुई तो दारोगा और सिपाही बर्खास्त कर जेल भेजे जाएंगे. दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी 10 लाख तक का बिना ब्याज के एजुकेशन लोन दिया जाएगा.
संजय सिंह ने लोकसभा एवं विधानसभा में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण की पुरजोर वकालत करते हुए कहा कि अगर यूपी में आप की सरकार बनी तो हर परिवार की एक महिला को रोजगार देने का काम किया जाएगा. संजय सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माताओं और बहनों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड बनाने की बात कही थी. जिसका नतीजा यह हुआ कि जितने भी रोमियो थे. वह सब बीजेपी में आ गए.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली की घोषणा पर बीजेपी की प्रतिक्रिया का जिक्र करते हुए संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी मुफ्त बिजली मिल सकती है. संजय सिंह ने महिलाओं को आवाहन करते कहा कि जब वोट देने जाना तो कोराना काल में इलाज के अभाव में हुई मौतों और गंगा में पड़े शवों को मत भूल जाना. याद रखना कि उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के नाम पर करोड़ों के घोटाले हुए. राम के नाम पर वोट मांगने वालों ने तो सस्ती जमीन 5 मिनट में ही साढ़े 18 करोड़ में खरीद ली. जो राम के नहीं हुए. वह आम लोगों के क्या होंगे.
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहन-बेटियों के साथ आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. रोजगार, शिक्षा, सुरक्षा आदि बुनियादी मुद्दों पर सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है. दिल्ली में सरकारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का इंतजाम है. वृद्धावस्था पेंशन ढाई हजार रुपए महीने माताओं को दी जाती है. यूपी में सरकार बनी तो यह सब यहां भी होगा.
महिला विंग के प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ हुई घटनाओं का जिक्र करेत कहा कि राजधानी में बदमाश घर में घुसकर किशोरी को छत से नीचे फेंक देते हैं. तो कभी स्कूल से लौटती छात्रा के साथ दुष्कर्म होता है. वहीं, सरकार अपराधियों के साथ खड़ी नजर आती है.
इसे भी पढे़ं- एनआरएचएम से कई गुना बड़ा है जल जीवन मिशन घोटाला : सांसद संजय सिंह