लखनऊ: यूपी के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सोमवार को लोकभवन स्थित अपने कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, आवास एवं नगर विकास, समाज कल्याण, सहकारिता, ग्रामीण अभियंत्रण और अल्पसंख्यक विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने आर्थिक गतिविधियों को तेजी प्रदान करने और रोजगार के अधिक से अधिक अवसर सृजित करने के लिए सभी विभागों को निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि वे स्वीकृत परियोजनाओं का कार्य जून 2020 के अंत तक हर हाल में शुरू कराएं. इसके साथ ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और उन्हें समय पर पूरा कराया जाना भी सुनिश्चित किया जाए. मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि कार्यस्थल के फोटोग्राफ्स और वीडियो मंगाकर संबंधित विभाग सुनिश्चित करें कि सभी जगह कार्य प्रारंभ हो गया है. फोटोग्राफ्स के माध्यम से श्रमिकों की उपस्थिति और कार्य की प्रगति की समीक्षा, परियोजना के कार्यों में तेजी लाने के लिए परियोजना के निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जाए.
श्रमिकों को मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी प्रमुख विभागों के प्रमुख सचिव के स्तर के अधिकारियों से कहा कि जहां पर भी निर्माण कार्य हो रहे हैं, वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में कराया जाए. श्रमिकों को मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था भी हर हाल में कराई जाए. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए. निर्माण कार्य शुरू होने के समय श्रमिकों की समय-समय पर जांच भी कराई जाती रहे, जिससे संक्रमण के खतरे होने से पहले लक्षण में ही उन्हें पकड़ा जा सके. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ठीक नहीं होगी.
कई विभागों के अधिकारी कॉन्फ्रेंसिंग में रहे मौजूद
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण मनोज कुमार, प्रमुख सचिव आवास एवं नगर विकास विभाग दीपक कुमार, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण, प्रमुख सचिव खेलकूद एवं ग्रामीण अभियंत्रण कल्पना अवस्थी, सिंचाई विभाग की सचिव अपर्णा यू, प्रबंध निदेशक जल निगम विकास गोठवाल अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.