लखनऊ: राजधानी लखनऊ में गोपाष्टमी के अवसर पर रविवार को सरोजनी नगर स्थित कान्हा उपवन में गाय की पूजा अर्चना करने के लिए मुख्य सचिव आरके तिवारी पहुंचे. उनके साथ डीएम अभिषेक प्रकाश, मेयर संयुक्ता भाटिया, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी सहित कई अधिकारी मौजूद रहें. इस दौरान उन्होंने कान्हा उपवन का निरीक्षण भी किया. साथ ही वहां मौजूद डाक्टरों से गाय के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली. उन्होंने अपने हाथों से गाय को गुड़ व केला खिलाया.
मां-बाप की तरह गोवंश की करें सेवा
मुख्य सचिव ने कहा कि मां-बाप की तरह से ही हमें गाय की सेवा करनी होगी. सरकार यह काम कर रही है. गाय की रक्षा के लिए जन सहभागिता जरूरी है. सरकार गाय सुरक्षा को लेकर बहुत गंभीर है. उन्होंने कहा कि गाय की सुरक्षा को लेकर दोषियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जा रही है. गोवंश को नुकसान पहुंचाना और उनका अहित करना सबसे बड़ा अपराध है.
कान्हा उपवन में है अस्पताल
बीमार व चोटिल गाय के इलाज के लिए कान्हा उपवन में अस्पताल भी है, जहां पर 3 डॉक्टर 24 घंटे तैनात रहते हैं. साथ ही एक इमरजेंसी अस्पताल भी है. आरके तिवारी ने वहां मौजूद डाक्टरों से गाय के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.