ETV Bharat / state

लखनऊ: मुख्य सचिव ने दिए निर्देश, कोविड अस्पतालों का नियमित रूप से हो निरीक्षण - यूपी मुख्य सचिव

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी जिलाधिकारियों को कोरोना से संबंधित जरूरी निर्देश दिए. सचिव ने कहा कि सभी कोविड अस्पतालों का नियमित रूप से निरीक्षण कराया जाए.

कोविड अस्पतालों का नियमित रूप से हो निरीक्षण
कोविड अस्पतालों का नियमित रूप से हो निरीक्षण
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 5:45 PM IST

लखनऊ: प्रदेश मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कोरोना की रोकथाम और बचाव को लेकर सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं. सचिव ने डॉक्टरों को निर्देशित किया कि कोविड-19 अस्पतालों का नियमित रूप से प्रतिदिन निरीक्षण किया जाए.

अस्पताल परिसर का हो नियमित सैनिटाइजेशन
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया कि पैरामेडिकल स्टाफ को नियमित निरीक्षण के साथ मरीजों को देखने के लिए निर्देश दिए जाएं. अस्पतालों में प्रतिदिन चादर बदली जाएं. संपूर्ण भवन में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए एवं मरीजों को गुणवत्ता युक्त भोजन समय-समय पर उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए.

घटतौली बर्दाश्त नहीं
मुख्य सचिव ने राशन की दुकानों पर खाद्यान्न के समुचित वितरण के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती कराए जाने के निर्देश दिए. सचिव ने कहा कि खाद्यान्न के समुचित वितरण के लिए शिक्षकों, ग्राम पंचायत एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को भी लगाया जाए. प्रत्येक गोदाम व राशन की दुकान घटतौली बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

दुकानों पर सुरक्षा की हो व्यवस्था
प्रत्येक राशन की दुकानों पर उचित मात्रा में साबुन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. प्रवासी श्रमिकों, सभी असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को शासन के निर्देशानुसार खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए. राजेंद्र तिवारी ने सभी होम क्वारंटाइन और अस्थायी गृहों के नियमित निरीक्षण, भोजन, स्वच्छता, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सुरक्षा की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए हैं.

लखनऊ: प्रदेश मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कोरोना की रोकथाम और बचाव को लेकर सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं. सचिव ने डॉक्टरों को निर्देशित किया कि कोविड-19 अस्पतालों का नियमित रूप से प्रतिदिन निरीक्षण किया जाए.

अस्पताल परिसर का हो नियमित सैनिटाइजेशन
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया कि पैरामेडिकल स्टाफ को नियमित निरीक्षण के साथ मरीजों को देखने के लिए निर्देश दिए जाएं. अस्पतालों में प्रतिदिन चादर बदली जाएं. संपूर्ण भवन में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए एवं मरीजों को गुणवत्ता युक्त भोजन समय-समय पर उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए.

घटतौली बर्दाश्त नहीं
मुख्य सचिव ने राशन की दुकानों पर खाद्यान्न के समुचित वितरण के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती कराए जाने के निर्देश दिए. सचिव ने कहा कि खाद्यान्न के समुचित वितरण के लिए शिक्षकों, ग्राम पंचायत एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को भी लगाया जाए. प्रत्येक गोदाम व राशन की दुकान घटतौली बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

दुकानों पर सुरक्षा की हो व्यवस्था
प्रत्येक राशन की दुकानों पर उचित मात्रा में साबुन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. प्रवासी श्रमिकों, सभी असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को शासन के निर्देशानुसार खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए. राजेंद्र तिवारी ने सभी होम क्वारंटाइन और अस्थायी गृहों के नियमित निरीक्षण, भोजन, स्वच्छता, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सुरक्षा की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.