लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप का प्रचार के लिए निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इसका प्रचार-प्रसार सभी जिलाधिकारी और अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव कमिश्नर करें.
आरोग्य सेतु ऐप का किया जा रहा प्रचार-प्रसार
करोना महामारी से बचाव और स्व-मूल्यांकन के लिए भारत सरकार ने आरोग्य सेतु नाम से एक आधुनिक मोबाइल ऐप का विकास किया है. यह कोरोनावायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में नागरिकों की मदद करता है. यह मोबाइल ऐप्लिकेशन ब्लूटूथ लोकेशन और मोबाइल नंबर का उपयोग कर आस-पास मौजूद कोरोना संक्रमित लोगों के बारे में अलर्ट जारी करता है.
इस मोबाइल ऐप में दोनों तरह के एंड्रॉइड और आईओएस मोबाइल ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर के लिए उपलब्ध है. इस एप्लिकेशन का उपयोग करते हुए लोग किसी भी समय पूर्व निर्धारित प्रश्नों का उत्तर देकर अपना मूल्यांकन भी कर सकते हैं.