लखनऊ: कोरोना संक्रमण के चलते शासन की तरफ से मकर संक्रांति के स्नान और माघ मेले पर कुछ बंदिशें लगाई गई है. मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने गुरुवार देर शाम ही आदेश जारी किए हैं. इसके तहत संक्रमण के बढ़ते स्वरूप को देखते हुए जिला प्रशासन को आम जनमानस से अपील करने को कहा गया है. सिर्फ उन्हीं लोगों को मकर संक्रान्ति स्नान तथा माघ मेले में अनुमति दी जायेगी, जिन्होंने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हो. सभी जिला अधिकारियों को भेजे गए आदेश में साफ किया गया है कि कोविड का ओमीक्रोनन वैरिएन्ट के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा संक्रमण दर को नियंत्रण करने के लिए विभिन्न स्थलों पर विशेष सावधानी एवं सतर्कता की आवश्यकता है.
यह सावधानी बरतने की हिदायत दी
- कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उसे बढ़ने से रोकने के लिए कोविड नियमों का यथा सोशल डिस्टेन्सिंग मास्क का उपयोग तथा सेनेटाइजर का प्रयोग की अनिवार्यता का कड़ाई से अनुपालन किया जाये.
- विभिन्न बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, वरिष्ठ नागरिक, गर्भवती महिलायें, बच्चे तथा ऐसे व्यक्ति जिनमें कोविड के लक्षण जैसे - खांसी, जुखाम, बुखार हैं तो मेला/ स्नान वाली जगह पर न जाने का अनुरोध किया जाये.
- स्नान/ मेले वाले स्थान पर पर्याप्त पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को कोविज के संबंध में जागरूक किया जाये , आम जनमानस को मास्क लगाने , भीड़ एकत्रित न करने के लिए कोविड गाइडलाइन्स के अनुपालन के लिए प्रेरित किया जाये.
- समस्त जनपदों में जहाँ मकर संक्रान्ति का स्नान होना है व मेला लगना है यहाँ धर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये तथा यदि कोई व्यक्ति सर्दी . खासी, जुखाम तथा बुखार आदि के लक्षण से ग्रसित हो तो उन्हें मेले / स्नान में भाग न लेने के लिए अनुरोध किया जाये एवं तत्काल उनका आरटीपीसीआर / टूनाट / एण्टीजन टेस्ट की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये.
- समस्त जनपदों में जहाँ मकर संक्रान्ति का स्नान होना है तथा जहाँ मेले लगते हैं , वहीं जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के साथ डाक्टर्स की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं, जिससे आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय सुविधा तत्काल उपलब्ध करायी जा सके.
- मेले / स्नान के स्थान पर जिला प्रशासन नगर विकास , पंचायती राज ग्राम्य विकास तथा स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करके समुचित साफ - सफाई एवं सेनेटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करायें.