ETV Bharat / state

अयोध्या के समग्र विकास पर सरकार का फोकस, सीएम ने देखा प्रस्तुतीकरण - अयोध्या को लेकर सीएम योगी ने की बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या धाम के महत्व को ध्यान में रखकर केन्द्र और राज्य सरकार उसके प्राचीन गौरव के अनुरूप प्रतिष्ठित करने के लिए प्रयासरत है. इसी के अनुरूप अयोध्या में व्यापक स्तर पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने अयोध्या धाम के समेकित पर्यटन विकास के संबंध में कराए जाने वाले कार्यों का प्रस्तुतीकरण देखा.

बैठक करते सीएम योगी.
बैठक करते सीएम योगी.
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 7:14 PM IST

लखनऊः सरकार अयोध्या के विकास को और गति देने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां लोकभवन में राम नगरी अयोध्या के विकास को लेकर बैठक की. उन्होंने अयोध्या में संचालित योजनाओं की समीक्षा की और कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार इस ऐतिहासिक नगरी का विकास करने के लिए कृत संकल्पित है. इसी के लिहाज से विकास कार्य कराए जा रहे हैं. सीएम योगी ने विकास से जुड़ी योजनाओं को गति देने के लिए निर्देश दिए हैं.

योजनाबद्ध ढंग से विकास कराए जाएं

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अयोध्या नगरी का विकास इस प्रकार से किया जाए, जिससे यहां आने वालों को स्तरीय सुविधाएं प्राप्त हो सकें. यातायात की व्यवस्था सुगम हो, इसके लिए सड़कों का चौड़ीकरण कराया जाए. उन्होंने कहा कि अयोध्या नगरी के विकास के सभी कार्य योजना बनाकर चरणबद्ध तरीके से किए जाएं.

अयोध्या के लिए सड़कों का जाल बिछाया जाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न दिशाओं से अयोध्या पहुंचने वालों की सुविधा के लिए सड़कों का प्रभावी नेटवर्क तैयार किया जाए. सड़कों के दोनों ओर पेयजल, शौचालय जैसी अन्य व्यवस्थाएं की जाएं. साथ ही, अपने वाहनों से आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए विभिन्न स्थलों पर मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण किया जाए. ताकि लोग सड़क पर वाहन न खड़ा करें. उन्होंने कहा कि बसों की पार्किंग के लिए बड़े बस स्टैण्ड बनाए जाएं.

विश्व के मानचित्र पर अयोध्या महत्वपूर्ण स्थल

मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या धाम विश्व के मानचित्र में अत्यन्त महत्वूपर्ण स्थल है. यहां पर्यटन की असीम सम्भावनाएं हैं. प्रत्येक स्तर पर रोजगार के अवसर भी है. उन्होंने कहा कि पर्यटकों को अयोध्या धाम का भ्रमण कराने के लिए प्रशिक्षित गाइड की व्यवस्था की जाए. भरत कुण्ड, सूर्य कुण्ड तथा नन्दी ग्राम का तेजी से विकास कार्य कराया जाए.

रामनगरी में हो रहे विकास कार्य

बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि अयोध्या में घाटों का पुनर्विकास एवं सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है. महन्त रामचन्द्र दास परमहंस के समाधि स्थल का विकास कार्य कराया जा रहा है. रामघाट स्टेशन के पास मुक्तिधाम का निर्माण कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि चैरासी कोसी परिक्रमा मार्ग से संबंधित समस्त कार्य तेजी से कराए जाएं, जिससे श्रद्धालुओं को परिक्रमा करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि श्री मखौड़ा धाम, बस्ती में पर्यटन संबंधी सभी कार्य भी निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किए जाएं.

सोलर सिटी के रूप में अयोध्या का हो विकास

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अयोध्या का विकास सोलर सिटी के रूप में किया जाए. अयोध्या में सौन्दर्यीकरण कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस संबंध में आवास, नगर विकास, धमार्थ कार्य तथा लोक निर्माण विभाग अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अयोध्या में अण्डरग्राउण्ड केबलिंग की व्यवस्था की जाए, ताकि इधर-उधर तार न लटकें. उन्होंने अयोध्या आने वाले दर्शनार्थियों को नगर के अंदर इलेक्ट्रिक कार्ट्स के माध्यम से यातायात की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश भी दिए.

मंत्री अधिकारी रहे मौजूद

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश मेश्राम ने मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया. इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह, पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

लखनऊः सरकार अयोध्या के विकास को और गति देने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां लोकभवन में राम नगरी अयोध्या के विकास को लेकर बैठक की. उन्होंने अयोध्या में संचालित योजनाओं की समीक्षा की और कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार इस ऐतिहासिक नगरी का विकास करने के लिए कृत संकल्पित है. इसी के लिहाज से विकास कार्य कराए जा रहे हैं. सीएम योगी ने विकास से जुड़ी योजनाओं को गति देने के लिए निर्देश दिए हैं.

योजनाबद्ध ढंग से विकास कराए जाएं

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अयोध्या नगरी का विकास इस प्रकार से किया जाए, जिससे यहां आने वालों को स्तरीय सुविधाएं प्राप्त हो सकें. यातायात की व्यवस्था सुगम हो, इसके लिए सड़कों का चौड़ीकरण कराया जाए. उन्होंने कहा कि अयोध्या नगरी के विकास के सभी कार्य योजना बनाकर चरणबद्ध तरीके से किए जाएं.

अयोध्या के लिए सड़कों का जाल बिछाया जाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न दिशाओं से अयोध्या पहुंचने वालों की सुविधा के लिए सड़कों का प्रभावी नेटवर्क तैयार किया जाए. सड़कों के दोनों ओर पेयजल, शौचालय जैसी अन्य व्यवस्थाएं की जाएं. साथ ही, अपने वाहनों से आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए विभिन्न स्थलों पर मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण किया जाए. ताकि लोग सड़क पर वाहन न खड़ा करें. उन्होंने कहा कि बसों की पार्किंग के लिए बड़े बस स्टैण्ड बनाए जाएं.

विश्व के मानचित्र पर अयोध्या महत्वपूर्ण स्थल

मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या धाम विश्व के मानचित्र में अत्यन्त महत्वूपर्ण स्थल है. यहां पर्यटन की असीम सम्भावनाएं हैं. प्रत्येक स्तर पर रोजगार के अवसर भी है. उन्होंने कहा कि पर्यटकों को अयोध्या धाम का भ्रमण कराने के लिए प्रशिक्षित गाइड की व्यवस्था की जाए. भरत कुण्ड, सूर्य कुण्ड तथा नन्दी ग्राम का तेजी से विकास कार्य कराया जाए.

रामनगरी में हो रहे विकास कार्य

बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि अयोध्या में घाटों का पुनर्विकास एवं सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है. महन्त रामचन्द्र दास परमहंस के समाधि स्थल का विकास कार्य कराया जा रहा है. रामघाट स्टेशन के पास मुक्तिधाम का निर्माण कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि चैरासी कोसी परिक्रमा मार्ग से संबंधित समस्त कार्य तेजी से कराए जाएं, जिससे श्रद्धालुओं को परिक्रमा करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि श्री मखौड़ा धाम, बस्ती में पर्यटन संबंधी सभी कार्य भी निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किए जाएं.

सोलर सिटी के रूप में अयोध्या का हो विकास

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अयोध्या का विकास सोलर सिटी के रूप में किया जाए. अयोध्या में सौन्दर्यीकरण कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस संबंध में आवास, नगर विकास, धमार्थ कार्य तथा लोक निर्माण विभाग अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अयोध्या में अण्डरग्राउण्ड केबलिंग की व्यवस्था की जाए, ताकि इधर-उधर तार न लटकें. उन्होंने अयोध्या आने वाले दर्शनार्थियों को नगर के अंदर इलेक्ट्रिक कार्ट्स के माध्यम से यातायात की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश भी दिए.

मंत्री अधिकारी रहे मौजूद

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश मेश्राम ने मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया. इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह, पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.