लखनऊ: यूपी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान इस दुनिया में नहीं रहे. शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. उन्हें 30 साल से ज्यादा का अनुभव था. कमाल खान की पत्नी रुचि कुमार भी पत्रकार हैं. उनका एक बेटा है.
कमाल खान पत्रकारिता में अपने अंदाज के लिए जाने जाते रहे हैं. बोलने और लिखने की उनकी अपनी गंगा जमुना शैली थी. फ़ीचर रिपोर्टिंग में वे लाजवाब थे. कमाल खान के निधन की खबर से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. 61 साल के कमाल खान अपने परिवार के साथ लखनऊ के बटलर पैलेस स्थित सरकारी बंगले में रहते थे.
इसे भी पढ़ें-Up Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य सहित भाजपा के कई बागी विधायक आज सपा में होंगे शामिल
-
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने वरिष्ठ पत्रकार श्री कमाल खान जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
">#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने वरिष्ठ पत्रकार श्री कमाल खान जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 14, 2022
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने वरिष्ठ पत्रकार श्री कमाल खान जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 14, 2022
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया
कमाल खान के निधन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और अन्य नेताओं ने दुख जाहिर किया है. सीएम योगी ने कहा कि उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना है. पत्रकारिता की यह अपूरणीय क्षति है. कमाल चौथे स्तंभ और निष्पक्ष पत्रकारिता के एक मजबूत प्रहरी थे. वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से ट्वीट कर शोक जताया गया है.