ETV Bharat / state

Laxman and Rani Laxmibai Award : आईएएस अधिकारी सुहास एल वाई सहित 15 खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

कोरोला काल के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी दिवस पर खिलाड़ियों को राज्य के सर्वोच्च लक्ष्मण और रानी लक्ष्मीबाई खेल पुरस्कार (Laxman and Rani Laxmibai Award) से सम्मानित करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 10:35 PM IST

लखनऊ : गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुहास एल वाई को दिव्यांग जनों की अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने के बल पर उत्तर प्रदेश सरकार लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित करेगी. सुहास एल वाई सहित 15 अन्य खिलाड़ियों को लक्ष्मण और रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. इन खिलाड़ियों को यूपी दिवस के मौके पर 24 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अवध शिल्पग्राम में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे. उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय की ओर से देर रात यह सूची जारी कर दी गई है.

सुहास एल वाई के अलावा तीन अन्य खिलाड़ी हैं जोकि दिव्यांगजन वर्ग से इन पुरस्कार के लिए चुने गए हैं. विवेक चिकारा को तीरंदाजी के लिए और दीपेंद्र सिंह को शूटिंग के लिए चुना गया है. पिछले ओलंपिक में भी सुहास एलवाई ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने वहां पर शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया था. सुहास एलवाई लंबे समय से नोएडा के जिला अधिकारी का पदभार संभाल रहे हैं.

प्रदेश के खेल निदेशक डॉ आरपी सिंह ने बताया कि '24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को लक्ष्मण पुरस्कार एवं रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से अवध शिल्पग्राम में सम्मानित करेंगे. वर्ष 2020-21 एवं वर्ष 2021-22 के लिए लक्ष्मण पुरस्कार एवं रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार के लिए 12 खिलाड़ियों का चयन शासन द्वारा गठित समिति द्वारा किया गया है. पुरस्कार से सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों को लक्ष्मण व रानी लक्ष्मीबाई की एक कांस्य प्रतिमा प्रशस्ति पत्र एवं 3,11,000 रुपये नकद धनराशि पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी.


इनको किया जाएगा सम्मानित

रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार : ज्योति शुक्ला, हैंडबाल, नेहा कश्यप, वुशू

लक्ष्मण पुरस्कार : मोहित यादव, हैंडबाल, राहुल सिंह, हॉकी (वेटरन वर्ग), जर्नादन सिंह यादव, कुश्ती (वेटरन वर्ग)

वर्ष 2021-22

रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार : मनीषा भाटी, वुशू, तरूणा शर्मा, जूडो (वेटरन वर्ग)

लक्ष्मण पुरस्कार : मो. आरिफ, हॉकी (वेटरन वर्ग), राधेश्याम सिंह, एथलेटिक्स (वेटरन वर्ग) सुहास एल वाई, बैडमिण्टन (दिव्यांगजन वर्ग), विवेक चिकारा, तीरंदाजी (दिव्यांगजन वर्ग), दीपेन्द्र सिंह, शूटिंग (दिव्यांगजन वर्ग)

यह भी पढ़ें : बाघंबरी मठ गद्दी में स्थापित होगी मां सरस्वती, माता बागेश्वरी और कार्तिकेय स्वामी की मूर्ति

लखनऊ : गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुहास एल वाई को दिव्यांग जनों की अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने के बल पर उत्तर प्रदेश सरकार लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित करेगी. सुहास एल वाई सहित 15 अन्य खिलाड़ियों को लक्ष्मण और रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. इन खिलाड़ियों को यूपी दिवस के मौके पर 24 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अवध शिल्पग्राम में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे. उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय की ओर से देर रात यह सूची जारी कर दी गई है.

सुहास एल वाई के अलावा तीन अन्य खिलाड़ी हैं जोकि दिव्यांगजन वर्ग से इन पुरस्कार के लिए चुने गए हैं. विवेक चिकारा को तीरंदाजी के लिए और दीपेंद्र सिंह को शूटिंग के लिए चुना गया है. पिछले ओलंपिक में भी सुहास एलवाई ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने वहां पर शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया था. सुहास एलवाई लंबे समय से नोएडा के जिला अधिकारी का पदभार संभाल रहे हैं.

प्रदेश के खेल निदेशक डॉ आरपी सिंह ने बताया कि '24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को लक्ष्मण पुरस्कार एवं रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से अवध शिल्पग्राम में सम्मानित करेंगे. वर्ष 2020-21 एवं वर्ष 2021-22 के लिए लक्ष्मण पुरस्कार एवं रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार के लिए 12 खिलाड़ियों का चयन शासन द्वारा गठित समिति द्वारा किया गया है. पुरस्कार से सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों को लक्ष्मण व रानी लक्ष्मीबाई की एक कांस्य प्रतिमा प्रशस्ति पत्र एवं 3,11,000 रुपये नकद धनराशि पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी.


इनको किया जाएगा सम्मानित

रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार : ज्योति शुक्ला, हैंडबाल, नेहा कश्यप, वुशू

लक्ष्मण पुरस्कार : मोहित यादव, हैंडबाल, राहुल सिंह, हॉकी (वेटरन वर्ग), जर्नादन सिंह यादव, कुश्ती (वेटरन वर्ग)

वर्ष 2021-22

रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार : मनीषा भाटी, वुशू, तरूणा शर्मा, जूडो (वेटरन वर्ग)

लक्ष्मण पुरस्कार : मो. आरिफ, हॉकी (वेटरन वर्ग), राधेश्याम सिंह, एथलेटिक्स (वेटरन वर्ग) सुहास एल वाई, बैडमिण्टन (दिव्यांगजन वर्ग), विवेक चिकारा, तीरंदाजी (दिव्यांगजन वर्ग), दीपेन्द्र सिंह, शूटिंग (दिव्यांगजन वर्ग)

यह भी पढ़ें : बाघंबरी मठ गद्दी में स्थापित होगी मां सरस्वती, माता बागेश्वरी और कार्तिकेय स्वामी की मूर्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.