लखनऊ. गोला गोकर्ण नाथ के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत झोंकेगी. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) 31 अक्टूबर को जाएंगे, जबकि प्रदेश अध्यक्ष और अन्य बड़े नेता भी गोला गोकर्ण नाथ में जुटेंगे. मगर मजे की बात यह है कि लखीमपुर में सांसद होने के बावजूद अपनी ही संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी नहीं नजर आएंगे. लखीमपुर में किसानों की थार गाड़ी से कुचलकर हुई मौत के बाद उनके बेटे का नाम मुख्य आरोपी में है, जिसको लेकर बहुत राजनीति हो चुकी है. ऐसे में अजय मिश्र टेनी को भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर किया हुआ है. यहां से निवर्तमान विधायक अरविंद गिरि की मृत्यु के बाद उनके पुत्र अमन गिरी को भाजपा ने टिकट दिया है.
बीजेपी ने गोला उपचुनाव के लिए ताकत झोंक दी है. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी गुरूवार को लखीमपुर पहुंच रहे हैं औऱ अब वह चुनाव तक वहीं रहेंगे. मंत्री जेपी एस राठौर भी 30-31 को लखीमपुर मे प्रचार करने जाएंगे. बीजेपी अध्यक्ष और कई मंत्री गोला में प्रवास करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश और केंद्र के कई वरिष्ठ नेताओं को इस टीम में रखा है. एक उपचुनाव के लिए इतनी भारी-भरकम स्टार प्रचारकों की फौज रखे जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस उपचुनाव में भाजपा एक प्रतिशत भी रिस्क नहीं लेना चाहती. इसका असर निकट भविष्य में होने वाले निकाय चुनाव के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनावों पर भी पड़ सकता है.
उपचुनाव में स्टार प्रचारकों की लिस्ट
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री
भूपेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष
केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री
ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री
राधा मोहन सिंह
धर्मपाल सिंह
अरुण सिंह
बीएल वर्मा
साध्वी निरंजन ज्योति
कौशल किशोर
दिनेश शर्मा
स्वतंत्र देव सिंह
सुरेश खन्ना
बेबी रानी मौर्य
रेखा वर्मा
जितिन प्रसाद
गिरीश यादव
असीम अरुण
नितिन अग्रवाल
संदीप सिंह
जेपी एस राठौर
दया शंकर सिंह
बलदेव औलख
राकेश राठौर
रजनी तिवारी
सतीश तिवारी
सतीश शर्मा
सुरेश राही
दिनेश आजाद
संतोष गंगवार
राजेश वर्मा
उपेंद्र वर्मा
जयप्रकाश रावत
प्रवीण निषाद
अनूप गुप्ता
यह भी पढ़ें : डेंगू को लेकर सीएम योगी ने की बैठक, कहा, अतिरिक्त सावधानी बरते स्वास्थ्य विभाग
अमर पाल मौर्य
संतोष सिंह
शंकर सिंह लोधी
शरद अवस्थी
सुनील सिंह
यह भी पढ़ें : मायावती ने कहा, देश में अभी तक नहीं बन पाया कोई दलित पीएम, बीजेपी और कांग्रेस करती है इधर-उधर की बात