ETV Bharat / state

गरीबों की लाश पर राजनीति करने वाले हो रहे बेनकाब: CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर बांगरमऊ (उन्नाव) विधानसभा उपचुनाव के लिए आयोजित बूथ, सेक्टर और मंडल के पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक को संबोधित किया. इस दौरान हाथरस मामले को लेकर उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

Chief Minister Yogi Adityanath
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 4:45 PM IST

लखनऊ: हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि गरीबों की लाश पर राजनीति करने वाले कभी गरीबों के हितैषी नहीं हो सकते हैं. इन लोगों ने आजादी के बाद से गरीबों का कभी भला चाहा ही नहीं. इनके लिए गरीब सिर्फ वोट बैंक रहा और गरीबी उन्मूलन नारा. आज भी इनकी मानसिकता जस की तस है. लिहाजा ये लोग गरीबों की लाश पर राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे चेहरे बेनकाब हो रहे हैं. सरकार एक-एक को पहचानकर कर उनसे कानून के अनुसार बेहद सख्ती से पेश आएगी.

उत्तर प्रदेश में हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सोच बिना भेदभाव के पूरी पारदर्शिता से सबकी तरक्की, सुरक्षा और सुशासन की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई और मार्गदर्शन में लगातार हम यह कर भी रहे हैं. पिछले छह सालों में देश में और करीब साढ़े तीन वर्षों में उत्तर प्रदेश में हर क्षेत्र (बुनियादी संरचना, स्वास्थ्य, शिक्षा, कनेक्टिविटी, निवेश आदि) में अभूतपूर्व विकास हुआ है. इस आमूल-चूल बदलाव से उत्तर प्रदेश के बारे में बाकी देश का नजरिया बदला है.

हमारे लिए राजनीति सेवा, विपक्ष के लिए दुकानदारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है और राजनीति सेवा का जरिया. विपक्ष के लिए राजनीति दुकानदारी है. अपनी दुकान चलाने के लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं. सीएए के विरोध से लेकर हाल की कुछ घटनाएं इसका सबूत हैं. वह हर चीज को जाति, संप्रदाय, मजहब और क्षेत्र के चश्मे से देखते हैं. समाज को बांटकर अपना वोट बैंक बनाए रखने के लिए ये कोई भी हथकंडा अपना सकते हैं, लेकिन इनके मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे.

चंद्रशेखर आजाद और निराला को भी किया याद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्नाव की धरती का पौराणिक महत्व है. चंद्रशेखर आजाद जैसे महान क्रांतिकारी, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला जैसे महान रचनाकार की यह जन्मभूमि है. मां गंगा का सान्निध्य गौरव की बात है. ऐसे महान लोगों की धरती का होना और उनसे जुड़ना खुद में गौरव की बात है. संयोग से कुछ दिन पहले उन्नाव दौरे के दौरान आप में से कई लोगों से मेरी निजी मुलाकात भी हुई थी. कोरोना के कारण बदले हालात में खुद को बचाते हुए बूथों को केंद्र बनाकर सघन जनसंपर्क करें. आपकी जीत तय है.

बाधक ताकतों को बेनकाब करें: स्वतंत्र देव सिंह
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि विकास में बाधक ताकतों को बेनकाब करें. आप जिस विचारधारा से हैं, आप जिस नेतृत्व से प्रेरणा और मार्गदर्शन पाते हैं उसकी विपक्ष से कोई तुलना नहीं है. आपकी ताकत और एकजुटता के नाते आपकी जीत सुनिश्चत है. कार्यक्रम के शुरू में क्षेत्रीय अध्यक्ष शेषनारायण मिश्र ने स्वागत किया. कार्यक्रम में सरकार के मंत्री महेंद्र सिंह, प्रांतीय मंत्री शंकरलाल लोधी, सांसद साक्षी महराज, एमएलसी अरुण पाठक और जिलाध्यक्ष राजकिशोर रावत समेत बूथ, सेक्टर और मंडल के पदाधिकारी भी मौजूद थे.

लखनऊ: हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि गरीबों की लाश पर राजनीति करने वाले कभी गरीबों के हितैषी नहीं हो सकते हैं. इन लोगों ने आजादी के बाद से गरीबों का कभी भला चाहा ही नहीं. इनके लिए गरीब सिर्फ वोट बैंक रहा और गरीबी उन्मूलन नारा. आज भी इनकी मानसिकता जस की तस है. लिहाजा ये लोग गरीबों की लाश पर राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे चेहरे बेनकाब हो रहे हैं. सरकार एक-एक को पहचानकर कर उनसे कानून के अनुसार बेहद सख्ती से पेश आएगी.

उत्तर प्रदेश में हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सोच बिना भेदभाव के पूरी पारदर्शिता से सबकी तरक्की, सुरक्षा और सुशासन की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई और मार्गदर्शन में लगातार हम यह कर भी रहे हैं. पिछले छह सालों में देश में और करीब साढ़े तीन वर्षों में उत्तर प्रदेश में हर क्षेत्र (बुनियादी संरचना, स्वास्थ्य, शिक्षा, कनेक्टिविटी, निवेश आदि) में अभूतपूर्व विकास हुआ है. इस आमूल-चूल बदलाव से उत्तर प्रदेश के बारे में बाकी देश का नजरिया बदला है.

हमारे लिए राजनीति सेवा, विपक्ष के लिए दुकानदारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है और राजनीति सेवा का जरिया. विपक्ष के लिए राजनीति दुकानदारी है. अपनी दुकान चलाने के लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं. सीएए के विरोध से लेकर हाल की कुछ घटनाएं इसका सबूत हैं. वह हर चीज को जाति, संप्रदाय, मजहब और क्षेत्र के चश्मे से देखते हैं. समाज को बांटकर अपना वोट बैंक बनाए रखने के लिए ये कोई भी हथकंडा अपना सकते हैं, लेकिन इनके मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे.

चंद्रशेखर आजाद और निराला को भी किया याद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्नाव की धरती का पौराणिक महत्व है. चंद्रशेखर आजाद जैसे महान क्रांतिकारी, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला जैसे महान रचनाकार की यह जन्मभूमि है. मां गंगा का सान्निध्य गौरव की बात है. ऐसे महान लोगों की धरती का होना और उनसे जुड़ना खुद में गौरव की बात है. संयोग से कुछ दिन पहले उन्नाव दौरे के दौरान आप में से कई लोगों से मेरी निजी मुलाकात भी हुई थी. कोरोना के कारण बदले हालात में खुद को बचाते हुए बूथों को केंद्र बनाकर सघन जनसंपर्क करें. आपकी जीत तय है.

बाधक ताकतों को बेनकाब करें: स्वतंत्र देव सिंह
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि विकास में बाधक ताकतों को बेनकाब करें. आप जिस विचारधारा से हैं, आप जिस नेतृत्व से प्रेरणा और मार्गदर्शन पाते हैं उसकी विपक्ष से कोई तुलना नहीं है. आपकी ताकत और एकजुटता के नाते आपकी जीत सुनिश्चत है. कार्यक्रम के शुरू में क्षेत्रीय अध्यक्ष शेषनारायण मिश्र ने स्वागत किया. कार्यक्रम में सरकार के मंत्री महेंद्र सिंह, प्रांतीय मंत्री शंकरलाल लोधी, सांसद साक्षी महराज, एमएलसी अरुण पाठक और जिलाध्यक्ष राजकिशोर रावत समेत बूथ, सेक्टर और मंडल के पदाधिकारी भी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.