लखनऊ: विधानसभा की सदस्यता ग्रहण करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधान भवन पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक पद की शपथ ली. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए 18 वीं विधानसभा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई और शुभकामनाएं दी.
शपथ ग्रहण से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत करते कहा कि नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शुरू हो रहा है. विधानसभा सदस्यों के स्वागत के लिए तैयार है. प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लेंगे. मैं सभी सदस्यों का स्वागत करता हूं. सदन की मर्यादा और विकास में सभी रुचि लेकर कार्य करेंगे ऐसी अपेक्षा है.
यह भी पढ़ें: विधानसभा में पहली बार सीएम योगी और अखिलेश आमने-सामने, फिर देखिए क्या हुआ..
वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मैनपुरी की करहल सीट से समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक अखिलेश यादव ने भी सदस्यता ग्रहण की. पार्टी ने उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाया है.
विधान भवन पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि विधानसभा सदन में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाऊंगा. जनता से जुड़े हुए हर मुद्दे को उठाऊंगा. जनता ने जो जनादेश दिया है, उस पर काम करूंगा. इसके अलावा सत्ता पक्ष से डिप्टी सीएम और लखनऊ कैंट से विधायक बृजेश पाठक ने भी शपथ ग्रहण की.
इन विधायकों ने संस्कृत और उर्द में ली शपथ
विधानसभा में चल रही विधायकों की शपथ ग्रहण समारोह के अंतर्गत अलीगढ़ से भाजपा विधायक मुक्ता राजा ने संस्कृत में विधानसभा की सदस्यता ग्रहण की. वहीं सपा के आजमगढ़ की निजामाबाद से विधायक आलम बदी ने उर्दू में विधानसभा सदस्यता की शपथ ग्रहण की. इसी तरह मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक जियाउर्रहमान ने भी उर्द में शपथ ली. वहीं, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष व प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी शपथ ली.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप