लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महापौर पद की प्रत्याशी सुषमा खरकवाल और उत्तर विधानसभा क्षेत्र के पार्षदों के समर्थन में डालीगंज में आयोजित जनसभा में कहा कि मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं यह अब केवल कहावत नहीं एक सच्चाई हो चुकी है. डबल इंजन की सरकार इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है. लखनऊ की जनता की जिम्मेदारी है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई, पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब सुषमा खर्कवाल को भी चुने. उनके साथ ही लखनऊ के सभी 110 वार्डों में पार्षदों को भी जीत दिलाकर एक्स एक्स इंडियन की सरकार को और मजबूत बनाएं.
महापौर पद की प्रत्याशी सुषमा खरकवाल और उत्तर विधानसभा क्षेत्र के पार्षदों के समर्थन में सभा. इस जनसभा में महापौर पद के प्रत्याशी सुषमा खरकवाल के अलावा वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, पूर्व मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, विधायक आशुतोष टंडन, विधायक डॉ. नीरज बोरा विधान परिषद सदस्य मोहसिन रजा और बुक्कल नवाब भी मौजूद रहे. जनसभा में पार्षद प्रत्याशी लाला लाजपतराय गॉड श्रीराघव राम तिवारी, मलाही टोला वार्ड 1 से चंद्र बहादुर सिंह, पृथ्वी, अरविंद मिश्रा, अनुराग मिश्रा अन्नू के अलावा बड़ी संख्या में स्थानी नागरिक मौजूद रहे.
महापौर पद की प्रत्याशी सुषमा खरकवाल और उत्तर विधानसभा क्षेत्र के पार्षदों के समर्थन में सभा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ पौराणिक और ऐतिहासिक नगर है. लखनऊ को सौभाग्य प्राप्त है. देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई लखनऊ से ही सांसद थे. अटलजी के इस विरासत को पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन ने संभाला था. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अब लखनऊ के विकास के लिए प्रयास कर रहे हैं. उस लखनऊ को एक नई स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जा रहा है. लखनऊ के हर नागरिक का दायित्व है कि लखनऊ का विकास हो. मैं इसके लिए आप सबका अभिनंदन करता हूं.योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत के बारे में आज दुनिया की धारणा बदली है. भारत ने आज दुनिया के सामने अपनी एक नई पहचान बनाई है. दुनिया आज आशा भरी निगाहों से भारत की ओर देख रही है. कहीं भी कोई क्राइसिस पैदा होती है तो भारत मदद करता है. सूडान में भारतीय फंसे हुए थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन कावेरी चलाकर भारत के नागरिकों को सुरक्षित देश बुलाया. प्रदेश में माफिया व्यापारियों से वसूली करते थे. विकास के काम चौपाट थे.उन्होंने कहा कि दिनेश शर्मा ने महापौर के तौर पर काम किया था जब सरकार बनी तो उन्होंने उप मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री का भी काम किया था. देश के बोर्ड अभी सोच ही रहे हैं और उत्तर प्रदेश का रिजल्ट भी निकल गया है. यही आज उत्तर प्रदेश की स्थिति है. 54 लाख गरीबों को एक-एक आवास उपलब्ध कराएं. दो करोड़ घरों को एक-एक शौचालय उपलब्ध कराएं. कोई ऐसा निवेशक नहीं जो आज उत्तर प्रदेश में निवेश करने का इच्छुक ना हो.उत्तर प्रदेश में आज सेफ सिटी बन रही हैं. 2017 से पहले जो सहयोग केंद्र सरकार करती थी राज्य सरकार उसे लागू नहीं कर पाती थी. आज उत्तर प्रदेश में व्यापारी रंगदारी नहीं देता. 2017 से पहले पार्टी विशेष के लोग तमंचा दिखाकर व्यापारियों से रंगदारी वसूलते थे. आज कहावत नहीं हकीकत है कि मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं. डबल इंजन के साथ ट्रिपल इंजन का योगदान लखनऊ को मुस्कान की ओर ले जा रहा है. भाजपा ने अपनी परंपरागत कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाकर आपके बीच उतारा है. उन्होंने लंबे समय तक पार्टी की सेवा की है.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी बोले, गुंडा टैक्स वसूलने वाले गुंडे प्रदेश छोड़कर चले गए या फिर जेलों में कैद